24 October 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs
विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है
23 अक्टूबर को
हाल ही में अल्पसंख्यकों के लिए हुनर हाट नामक पहल का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा
प्रयागराज उत्तर प्रदेश में
सातवीं प्रो कबड्डी लीग के विजेता कौन रहे हैं
बंगाल वॉरियर्स
हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा दो से अधिक बच्चों वाले नागरिकों को सरकारी नौकरी में देने का निर्णय लिया गया है
असम सरकार
यह निर्णय 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगा और उसके बाद जिनके तीन या अधिक बच्चे होंगे उनको नौकरी नहीं मिलेगी इसके साथ ही असम सरकार ने नई भूमि नीति भी लागू की है जिसके तहत यहां के नागरिकों को जिनके पास भूमि नहीं है 3 बीघा जमीन खेती के लिए एक बीघा जमीन मकान के लिए दी जाएगी सरकार की तरफ से
2024 मैं होने वाले Olympic का लोगो LOGO कहां पर लांच किया गया है
पेरिस फ्रांस में
2024 के समर ओलंपिक खेल पेरिस फ्रांस में आयोजित किए जाएंगे
2022 के विंटर ओलंपिक गेम्स चीन में आयोजित किए जाएंगे और चीन विश्व का पहला ऐसा देश बन जाएगा जिसने दोनों ही तरह के ओलंपिक ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन खेलों का आयोजन किया हो और
2020 समर ओलंपिक गेम्स जापान में आयोजित किए आएंगे