Nachar Khera Uchana Narwana Jind Haryana 126152
शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी नचार खेड़ा जींद हरियाणा
https://nacharkhera.blogspot.com/2019/08/notice-board-shahid-bhagat-singh.html
ग्राम पंचायत नचार खेड़ा में 1966, से आज तक निम्न सरपंच रहे जो इस प्रकार है
1. रुलिया राम सुरबरा , दरौली और नचार खेड़ा ये सुरबरा गाम के थे
2. पूर्ण सिंह नचार और उदयपुर का बना
3. अर्जुन सिंह
4. सरूपा उर्फ़ मग्गी
5. रतिया चुंग सर्वसमिति से
6. रौनक नंबरदार सर्वसमिति से
7. बलवंत
8. धर्मफल
9. मोती राम
10. पाला राम सर्वसमिति से
11. पाला राम
12. सरोज
राजकीय प्राथमिक पाठशाला में नचार खेड़ा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
राजकीय प्राथमिक पाठशाला नचार खेड़ा खंड उचाना जींद स्कूल कोड संख्या 19243 UDISE कोड संख्या 06090602801
राजकीय प्राथमिक पाठशाला नचार खेड़ा की स्थापना साल 1961 में की गई थी उस समय गांव की जनसंख्या मात्र लगभग 300 के आस पास थी जबकि आज गांव की जनसंख्या 1500 के करीब है
ये स्कूल मुख्य मंत्री सौन्दर्यकरण की योजना में साल 2016 व साल 2020 की खंड स्तर की प्रतियोगिता में लगातार दो बार प्रथम आ चुका है भवन , कमरों व संट्रेथ के सभी मापदंडों में मिडल तक अपग्रेड होने की सारी योग्यता रखता है लिंगानुपात रेशो भी यहां का उच्च दर्जे का है इसी स्कूल में शुरुवाती शिक्षा ग्रहण कर यहां की लाडो बेटियां कोरोना काल में एक नहीं बल्कि सात सात सरकारी जॉब प्राप्त करने का अदभुत इतिहास भी रच चुकी है लेकिन मिडल तक की शिक्षा के अभाव में यहां के गरीब परिवारों की होनहार बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है अतः आप उपरोक्त सभी को आधार बनाकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला नचार खेड़ा को मिडल तक अपग्रेड करवाने की आवश्यकता है।
गांव नचार खेड़ा से संबंधित जानकारी
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in