Friday 11 October 2019

11 October 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs

11 October 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs



 विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
 10 अक्टूबर को 
इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन मनाता है
WHO की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विश्व की कितने प्रतिशत कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग भारत में हैं 
66% 
वर्ष 2005 में भारत से कुष्ठ रोग को बिल्कुल ही समाप्त कर दिया गया था और भारत को कुष्ठ रोग से मुक्त देश घोषित कर दिया गया था किंतु धीरे-धीरे फिर से यह रोग बढ़ने लगा है और वर्तमान में 66% कुष्ठ रोगी भारत में है ।

WHO full form World Health Organisation विश्व स्वास्थ्य संगठन जिसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी इसका मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है और इसके महानिदेशक हैं टेडरोज अधानोम


2018 और 2019 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
ओल्गा तोकारजुक और पीटरहैंडके


हाल ही में गंगा आमंत्रण अभियान किस मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है
जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जो कि राजस्थान की जोधपुर सीट से सांसद है। गंगा आमंत्रण अभियान में लगभग 2500 किलोमीटर की दूरी, उत्तराखंड के देवप्रयाग से पश्चिम बंगाल तक  rafting नौकाओं द्वारा तय की जाएगी।



 Muslim man of the Year 2020 किसे प्रदान किया गया है 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को


कोहिनूर एक्सप्रेस पुस्तक के लेखक कौन है?
रेंसिल डिसिल्वा
 रंग दे बसंती आदि फिल्में भी इसी लेखक ने लिखी है यह एक मशहूर फिल्म लेखक है।


लगातार 20 वर्षों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनी रहने वाली महिला खिलाड़ी कौन बनी है
 मिताली राज 
जिसने 26 जून 1999 को प्रथम क्रिकेट मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था


No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...