Daily current affair history facts
उन्होने ''आशा ओ आश्वासन'' नामक स्कूल की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया और प्रकाश राव 1978 से लगभग 200 बार रक्तदान भी कर चुके हैं
हाल ही में भारत की सबसे तेज गति वाली ट्रेन, ट्रेन 18 का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है
वंदे भारत एक्सप्रैस
शताब्दी से तेज गति से चलने वाली भारत की ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 40 से 50% अधिक होगा और यह सबसे पहले दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी और 8 घंटे में 755 किलोमीटर का सफर तय करेगी
यह सिर्फ प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी
नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया अपॉर्चुनिटी रोवर ने हाल ही में कितने वर्ष पूरे किए हैं
15 वर्ष
मंगल ग्रह पर भेजे गए अपॉर्चुनिटी रोवर यान ने 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं पहले यह सिर्फ 90 दिन के लिए भेजा गया था 2004 में भेजे गए रोवर ने जून 2018 में आखिरी बार संदेश भेजा था
28 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य
वर्ल्ड होलोकॉस्ट डे या विश्व कत्लेआम दिवस कब मनाया जाता है
27 जनवरी को
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हुए कत्लेआम और अन्य लड़ाईयों में मारे जाने वाले, कत्लेआम हुए लोगों की याद में होलोकॉस्ट डे मनाया जाता है
कौन से चाय विक्रेता पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुने गए है
प्रकाश राव
प्रकाश राव ऐसे चाय विक्रेता है जो भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री श्री के लिए चुने गए हैं क्योंकि उन्होंने चाय बेचकर जो कमाई की थी उसमें से अपना आधा हिस्सा कटक की गंदी बस्तियों में बच्चों की शिक्षा और खाने के लिए दान कर दिया उन्होने ''आशा ओ आश्वासन'' नामक स्कूल की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया और प्रकाश राव 1978 से लगभग 200 बार रक्तदान भी कर चुके हैं
हाल ही में भारत की सबसे तेज गति वाली ट्रेन, ट्रेन 18 का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है
वंदे भारत एक्सप्रैस
शताब्दी से तेज गति से चलने वाली भारत की ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 40 से 50% अधिक होगा और यह सबसे पहले दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी और 8 घंटे में 755 किलोमीटर का सफर तय करेगी
यह सिर्फ प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी
नासा द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया अपॉर्चुनिटी रोवर ने हाल ही में कितने वर्ष पूरे किए हैं
15 वर्ष
मंगल ग्रह पर भेजे गए अपॉर्चुनिटी रोवर यान ने 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं पहले यह सिर्फ 90 दिन के लिए भेजा गया था 2004 में भेजे गए रोवर ने जून 2018 में आखिरी बार संदेश भेजा था
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in