Saturday 2 February 2019

Daily current affair history facts 03 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts
03 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य


हाल ही में किसे सीबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया है
 ऋषि कुमार शुक्ला 
जोकि मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं रह चुके हैं 
उन्हें 2 वर्ष के लिए आलोक वर्मा के स्थापना पर सीबीआई के निदेशक नियुक्त किया गया है
सीबीआई पूरा नाम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना 1941 में विशेष पुलिस संस्था के रूप में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है


हाल ही में गुलमर्ग स्थित एक 100 साल पुराने चर्च में लगभग 30 साल बाद कोई शादी हुई है यह किस राज्य में है
केरल     हिमाचल प्रदेश     Mizoram      जम्मू कश्मीर 
ऑस्ट्रेलिया के 1 जोड़े ने हाल ही में गुलमर्ग स्थित 100 साल पुराने चर्च में शादी की है और इस दौरान सभी विदेशी पर्यटक भी कश्मीरी वेशभूषा में लिखें

हाल ही में गुजरात के बाद किस राज्य ने आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण को मंजूरी प्रदान की है 
MP       बिहार     हरियाणा      राजस्थान
 गुजरात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण प्रदान करने वाला पहला राज्य है और
असम उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश झारखंड  उत्तर प्रदेश में भी EWS आरक्षण को मंजूरी मिल चुकी है
 यह आरक्षण उन परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय ₹800000 से कम है और 5 एकड़ से कम भूमि है और इसके लिए सरकार को संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन करना होगा

 भारत की कौन सी खिलाड़ी 200 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी है मिताली राज और मिताली के नाम सर्वाधिक 6622 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है जिसमें 7 शतक शामिल है भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 263 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं जिनमें से मिताली राज ने 200 मैचों में भाग लिया है और मिताली राज 10 टेस्ट मैच तथा 85 T20 मैच भी खेल चुकी है
 मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में हुआ था
 एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार सात अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं तथा 
महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक भी इनके नाम है
 यह भारत के विश्व कप के फाइनल में दो बार कप्तानी करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2005 और 2017 में कप्तानी की 
मिताली राज को वर्ष 2003 में अर्जुन पुरस्कार 
2015 में पद्मश्री 2017 में यूथ स्पोर्ट्स ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है



Asian football cup 2019 का खिताब किसने जीता है 
कतर ने     जापान ने        फ्रांस ने        कोरिया ने 
यह कतर का पहला एएफसी एशियन कप खिताब है जिसका फाइनल आबू धाबी में खेला गया 
कतर ने जापान को हराया है एएफसी एशियन कप फुटबॉल की एशियाई प्रतियोगिता है जिसका आयोजन एशियाई फुटबॉल महासंघ द्वारा किया जाता है और यह 2019 में इसका 17 संस्करण था
 इन का आयोजन 5 जनवरी से 1 फरवरी 2019 के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में किया गया 24 टीमों ने हिस्सा लिया 
एशियाई फुटबॉल महासंघ की स्थापना 8 मई 1954 की गई थी इसका मुख्यालय मलेशिया कुआलालंपुर में है और इसके 47 सदस्य देश हैं


Aero India 2019 एरो इंडिया 2019 के 12वें संस्करण का आयोजन कर्नाटक के किस शहर में किया जाएगा 
बंगलुरु 
20 से 24 फरवरी 2019 को एयरो इंडिया 2019 का आयोजन किया जाएगा
एरो इंडिया प्रदर्शनी/ शो का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है और 1996 से अब तक इसके 11 संस्कारों का सफल आयोजन किया जा चुका है 
एयरो इंडिया 2019 की टैगलाइन है
" the Runway to a billion opportunities "
"एक अरब अवसरों का रनवे"



किन किन बैंकों पर लगाए गए पीसीए फ्रेमवर्क के प्रतिबंधों को हटाया गया है 
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के ऊपर त्वरित सुधार के लिए फ्रेमवर्क के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया

PCA prompt corrective action त्वरित सुधार क्रिया


 अमेरिका की शीत युद्ध काल की मिसाइल संधि से अलग हो जाने के बाद और किस देश ने इससे अलग होने की घोषणा की है 
फ्रांस     रूस       ब्रिटेन      जापान
रूस 6 माह के अंदर मिसाइल संधि से अलग हो जाएगा यह घोषणा और उसके  राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने की




No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...