Friday 8 April 2022

फेसबुक यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाले गए कुछ कमेंट Fb YouTube Comments media ray by Ramu Kavi Kisan Nachar Khera

फेसबुक यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाले गए कुछ कमेंट रामू कवि किसान नचार खेड़ा द्वारा


25 अप्रैल 2022 स्वादु स्टाफ के एक पर्यावरण विषय पर प्रेरणादायक वीडियो नई बहू का एसी पर कमेंट

बहुत ही बढ़िया मनोरंजक और पर्यावरण के विषय पर एक प्रेरणादायक कहानी जो कि आज के आधुनिक युग में आधुनिकता के चकाचौंध दिखावे की दुनिया में आंख बंद कर फायदा नुकसान नहीं देखते बल्कि एक-दूसरे को देखकर होड़ में लगे रहते हैं

पेड़ लगाने के लिए बहुत ही बढ़िया संदेश दिया

और सबसे अच्छी बात यह लगी कि 

यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष भी 

सिर्फ गर्मी में एक पेड़ लगाए

तो यह संसार हरा भरा हो जाए


17 अप्रैल 2022 खास हरियाणा द्वारा कुलबीर दनोदा kd के लिए गए एक इंटरव्यू पर कमेंट fb पर

https://fb.watch/cISMnO7b8W/

भाई कुलबीर दनौदा शुरू से ही जमीन से जुड़े हुए कलाकार हैं, जो हमेशा से रियलिटी को पर्दे पर दिखाते रहे हैं और आज भी मिट्टी से जुड़े हैं

तो ऐसे ही कलाकारों की और नेताओं की भी जरूरत है जो आम जनता आम लोगों की जरूरतों को समझें और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करें

 जैसे कि रिमन ने भी शिक्षा और स्वास्थ्य की बात की तो 

इन मुद्दों पर पिछली सरकारों ने कोई खास काम नहीं किया है और कितनी भी ऊंची शिक्षा प्राप्त करते हुए भी आदमी बेरोजगार ही रहता है 

और आम आदमी की तो सारी कमाई शिक्षा और स्वास्थ्य पर ही खर्च हो जाती है 

तो वह अपनी जिंदगी को जी नहीं पाता सिर्फ दिन काटने वाली बात होती है 

तो ऐसी शिक्षा पद्धति आए कि प्रत्येक इंसान का जीवन यापन अच्छा हो,

 युवा आए आगे एक नया परिवर्तन हो अच्छी व्यवस्था हो और ये दोनों आगे राजनीति में आगे बढ़ते रहैं शुभकामनाएं और हम पूर्ण समर्थन करते हैं

जैसा कि उन्होंने बताया कि नेताओं का आज पहले ही नाम खराब है तो इस राजनीति को भी ऐसे ही खराब किया हुआ है राजनीति कोई बुरी चीज नहीं है राजनीति में रहकर आप बहुत अच्छे काम कर सकते हैं अच्छा परिवर्तन ला सकते हैं 

पूर्व मुख्यमंत्री व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जी ने भी कहा था लोकराज लोकलाज से चलता है, और उन्होंने चलाया भी और आम लोगों को नेता बनाया भी इसी तरह उम्मीद करते हैं अच्छे सच्चे नेता उभर कर सामने आएंगे और देश की तस्वीर बदलेगी





A2Z Haryana 8 April 2022 Suresh Pradhan ki video p comment

सुरेश जी ने बहुत ही तर्कशील और जायज बातें कहीं हैं जो बिना किसी शर्तों के प्रशासन को मान लेनी चाहिए और जल्द से जल्द इन पर कार्यवाही हो जानी चाहिए थी

परंतु यह जनता द्वारा जनता के लिए बनाई गई सरकार पता नहीं किसके लिए काम कर रही है क्योंकि जनता खुद इन से परेशान है

और यह सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने में असफल है

इसलिए कम से कम आने वाली सरकार के लिए सभी को सोच समझकर ही मतदान करना चाहिए क्योंकि चंद पैसों के लिए और अपने स्वार्थ के लिए पूरी जनता को फिर 5 साल तक ऐसे नेताओं को झेलना पड़ता है जो सिर्फ राजनीति और चुनावी स्वार्थ के लिए ही जनता से मिलते हैं और बाकी दिन अपनी राज गद्दी पर बैठे राज करते हैं, सेवा करना तो दूर की बात है



25 अप्रैल 2022 को गांव खेदड़ में थर्मल पावर प्लांट की राखी को उठाने का टेंडर कर दिया गया जबकि पहले ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया था कि आप राखी उठवा दे और ग्राम वासियों ने पैसे खर्च कर गौशाला संचालित की परंतु बीच में ही थर्मल पावर प्लांट वालों ने टेंडर कर दिया तो ए टू जेड हरियाणा की वीडियो पर कमेंट

सबसे पहले तो इस गांव के लोगों ने जमीन दी वह सिर्फ थर्मल पावर प्लांट और लाइट की व्यवस्था के लिए दी गई थी

परंतु पर्यावरण का क्या नुकसान होगा और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका क्या असर पड़ेगा इस की कोई कीमत नहीं लगाई गई थी

उसके बाद फिर राखी को उठाने का जो जिम्मा गांव वालों को दे दिया गया गांव वालों ने उससे आमदनी का कुछ साधन ढूंढा और पहले खर्च करके फिर कुछ आय शुरू हुई, जिससे कि गौशाला चलाने की व्यवस्था की गई

प्लाट द्वारा फिर से जो टेंडर का काम किया गया वह बहुत गलत है, यह अवश्य ही रद्द होना चाहिए और साथ में लिखित में आश्वासन मिलना चाहिए कि राखी की आमदनी का प्रयोग हमेशा ही गौशाला और गांव के अन्य विकास कार्यो के लिए किया जाता रहेगा

और अंत में निष्कर्ष यही निकलता है कि जनता की भलाई के कार्य के लिए सरकार बनाए जाते हैं और यह सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह आम लोगों की समस्याओं को सुने और उनका समाधान करे

परंतु यह फिर से आम जनता पर निर्भर रहेगा कि वह आगे आने वाली सरकार के लोगों को उनके कार्यो के आधार पर वोट देती है या पार्टी के आधार पर 

ऐसी घटनाओं से सबको सबक सीखना चाहिए और खासकर उन नेताओं को जो बाद में हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं























No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...