31 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
गोवा राज्य दिवस कब मनाया गया है
30 मई को
गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है
19 दिसंबर को
30 मई 1987 को गोवा भारतीय संघ में शामिल हुआ था इसीलिए गोवा राज्य दिवस मनाया जाता है और 19 दिसंबर 1961 को गोवा पुर्तगाल से अलग हुआ था इसलिए गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है
30 मई 2019 को दूसरी बार भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री है
14 वें नंबर केव्यक्ति वाइज यह 14वें नंबर के प्रधानमंत्री हैं और कार्यकाल वाइज 17वीं लोकसभा है इसलिए 17वें नंबर के प्रधानमंत्री हैं
हाल ही में भारत के केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कौन सा गीत लॉन्च किया है
हवा आने दे
हाल ही में किस कंपनी ने टोल टैक्स से संबंधित फास्ट टैग की बिक्री ऑनलाइन शुरू की है
अमेज़न
इससे पहले सिर्फ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन की बिक्री करता था
हाल ही में किस भारतीय शूटर ने टोक्यो समर ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है
मनु साहनीहाल ही में भारत के किस शहर में पहली बार ट्री एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है
चेन्नई में
यह पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पेड़ पौधों से संबंधित ट्री एंबुलेंस सेवा है जिसमें उनके लिए दवाई कीटनाशक रखे जाएंगे और साथ में उनके रखरखाव व एक स्थान से दूसरे स्थान पर पर रिप्लांटेशन का काम भी किया जाएगा
मोहम्मुदू बुहारी कौन है?
नाइजीरिया के राष्ट्रपति
यह दूसरी बार नाइजीरिया के राष्ट्रपति चुने गए हैं
Papua New Guinea के नए प्रधानमंत्री कौन चुने गए हैं
जेम्स मारपे
Papua New Guinea के नए प्रधानमंत्री कौन चुने गए हैं
जेम्स मारपे
हाल ही में किसने पुस्तक से संबंधित नाइट डॉट्स पुरस्कार जीता है
एनी जैदी ने
एनी जैदी ने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan