Wednesday 24 August 2022

ITI Admission Form Started राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला डूमरखा खुर्द Govt ITI W Dumerkha Khurd Jind

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला डूमरखा खुर्द Govt ITI W Dumerkha Khurd Jind

*📢जरूरी सूचना :*


*Haryana ITI Admission Online Admission - Open Counselling - Fresh Date Out 07.09.2023 to 23.09.2023*


ITI हरियाणा ने सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट ITI सत्र 2022 - 23 में दाखिले के लिए दुबारा से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि जारी कर दी है अत: जो विद्यार्थी ITI में दाखिला लेना चाहता है तो उसके लिए यह अंतिम मौका है 

*Date of Open Counselling (Fresh Registration): 07.09.2023 to 23.09.2023*







आईटीआई के नए एडमिशन फॉर्म 08 जून से 21 जून 2023 तक भरे जाएंगे और लिस्ट लगने के बाद जुलाई 2023 से आईटीआई में पहुंचकर सीधे दाखिले करवाने हैं

Govt. ITI मैं ऑनलाइन एडमिशन के लिए नए फॉर्म भरे जा रहे हैं जिन्होंने फॉर्म नहीं भरवाया है आईटीआई में पहुंचकर फ्री में फॉर्म भरवा सकते हैं।

ITI का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात

1. आधार कार्ड 

2. फोटो 4-5

3. 10th DMC  

4. +2 DMC 

6. हरियाणा डोमिसाइल

7. बैंक खाता की कॉपी  

8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 

9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण

10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो

11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का



लिस्ट लगने के बाद यदि आपका लिस्ट में नाम है तो  संस्थान में पहुंचकर अपने डाक्यूमेंट्स वैरीफाई करवा सकते हैं

यदि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला डूमरखा खुर्द में आपका दाखिला हो गया है।

आप अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज और सभी दस्तावेजों की साफ फोटो प्रति लेकर संस्थान में उपस्थित हो ताकि आप समय पर ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवा सकें

1- एलॉटमेंट लेटर

2- एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरा था

3- दो फोटो 

4- फैमिली आईडी 

5- आधार कार्ड 

6- हरियाणा डोमिसाइल रिहायशी प्रमाण पत्र

7- चरित्र प्रमाण पत्र जिस भी अंतिम स्कूल में पढ़े हैं वही चल जाएगा

8- शैक्षणिक योग्यता जैसे 10वीं व 12वीं DMC

9- यदि आरक्षित श्रेणी है तो जाति प्रमाण पत्र 

10- यदि छात्रवृत्ति लाभ लेना चाहते हैं तो आय प्रमाण पत्र

दाखिले के लिए उपरोक्त सभी दस्तावेज अति आवश्यक है।

यदि आप के दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आप जुलाई में आईटीआई में पहुंचकर ऑनलाइन फीस कटवा सकते हैं जोकि ₹545 है।




आईटीआई डूमरखा की विशेषताएं और छात्राओं के लिए सुविधाएं



आईटीआई डूमरखा नरवाना नहर के पास से शुदकैन  रोड पर सरकारी अस्पताल के पास गांव डुमरखां खुर्द में पड़ती है




No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...