Daily current affair history facts
विश्व स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में भारत का स्थान कौन सा है
11वां
और भारत में इसके अनुमानित भंडार 607 टन है देशों के हिसाब से भारत का स्थान 10वां है क्योंकि इसमें अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को भी शामिल किया गया है जोकि 2814 टन भंडार के साथ तीसरे स्थान पर है और
पहले स्थान पर अमेरिका है 8133 टन,
दूसरे स्थान पर जर्मनी 3370 है
तीसरे स्थान पर IMF,
4. इटली 2451.80
5. फ्रांस
6. रूस
7. चीन
8. स्वीटजरलैंड
9. जापान
10 नीदरलैंड
11. भारत
हाल ही में तमिलनाडु की किस हल्दी को भौगोलिक टाइम मिला है
इरोड हल्दी
Or अपरदित हल्दी
38वीं G B Boxing प्रतियोगिता में भारत ने कितने स्वर्ण पदक प्राप्त किए
भारत ने एक स्वर्ण पदक 4 रजत और 3 कांस्य पदक प्राप्त कीभारत के कविंद्र सिंह बिष्ट ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के ही मोहम्मद हसमुद्दीन को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया मोहम्मद हसमूउद्दीन ने रजत पदक जीता
हाल ही में आयोजित 38वीं जीबी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कहां पर किया गया
फिनलैंड के हेलसिंकी में
हाल ही में वस्त्र दान अभियान के तहत किस ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया
उदयपुर के राज घराने के लक्ष्यराज सिंह ने
यह महाराणा प्रताप के वंशज हैं और उन्होंने गरीब लोगों केवलारी के लिए वस्त्र वितरित करने के लिए अभियान चलाया था जिसमें स्कूली विद्यालयों एनजीओ आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था
13 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
हाल ही में फेसबुक में नए उद्यमियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है
91springboard
फेसबुक की स्थापना 4 फरवरी 2004 में की गई थी और इसका मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया के मेनेला पार्क में स्थित है11वां
और भारत में इसके अनुमानित भंडार 607 टन है देशों के हिसाब से भारत का स्थान 10वां है क्योंकि इसमें अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष को भी शामिल किया गया है जोकि 2814 टन भंडार के साथ तीसरे स्थान पर है और
पहले स्थान पर अमेरिका है 8133 टन,
दूसरे स्थान पर जर्मनी 3370 है
तीसरे स्थान पर IMF,
4. इटली 2451.80
5. फ्रांस
6. रूस
7. चीन
8. स्वीटजरलैंड
9. जापान
10 नीदरलैंड
11. भारत
हाल ही में तमिलनाडु की किस हल्दी को भौगोलिक टाइम मिला है
इरोड हल्दी
Or अपरदित हल्दी
38वीं G B Boxing प्रतियोगिता में भारत ने कितने स्वर्ण पदक प्राप्त किए
भारत ने एक स्वर्ण पदक 4 रजत और 3 कांस्य पदक प्राप्त कीभारत के कविंद्र सिंह बिष्ट ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के ही मोहम्मद हसमुद्दीन को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया मोहम्मद हसमूउद्दीन ने रजत पदक जीता
हाल ही में आयोजित 38वीं जीबी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कहां पर किया गया
फिनलैंड के हेलसिंकी में
हाल ही में वस्त्र दान अभियान के तहत किस ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया
उदयपुर के राज घराने के लक्ष्यराज सिंह ने
यह महाराणा प्रताप के वंशज हैं और उन्होंने गरीब लोगों केवलारी के लिए वस्त्र वितरित करने के लिए अभियान चलाया था जिसमें स्कूली विद्यालयों एनजीओ आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in