Sunday 7 February 2021

SSC में GD Constable के पदों पर निकली भर्ती, 10th पास को मौका SSC GD Vacancy

*SSC में आई GD (Constable) की बड़ी भर्ती* 


👉🏻 *पद* - 39481

👉🏻 *उम्र* - 18 से 23 साल

जन्म 02-01-2002 से 01-01-2007 के बीच 

( OBC + 3 /SC + 5 )

👉🏻 *शिक्षा* - 10वीं पास Only

👉🏻 *फीस* - SC/Female - 100₹ 

General - 200

( *सिर्फ एडवांस )

👉🏻 *अंतिम तिथि* :- 14 अक्टूबर

👉🏻 *सिलेक्शन* - Exam + फिजिकल

👉🏻 *CBT एग्जाम* - Jan/Feb, 2025

👉🏻 *फिजिकल*

* *रेस* - पुरुष 5km 

* -24 मिंट में , महिला 1600 मीटर 8.30 मिंट में

* *कद* - पुरुष 170cm व महिला 157 cm

SSC में GD Constable के पदों पर निकली भर्ती, 10th पास को मौका SSC GD Vacancy 








SBI SO भर्ती

*भारतीय स्टेट बैंक, (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।*


*जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (किसी भी विषय) और एमबीए (वित्त) / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / एमएमएस (वित्त) / सीए / सीएफए / आईसीडब्ल्यूए पास होना चाहिए।*


CAPF में सब इंस्पेक्टर के 1776 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा*


*दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड रिजर्व फोर्स (CAPF) में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।*


*एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :*


भर्ती होने के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए।


*शारीरिक योग्यता :*


दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में एसआई पद पर भर्ती होने के लिए फिजिकल टेस्ट होगा।

इसके दो हिस्से हैं- शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा।


*शारीरिक मापदंड :*


पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 170 सेमी और सीना 80-85 सेमी होना चाहिए। हालांकि एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी और सीना 77-82 होना चाहिए।

महिला उम्मीदवारों की लंबाई 157 सेमी और एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 154 सेमी होना चाहिए।


https://whatsapp.com/channel/0029Va5qb459RZAPX6RoGe2e

*शारीरिक दक्षता :*


पुरुष उम्मीदवारों को 6.5 मिनट में 1.6 किलो मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा 3.65 मीटर की लॉन्ग जंप, 1.2 मीटर की हाई जंप और 4.5 मीटर शॉटपुट थ्रो करना होगा। इसमें गोले का वजन 16 Lbs होता है।

महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा। इसी तरह 2.7 मीटर लॉन्ग जंप, 0.9 मीटर हाई जंप करना होगा।


*आयु सीमा :*


इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 20 से 25 साल है।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट दी जाएगी।


*सैलरी :*


35,400 - 1,12,400 रुपए प्रतिमाह।


*सिलेक्शन प्रोसेस :*


पेपर-1 (ऑब्जेक्टिव टाइप)

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)/शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

पेपर-2 (डिस्क्रिप्टिव)

मेडिकल एग्जामिनेशन


*फीस :*


जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए

एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला : नि:शुल्क


*जरूरी डॉक्यूमेंट्स :*


आधार कार्ड

पैन कार्ड

मूल निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

पुलिस वेरिफिकेशन

हेल्थ चेकअप रिपोर्ट

शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

दो रंगीन फोटो


*ऐसे करें आवेदन : *


ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर सब इंस्पेक्टर विकल्प पर क्लिक करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस का भुगतान करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।

आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।




एसएससी GD Constable ऑनलाइन फॉर्म आनलाईन Start

Total Post 26 हजार 146 पोस्ट फॉर्म ऑनलाइन

स्टाफ सिलेक्शन कॉमिशन SSC Constable GD

BSF,CRPF,CISF,SSF,ITBP,AR,SSB

SSC GD सिपाही फॉर्म ऑनलाइन 

पढ़ाई- 10वीं पास

उम्र-18 से 23 साल

उम्र की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार

मतलब 01 जनवरी 2024 को कैंडिडेट कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 23 साल का हो।

उम्र में छूट- OBC 3 साल की छूट ओर SC 5 साल की छूट

अंतिम तिथि-31 दिसंबर 2023














SSC mts havaldar 

 योग्यता 10 वीं पास

 उम्र 18-28 साल

 अंतिम तिथि 21 July 2023

 एडमिट कार्ड September 2023

 SSC MTS परीक्षा तिथि (पेपर I)  oct 2023

 पेपर I रिजल्ट nov 2023

 एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि (पेपर II)  dec 2023

https://ssc.nic.in





SSC MTS Online Form Apply Admit Card Results Exam Date

Qualification 10th Pass

Age 18-28 Years

Last date 21 July 2023


Admit Card sept 2023


SSC MTS Exam Date (Paper I) sept 2023


 Paper I Result nov 2023


SSC MTS Exam Date (Paper II)  dec 2023














SSC CHSL LDC, DEO,  PA Recruitment 2022 - ऑनलाइन फॉर्म शुरू शुरू हो चुके है ं

SSC CHSL लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), पर्सनल असिस्टेंट (PA), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) अन्य पदों पर भर्तियां

Age Limit : 18-27 year

न्यूनतम योग्यता : 12 वीं पास

अंतिम तिथि : 07/03/2022


https://ssc.nic.in/

SSC CHSL LDC clerk ka form online apply karne ke liye upar diye link pr Karen Karen

एसएससी का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें






एसएससी जीडी कांस्टेबल के फॉर्म का स्टेटस चेक करें जल्द ही रोल नंबर जारी कर दिए जाएंगे एग्जाम नवंबर दिसंबर 2021 में होंगे


SSC GD NR, NWR Check Application Status


Candidates SSC GD कांस्टेबल का Application Status चेक कर सकते हैं


चंडीगढ़ पटियाला लुधियाना जालंधर का जिसने भी सेंटर भरा है NWR Zone Application Status


https://www.sscnwr.org/const_gd_capfs_nia_ssf_assam_rifle_2021_0844.php


दिल्ली जयपुर नोएडा का सेंटर भरा है NR Zone Application Status 


https://sscnr.nic.in/newlook/Status_GDConstable_AssamRifles_Exam_2021/Instructions.aspx



SSC सभी जोन का स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://ssc.nic.in/Portal/AdmitCard






SSC MTS 2021 (10000 Post) NWR Region Haryana, Punjab, Chandigarh, J&K, HP Tier-I Admit Card

डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक चंडीगढ़ पटियाला लुधियाना सेंटर north west region

http://www.sscnwr.org/mts_2020_1221.php


SSC north region उत्तरी क्षेत्र दिल्ली जयपुर एनसीआर सेंटर एसएससी एमटीएस रोल नंबर लिंक

https://sscnr.nic.in/newlook/Admitcard_MTS_PAPER_I_2020/Instructions.aspx


अन्य सभी जोन के एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड

https://www.formnotice.com/ssc-mts-2021/

SSC MTS 2021 Tier-I

Exam Date SSC MTS

कुल पद : 10000

Exam Held Date : 05-10-2021 to 20-10-2021




SSC Constable Online Form Apply Online CRPF CISF BSF ITBP Constable CBT Exam Date Declared 16 nov to 15 Dec 2021

SSC GD Constable CBT Exam Date Declared SSC Constable पेपर डेट SSC Constable Online Form Online CBT 16 November 2021 to 15 Dec 2021



एसएससी कांस्टेबल जीडी सिलेबस

 कुल 100 प्रश्न कुल 100 अंकों के होंगे और समय 2 घंटे अर्थात 120 मिनट का दिया जाएगा

 एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा पेपर टेस्ट कंप्यूटर पर होगा

 एसएससी परीक्षा पाठ्यक्रम के लिए विषय

 सामान्य हिंदी और अंग्रेजी 25 अंक

 जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 25 अंक

 प्रारंभिक गणित 25 अंक

 सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 25 अंक

Ssc constable gd syllabus

total 100 questions will be total 100 marks and time will be given 2 hours means 120 minutes

SSC Constable GD Exam Paper test will be on computer

Topic for SSC Examination Syllabus

General Hindi & English 25 Marks

General Intelligence & Reasoning 25 Marks

Elementary Mathematics 25 Marks

General Knowledge & General Awareness 25 Marks











Qualification 10th Pass

Age 18-23 Years As on 01/08/2021

Born 02/08/1998 to 01/08/2003

Last date 31 August 2021

Admit Card October 2021



SSC Constable Exam Date (Paper I) 

December 2021

 Paper I Result 2021


SSC Constable Exam Date 2021

ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए एसएससी कांस्टेबल जीडी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.formnotice.com/ssc-constable-gd-2021/



Last updated 02.06.2021

बहुत जल्द एसएससी कांस्टेबल के फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई होने शुरू होने वाले हैंं जिसमें जीडी कांस्टेबल के लगभग 40,000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है।


कर्मचारी चयन आयोग ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि एसएससी कांस्टेबल जीडी के फॉर्म बारे 10 जून से 17 जून के बीच नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है इसलिए उम्मीदवार समय-समय पर वेबसाइट को चेक करते रहे और ताजा अपडेट के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से जुड़े रहे।


7 मई 2021 को एसएससी ने नोटिफिकेशन डालकर इस भर्ती को आगे स्थगित कर दिया था और साथ ही जो परीक्षाएं एसएससी सीएचएसएल और सीजीएल की होनी थी उनको भी रद्द कर दिया था इसलिए अब अगले महीने जून 2021 में एसएससी कांस्टेबल भर्ती बारे नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।

 यह भर्ती दसवीं पास पर होगी और आयु सीमा 18 से 23 वर्ष और इसकी लिखित परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर होगी जो कि अगस्त 2021 में निश्चित हुई है जिसमें सीआरपीएफ बीएसएफ सीआईएसएफ आइटीबीपी में कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।

SSC Constable Online Form Apply soon start CRPF CISF BSF ITBP Constable

Qualification 10th Pass

Age 18-23 Years

Last date soon start in June

Admit Card August 2021

SSC Constable Exam Date (Paper I) August to 25 August 2021

 Paper I Result  2021

SSC Constable Exam Date 2021


For more information click on below link

ऑनलाइन किसी भी फार्म या भर्ती की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें






 SSC MTS Online Form Apply Admit Card Results Exam Date

Qualification 10th Pass

Age 18-27 Years

Last date 21 March 2021

Admit Card June 2021

SSC MTS Exam Date (Paper I) 1 July to 20 July 2021

 Paper I Result August 2021

SSC MTS Exam Date (Paper II) 21 November 2021



एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म एडमिट कार्ड परिणाम परीक्षा तिथि आनलाईन


 योग्यता 10 वीं पास

 उम्र 18-27 साल


 अंतिम तिथि 21 मार्च 2021

 एडमिट कार्ड जून 2021


 SSC MTS परीक्षा तिथि (पेपर I) 1 जुलाई से 20 जुलाई 2021

 पेपर I रिजल्ट अगस्त 2021


 एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि (पेपर II) 21 नवंबर 2021

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...