08 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
हाल ही में भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 15वें वित्त आयोग की बैठक कहां पर आयोजित की गई
हाल ही में किस देश को आर्कटिक परिषद का पुनः पर्यवेक्षक चुना गया है
World Red Cross day कब मनाया जाता है
8 मई को
8 मई 1863 को Switzerland में जन्मे हेनरी डूनेट के जन्म दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है जिन्होंने वर्ल्ड रेड क्रॉस सोसायटी की स्थापना की थी
हेनरी डोनेट को विश्व शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भी मिल चुका है
हाल ही में भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 15वें वित्त आयोग की बैठक कहां पर आयोजित की गई
मुंबई में
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं एनके सिंह
हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
RBI full form Reserve Bank of India
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25 में नंबर के गवर्नर है।
हाल ही में किस देश को आर्कटिक परिषद का पुनः पर्यवेक्षक चुना गया है
भारत को
आर्कटिक परिषद की स्थापना 1996 में की गई थी इसका मुख्यालय नार्वे में है और उसके कुल 8 सदस्य देश हैं कनाडा Denmark Finland Iceland Russiya Swiden USA
भारत इसका सदस्य देश नहीं है परंतु एक बार 2013 में और अब 2019 में भारत को पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in