17 जनवरी 2018

रामनिवास नचार खेड़ा जीवनी Ramu Kavi Kissan Biography Ramniwas Biography

Ramniwas Nachar Khera Jind Haryana Biography
Ramu Kavi Kisan Biography
 
रामू कवि किसान नचार खेड़ा जीवनी

जीवन वृत्त - रामनिवास, नचार खेड़ा, जींद हरियाणा हिंदुस्तान ने अपनी तीसरी क्लास तक की पढ़ाई अपने घर और गांव नचार खेड़ा की चौपाल में ही पूरी की. 
चौथी क्लास पड़ोस के गांव काकड़ोद से की. इसके बाद परिवार उचाना शहर चला गया तो वहां के एक प्राइवेट स्कूल न्यू टैगोर हाई स्कूल से पांचवीं से आठवीं तक की पढाई की. इसके बाद फिर गांव आकर नोवीं से बाहरवी कक्षा तक सूरज भान मेमोरियल स्कूल काकड़ोद से पूरी की. बारहवीं में भिवानी बोर्ड के 0.01 फीसदी छात्रों में अपना स्थान बनाया और ग्रामीण मेरिट प्राप्त की. नोवीं क्लास में थे तभी से लिखना और खेत में बैलों से जुताई करना शुरू कर दिया था. 
नरमा में त्रिफाला से निराई गुड़ाई करते हुए 2019


खेत मे खाद लेकर जाते समय 2022

खेत से आते हुए 2023


घर पर बुग्गी पर डेग के पेड़ के पास 2020

अपना अधिकतर समय खेतों और किताबों में ही बिताना पसंद करते थे. कुछ समय गांव के स्कूल में वॉलीबॉल खेलने के लिए भी निकाल लिया करते थे.
2008 तक स्नातक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से हिंदी, इंग्लिश, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन विषयों से पूरी की और साथ में कंप्यूटर सिखा और उसी सॉफ्ट टेक कंप्यूटर सेंटर उचाना में 1 साल तक कंप्यूटर सिखाया भी, कंप्यूटर ट्यूटर के रूप में। विदेश जाने के लिए सन 2009 में IELTS पेपर भी क्लियर किया पर दुर्भाग्यवश जा ना सके. एम् ए हिंदी महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से व एम ए इंग्लिश पूरी की. इस दौरान बीच में ही तीन कंप्यूटर कोर्स कर लिए ICT NCVT से, BCC, CCC NIELIT Kurukshetra से और स्टेनो हिंदी आईटीआई डिप्लोमा GITI नरवाना से भी प्राप्त कर लिया.
वर्ष 2010 में एक महीने के लिए HUDDA हिसार में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्य किया।
गांव में रिलायंस डेरी फूड्स लिमिटेड के अन्तर्गत दूध डेरी की 5 सितम्बर 2011 से शुरूआत की बीच में लक्ष्य व गोपाल डैरी को भी दूध आपूर्ति की व आजकल वीटा महिला दूध डैरी जारी है।
2011 की जनगणना में सरकारी स्कूल के अध्यपकों के साथ मिलकर योगदान दिया और कंप्यूटर में डाटा एंट्री की. उसके बाद हरियाली किसान बाजार उचाना में CO कमर्शियल ऑफिसर पोस्ट पर काम किया. फिर महादेव इन्टरनेट एंड फोटो स्टेट उचाना 1 दिसंबर 2012 में शुरू की जोकि आज भी सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं. हरियाणा रोडवेज में मार्च 2016 में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 35 दिनों का प्रशिक्षण पूरा किया. महादेव ग्रामीण आर ओ प्लांट काकड़ोद का 6 महीने संचालन किया. पिछले लगभग 17 साल से अब तक कंप्यूटर से जुड़े रहे हैं. वर्ष 2019 में कोरोना काल में नरवाना में पार्ट टाइम सीएससी सेंटर Atal Seva Kendra शुरू किया और संघर्ष इटरप्राइजेज नाम से फॉर्म रजिस्टर्ड करवा ली, जो अपने सेंटर पर कंप्यूटर सीखकर कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्रदान करती है। 
18 सितम्बर 2016 से अपने भारत के उत्तर पूर्वी भाग अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा के भ्रमण पर हैं. साथ में अपनी यात्रा के बारे में यात्रा वृतांत में लिखते रहते हैं. 
एक सितंबर 2017 से Govt ITI Women Dumerkha Jind Haryana India में‌ DEO Post पर कार्य किया और अक्टूबर 2022 
में रिजाइन करके गांव में सरपंची का इलेक्शन लड़ा और हार गए। उसके बाद 7 मार्च 2023 से अक्टूबर 2023 तक पंचायती राज विभाग में MTOP Multi Tasking Office Personal पद पर कार्य किया। फिर 1 महीने के लिए मार्केट कमेटी उचाना में HKRN के तहत कार्य किया। अब 21 नवंबर 2024 से जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सरसा (DAO), आयुष विभाग हरियाणा, सिरसा कार्यालय में नेशनल आयुष मिशन (NAM) के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद पर कार्यरत हैं। साथ में 1 मई 2021 से गांव दुर्जनपुर में ऑनलाइन वर्क कंप्यूटर इंटरनेट नाम से पार्ट टाइम व ऑनलाइन कंप्यूटर सेवाएं दे रहे हैं।
वैवाहिक जीवन _ मधु के साथ 2022 में डेरा सच्चा सौदा सिरसा में सादे ढंग से शादी हुई। मधु ने 05 अप्रैल 2023 को बेटी प्रिशा देवी को जन्म दिया जो अपने बाबू की लाडली है।
प्रिशा देवी व मौसी गौरा के साथ 2025 मेट्रो ट्रेन में

दूसरी छोरी हर्षिता देवी हुई 14 जनवरी 2025 को।
हर्षिता देवी के साथ रामू कवि किसान 2025



रचनायें यानि साहित्यिक कृत्तियां निम्नलिखित हैं -

सांग - सरदार उधम सिंह, गोरक्षक हरफूल (जीवनी)

कविता संग्रह - कविता रूपी सरिता, ज्ञान गंग-रागनी संग, मेरी कविताएं, किसान का सच्चा साथी, चुटकियां

ग़ज़ल दोहे - ग़ज़ल हरियाणवी में, हरयाणवी दोहे मुझे मोहे

लघु कथा संग्रह - ज्ञान जथा लघु कथा, योग भला अक क्षेम

कहानी संग्रह - झंझट ज़िन्दगी के, खुंखार, किस्से सुने सुनाए

बाल साहित्य - छोटे बच्चे बहुत ही अच्छे, रूबी का रौब

एकांकी संग्रह - सांझापन, खंडहर

नाटक - काला मिस्त्री, सुमिता, सच्ची घटनाएं, नाटक नाटिकाएं

यात्रा वृतांत - मेरी यात्रायें अत्र तत्र

गद्य-पद्य - कभी मत भूलो, गौ माता सबकी माता, अभूतपूर्व ( बड़े महा चरित्र ), महान चरित्रों से सीख (संक्षिप्त जीवनी)

जीवनी या डायरी - मेरा अनभुव मेरी सच्चाई

हरियाणा पर आधारित एक पुस्तक जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं वह सभी वर्ग के पाठकों के लिए ज्ञानवर्धक है - म्हारा हरियाणा देखो सारा सिमाणा (हरियाणवी में) सारा हरियाणा यहां समाणा (हिंदी में) The whole of Haryana is here, everything of Haryana is here (अंग्रेजी में)

अंग्रेजी में - Undesired Interesting Task, Great Characters, Something 4 Children, My travelings here & there.
...,,..........,..............,.....................,.........
Ramniwas Nachar Khera Jind Haryana Hindustan Biography
रामू कवि किसान नचार खेड़ा जींद की बायोग्राफी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan