12 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है
11 मई को
National Technology day प्रत्येक वर्ष भारत में 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है क्योंकि 11 से 13 मई 1998 तक राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण किए गए थे यह परमाणु परीक्षण उस समय के डीआरडीओ के निदेशक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के देखरेख में हुए। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भारत को परमाणु राज्य घोषित किया था तथा परमाणु देशों के क्लब में जुड़ने वाला भारत संसार का 6वां देश है। भारत विश्व का ऐसा पहला देश बना जो कि परमाणु अप्रसार संधि NPT से नहीं जुड़ाहाल ही में 2019 का विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया है
11 मई को
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस साल में दो बार मनाया जाता है मई और अक्टूबर में जोगी मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है
हाल ही में किस कंपनी ने भारत के व्यापारियों के लिए पहला यूपीआई बहीखाता लॉन्च किया है
भारत पे
व्यापारियों के उधार जमा और हिसाब किताब के लिए पहला यूपीआई बहीखाता लॉन्च किया है और यह व्यापारियों के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफार्म भी है जिसमें यह एक दूसरे से कम्युनिकेशन कर सकते हैं
UPI full form unified payment interface इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी और यह एनईएफटी आरटीजीएस और आइएमपीएस की तरह एक बहुत ही तेज और सुरक्षित भुगतान माध्यम है
हाल ही में किस कंपनी ने भारत को अपाचे हेलीकॉप्टर Supply करने की शुरुआत की है
बोइंग
जोकि अमेरिका की एक एयरोस्पेस कंपनी है
भारत के किस अंतरिक्ष मिशन के कारण अंतरिक्ष में कचरा फैल गया था जिस पर नासा ने चिंता जाहिर की थी और अब वह कचरा खत्म हो चुका है
मिशन शक्ति
भारत के डीआरडीओ ने अपने जगह पर परिक्रमा कर रहे सैटेलाइट को ध्वस्त करके विश्व का चौथा ऐसे देश का दर्जा हासिल किया जोकि सेटेलाइट को नष्ट कर सकते हैं और इस वजह से अंतरिक्ष में काफी कचरा फैल गया था जो कि अब खत्म हो गया हैहाल ही में भारत के किस रेलवे कॉरपोरेशन ने नेपाल के साथ समझौता किया है
कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन
इसका मुख्यालय नवी मुंबई में है
हाल ही में किस देश ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की है
आयरलैंड नेइंग्लैंड विश्व का ऐसा पहला देश है जिसकी विधान पालिका ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की थी और आयरलैंड दूसरा ऐसा देश बना है जिसने अपने देश में जलवायु आपातकाल की घोषणा की है आयरलैंड यूरोप का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है उसकी राजधानी डबलिन है
हाल ही में किस देश ने JCPOA परमाणु डील के नियमों का पालन न करने की घोषणा की है
ईरान ने
2015 में JCPOA डील पर ईरान अमेरिका इंग्लैंड फ्रांस जर्मनी चीन और रूस ने हस्ताक्षर किए थे परंतु अब ईरान ने इस के नियमों का पालन न करने की घोषणा की है
JCPOA full form Joint comprehensive plan of action
वह एक तमिल उपन्यासकार थे
जिन्हें 1997 में उनके प्रसिद्ध उपन्यास साइवु नारक्काली के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्रदान किया गया था
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वैश्विक सतत विकास के लक्ष्यों के लिए किसे एडवोकेट नियुक्त किया है
भारत की दिया मिर्जा तथा अलिबाबा के संस्थापक जैक मां को
sustainable development goal
UNO full form United Nations Organisation संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनायााा जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।
United Nations day 24 October
हाल ही में अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने किस बीमारी के लिए पहले वैक्सीन इंजेक्शन को मंजूरी प्रदान की है
डेंगू बुखार
डेंगवॉक्सिया नाम है वैक्सीन का जो कि सिर्फ अमेरिका में 9 से 16 साल के बच्चों पर प्रयोग किया जाएगा