27 मई 2025

CET सॉल्व्ड पेपर 27 जुलाई 2025

CET सॉल्व्ड पेपर 27 जुलाई 2025 नीचे दिया लिंक पर क्लिक करें और देखें डीttps://ramukavikissan.blogspot.com/2025/07/cet-2025-group-c-answer-key-solved.html







अपने बस का स्टेटस चेक करो आपको कौन सी बस मिलेगी
अब आप अपने गंतव्य स्थान से बस का नंबर और सीधी बस चेक कर सकते हैं कितने बजे चलेगी 
सेट परीक्षा के लिए हरियाणा रोडवेज बस बुकिंग जो आपने की थी कौन सी बस कहां से कितने बजे चलेगी जानकारी ले सकते ह
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें अपना जिला भर और आपको कहां से कहां जाना है और आपका निकटतम बस स्टैंड कौन सा है 





CET ROLL NO CET ADMIT CARD 2025  CET 2025 ADMIT CARD 2025
CET के एडमिट कार्ड आ चुके हैं रंगीन प्रिंट लेकर जाना है
सी ई टी 2025 रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें यह बात पर




Haryana CET परीक्षा 26-27 जुलाई को होगी जिसमे 13.48 लाख बच्चे शामिल होंगे। हरियाणा सरकार ने रोडवेज बसों में पेपर देने जाने के लिए फ्री ट्रैवल की सुविधा शुरू की है, लेकिन उसके लिए एडवांस बुकिंग करनी होगी। जिसका लिंक जारी कर दिया गया है। इस लिंक से आज ही अपनी सीट बुक करें।👇


नोट:-Admit Card आने के बाद booking करनी है








HSSC CET ग्रुप C विज्ञापन संख्या 1/2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2025 रात 11:59 बजे तक बढ़ाई गई है। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून 2025 शाम 6:00 बजे तक है।
अभी आवेदन करें:
इसके बाद तिथि में और विस्तार नहीं होगा।



CET-2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ चुका है
फॉर्म भरवाने एवं अधिक जानकारी के लिए हमें व्हाट्सएप एसएमएस करें 
wa/me/8901621732

28-05-2025 (11:59 P.M) से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12-06-2025 (11:59 P.M) है।


BC-A,BC-B व EWS सर्टिफिकेट 01-04-2025 या इसके बाद का ही वैलिड माना जाएगा, अतः आपसे निवेदन है कि समय रहते आप अपना नया सर्टिफिकेट बनवा लें ।

जो स्टूडेंट 2022 के CET में रजिस्टर्ड हैं उन्हें पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर से ही लोगिन करना होगा।

CET GROUP C पोस्टों के लिए 10+2/Equivalent होना जरूरी है।

पेपर 100 अंको का होगा कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

📌 Minimum Qualifying Marks

* जनरल के लिए 50% रिज़र्व केटेगरी के लिए 40% होना जरूरी है।

* आवेदन करने के लिए उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
OTR one time Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. अपना ताजा फोटो passport size latest 

2. कोरे पेज पर हस्ताक्षर sign

3. मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी जाएगा mobile number for OTP

4.फैमिली आईडी जो नंबर फैमिली आईडी में दिया है उस पर ओटीपी जाएगा family ID

5. ईमेल आईडी ईमेल आईडी पर ओटीपी जाएगा और वेरीफाई होगी email ID

6. शैक्षणिक योग्यता के सभी दस्तावेज जैसे दसवीं क्लास की कॉपी 12वीं, बीए और एमए जो भी कर रखा है, आईटीआई या कंप्यूटर का डिप्लोमा जो भी कर रखा है educational qualification

7. जाति प्रमाण पत्र जैसे एसी या बिसी जो भी है Category Certificate SC or BC

8. पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि लागू हो fatherless or father death certificate

9. अनुभव प्रमाण पत्र यदि है experience certificate if you have

10. अन्य कोई भी प्रमाण पत्र यदि है any other documents if any


CET जरूरी बाते
8901621732 व्हाट्सएप एसएमएस करें 
1️⃣ 42 साल तक की उम्र के सभी सीईटी का फॉर्म भर सकते है।

2️⃣ पेपर पास होने पर आप हरियाणा की जॉब फॉर्म के लिए मान्य हो जायेगे।

3️⃣ जॉब नहीं मिलने पर 9000 रूपये प्रति महीने सरकार देगी।

4️⃣ *Domicile यानि Haryana Residence Certificate 2 ,4 साल पुराना भी चलेगा।*

5️⃣ EWS और BCA/BCB 1 अप्रैल 2025 के बाद का बना हुआ होना चाहिए।
OSC/DSC नवंबर 2024 के बाद के चलेंगे पुराने SC के नहीं चलेंगे।

6️⃣ 18 साल से कम उम्र के फॉर्म भी भर सकते है।

7️⃣ 12th में जिनकी कंपार्टमेंट आई है वो भी फॉर्म भर सकते हैं!


हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं 


📌 DOCUMENTS REQUIRED

* 10th,12th Marksheets
* Photo
* Signature 
* Adhar card 
* Parivar Pehchan Patra (PPP)
* Haryana Bonafide Resident Certificate 
* BC-B OR BC-A CERTIFICATE (NEW ISSUED AFTER DATE.01-04-2025)
* Undertaking

For CET form apply CLICK BELOW LINK


CET common eligibility test 

`CET Haryana Form Documents Required`

1️⃣ 10th Marksheet 

2️⃣ 12th Marksheet ( B.A , M.A …. Etc..) 

3️⃣ Caste certificate ( OSC , DSC ,BC )

4️⃣ EWS - (Only General )

5️⃣ Haryana residence (Domicile) - for HR students only

6️⃣ Family ID (Should be updated)

7️⃣ Aadhar card 

8️⃣ Passport size photograph 

9️⃣ Sign 

🔟 Mobile, Email ID 

*Note :-* _अगर आपके घर में या आपके आसपास छोटे भाई-बहन है जिन्होंने 12 वी पास की हुई है , तो उनके साथ ये पोस्ट जरूर भेजे ताकि समय रहते सभी अपने अपने फॉर्म भरवा लें!_




HSSC CET Group D Notificatin & New Syllabus PDF CET Exam Syallabus 2023

GK & GA-15

Science-15

Reasoning-10

Math(Q&A)-15

English-10

HINDI-10

Haryana GK-25

एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी अधिसूचना और नया पाठ्यक्रम पीडीएफ सीईटी परीक्षा पाठ्यक्रम 2023

 जीके और जीए -15

 विज्ञान -15

 तर्कशक्ति-10

 गणित (क्यू एंड ए) -15

 अंग्रेजी-10

 हिन्दी-10

 हरियाणा जीके -25


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan