Thursday, 4 June 2020

सीटेट परीक्षा फार्म CTET Form Online form Last Date 02.04.2024

CTET July, 2024 Exam Online Form

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET जुलाई 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है 

Date of the Examination: 07.07.2024

अंतिम तिथि : 02-04-2024













Last Updated 29 April 2023
जैसा कि आप सब जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सीबीएसई स्कूल में टीचर बनने के लिए सीटेट की परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है। प्रत्येक वर्ष सीटेट परीक्षा आयोजित की जाती है और इस वर्ष July 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अभी से सीबीएससी बोर्ड द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई।

CTET July 2023 Online Form

जिसने भी जेबीटी व बी ऐड कर रखी है, वह फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और b.ed वाले पहले से आठवीं कक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जेबीटी वाले पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Qualification - Diploma in Education/ Elementary Education/ B. Ed Degree etc.

Application Fee

For Gen/ OBC (Only Paper I or II): Rs. 1000/-

For Gen/ OBC (Both Paper I & II): Rs. 1200/-

For SC/ Differently Abled Person (Only Paper I or II): Rs. 500/

For SC/ ST/ Differently Abled Person (Both Paper I & II): Rs. 600/-

Last Date 25-10-2021

Online corrections if any, in the particulars uploaded by the candidate: 22-10-2021 (Friday) to 28-10-2021 (Thursday)

Date for Download Admit Card: First week of December 2021

Date of Exam (CBT): 16-12-2021 to 13-01-2022

Date for Declaration of Result: By 15-02-2022



CBSE केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CTET 2021 Central teacher eligibility test की तारीख मुकर्रर कर दी गई है इस वर्ष सीटेट की परीक्षा Dec 2021 को होगी इसके लिए परीक्षा केंद्र में कुछ सावधानियां बरतनी अति आवश्यक है जो क्या क्या सावधानी बरतें सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो


1.  प्रत्येक Candidate को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
2. सभी परीक्षा केंद्रों पर सेनीटाइजर की व्यवस्था होगी.
3. जून माह के अंतिम सप्ताह में परीक्षा केंद्र के पूरे परिसर को सेनीटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
4. जिन परीक्षा केंद्रों में यह स्कूलों में Quartine केंद्र बनाए गए थे वहां हर कमरे की अच्छी तरह साफ सफाई के बाद सेनीटाइज होगा
5. प्रदेश के लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जिसके लिए परीक्षार्थियों को एक दूसरे शहर में न जाना पड़े
6. परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का पूर्णत‌‌ पालन हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा
7. पहले जितने अभ्यर्थी या परीक्षार्थी एक कमरे में बैठते थे अब उस से आधे ही कमरे में बैठेंगे यानी कि लगभग 12 से 20 अभ्यर्थी एक कमरे में होंगे
8. प्रत्येक अभ्यर्थी के बीच की दूरी लगभग 4 से 5 फीट रखी जाएगी

 सीटेट दो शिफ्ट में होगा कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए पहला पेपर होगा और दूसरा पेपर छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए होगा.


Dec 2021 को हो गई सीटेट परीक्षा CTET exam on dated 


As you all know that to become a teacher in Kendriya Vidyalaya, Navodaya Vidyalaya and CBSE School it is very important to pass the examination of CTET.  The CTET exam is conducted every year and preparations have been started by the CBSC board for the examination to be held in July this year.



 The date of CTET 2021 Central Teacher eligibility test has been set by CBSE Central Board of Secondary Education. This year the CTET exam will be held on Dec 2021, for this it is very important to take some precautions in the examination center, what to take care of what the CTET exam is going to take.  If so


 1. Each candidate will be admitted inside the examination center only after applying mask.

 2. A sanitizer will be provided at all examination centers.

 3. In the last week of June, instructions have been issued to sanitize the entire campus of the examination center.

 4. The examination centers in which these schools were made Quartine centers will be sanitized after thoroughly cleaning every room.

5. Examination centers will be made at almost all the district headquarters of the state, for which the candidates do not have to go to another city.

 6. During the examination, social distance should be fully observed.

 7. Previously all the candidates or candidates used to sit in one room, now half of them will sit in the same room i.e. around 12 to 20 candidates will be in one room.

 8. The distance between each candidate will be kept around 4 to 5 feet


 The seat will be in two shifts, the first paper will be for classes one to five and the second paper will be for the sixth to 12th grades.

हरियाणा बोर्ड 12वीं ka Result आ चुका है

हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी। नीचे लिंक से चेक करें जल्दी

Regular



HOS













HBSE Admit Card Official Link Feb-Mar 2024
हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं रिअपीयर Compartment ITI Pass Additional फॉर्म सबके रोल नंबर आ चुके हैं


Regular Classes



Regular Re-Appear




Open Classes Fresh & Re-Appear










HBSE Haryana Board - 10th & 12th Compartment / Improvement / Additional / ITI Additional Online Form 


हरियाणा Regular व Open बोर्ड के 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट व् Additional फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 

जो छात्र ITI पास कर चुके हैं, वो विद्यार्थी अपना 12 वीं का फ़ॉर्म भरवाए । जिसमें आपको सिर्फ़ एक ही पेपर यानी Hindi या English का देना होगा और आपको 12 वीं की मार्कशीट मिल जाएगी।

विद्यार्थी 12वीं में Additional Subject जैसे, Math, Science आदि Subject भी ले सकता है 

अन्तिम तिथि बिना लेट Fees : 01 जनवरी 2024














HBSE क्लास 10वीं एवं 12वीं की लिखित परीक्षा के किसी भी सब्जेक्ट में फैल विद्यार्थी रिअपीयर हेतु ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं
अंतिम तिथि बिना लेट फीस : 31-05-2023



Hbse Reappear rechecking reevalution form HBSE Re-Check and Re-Evaluation Online Form Start



हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं रिचेकिंग रीइवेलुएशन फॉर्म शुरू हो चुके हैं रिअपीयर और कंपार्ट के फार्म 23 मई 2023 से शुरू होंगे


सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा जुलाई-2023 के लिए परीक्षार्थी 23 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन : बोर्ड अध्यक्ष
भिवानी, 18 मई, 2023 :     हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव व बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट/आशिंक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट/आशिंक अंक सुधार व अतिरिक्त विषय जुलाई-2023 परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई, 2023 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। 
       बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 850/- रू० के साथ पंजीकरण की तिथि 23 मई से 31 मई, 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि 100/- रू० विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 01 जून से 05 जून, 2023 रहेगी। इसी प्रकार 300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 जून से 10 जून, 2023 तथा 1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 11 जून से 15 जून, 2023 तक रहेगी। 
 बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2022 की मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण (Qualified) रहा है, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय (गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय) में फेल थे तथा किन्हीं कारणों से समय रहते स्थानान्तरित फेल अनिवार्य विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए तो वह फेल विषय की परीक्षा देने के लिए 5000/- रूपये एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर दिया जाता है। ऐसे परीक्षार्थी 23 मई से 15जून,  2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए ई-मेल assec@bseh.org.in  व assrs@bseh.org.in माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

हरियाणा बोर्ड (HBSE) ने दसवीं (10th) व बारहवीं (12th) के लिए Re-Check और Re-Evaluation के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये 
फार्म भरवाने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप एसएमएस करें
अंतिम तिथि : 04-06-2023
*HBSE Re-Checking & Re-Evaluation Online Form Start*

*हरियाणा बोर्ड (HBSE) ने दसवीं (10th) व बारहवीं (12th) के लिए Re-Check और Re-Evaluation के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए*

*नोट - किसी के कम नंबर आए या कोई फेल हो गया तो आवेदन करके आप पास हो सकते हैं और फीस भी आपको वापिस मिलेंगी*


Re-checking/Re-evaluation For Secondary/Sr. Secondary Exam March 2023. Start From 16-05-2023 To 04-06-2023
Fees:


For Re-Checking: Rs. 250/- per Answer Book.
For Re-Evaluation: Rs. 1000/- per Answer Book / Subject and Rs. 800/- for BPL Card holder.





हरियाणा बोर्ड रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सोमवार 15 मई को जारी होगा,10वीं का 1 दिन बाद 16 may को
रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

बोर्ड रिजल्ट सूचना...रिजल्ट जारी...साइट रह सकती हैं बिजी...अतः कुछ देर तक शांत व धैर्य बनाएं रखें... सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं

हरियाणा बोर्ड 12 वी रिजल्ट डिटेल

बोर्ड टॉपर,सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट डिटेल

हरियाणा बोर्ड रिजल्ट
 
 हरियाणा बोर्ड 12 वी का रिजल्ट 81.65% रहा
यहाँ देखें रिजल्ट...... https://bsehexam2017.in/

https://bsehexam2017.in/

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी / मार्च 2023 में संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 81.65 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 फीसदी रहा है।

 बोर्ड अध्यक्ष व सचिव ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम आज सायं बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.प्रहलाद। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी. पी. यादव एवं बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने संयुक्त रूप से आज यहाँ बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की।

उन्होंने आगे बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा भैंसी, नव भारत सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिवानी मंडी, भिवानी ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा जसमीत कौर, संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल धाम, करनाल ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा कनुज, न्यू रॉयल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, जहांगीरपुर, झज्जर व मानसी सैनी, सैनी कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रोहतक तथा प्रिया, आर्य कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उकलाना मंडी, हिसार ने 496 अंक अर्जित करके तीनों छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,57, 116 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,09,933 उत्तीर्ण हुए तथा 47, 183 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,25,696 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,09,491 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 87.11 रही, जबकि 1,31,420 छात्रों में से 1,00,442 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 76.43 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 10.68 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

डॉ. यादव ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 80.66 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.23 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.51 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 77.70 रही है।

उन्होंने बताया कि सोनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 इस परीक्षा में 3,587 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,881 पास हुए।

प्रतिशत रहा है।
बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म
तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

 विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी / त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन
तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।












हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के रोड नंबर आ गए हैं डाउनलोड करनी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


Hbse admit Card download hbse roll no download link 










हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट आ चुकी है सब की डेट शीट आ चुकी है जैसे कि शैक्षणिक ओपन स्कूल रेगुलर रिअपीयर एडिशनल इंप्रूवमेंट इन के पेपर 27 फरवरी 2023 से शुरू है जो कि 28 मार्च 2023 तक चलेंगे
Date sheet of theory paper for Haryana board secondary senior secondary class academy Haryana Open School regular reappear additional improvement exam February March 2023 date of commencement of exam

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपनी डेटशीट देख सकते हैं

















जिसने भी अभी हरियाणा बोर्ड से एक पेपर में रिअपीयर कमपार्ट इंप्रूवमेंट या एडिशनल का फार्म भरा था हिंदी या पंजाबी का आईटीआई बेस पर या 10वीं बेस पर दसवीं क्लास का तो उनकी डेट शीट आ चुकी है और रोल नंबर भी आ चुके हैं 
सबकी परीक्षा 31 जुलाई 2022 को होगी इवनिंग और मॉर्निंग में अपना रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
यदि रजिस्ट्रेशन नंबर याद है या फिर पिछला रोल नंबर याद है तो उससे रोल नंबर निकाल सकते हैं नहीं तो फिर नाम पिता का नाम और मां का नाम से रोल नंबर डाउनलोड करें


HBSE results admit card roll no additional subject reappar roll no download
10th class date sheet HBSE Bhiwani 

12th class date sheet HBSE Bhiwani 

हरियाणा ओपन के आए कम्पार्ट और अतिरिक्त के फॉर्म शुरू हो चुके हैं परीक्षा सितंबर 2022 में होगी अधिक जानकरी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Haryana Open ke reappear compart aur additional ke form shuru ho chuke hain Pariksha September 2022 mein hogi adhik jankari ke liye niche diye Gaye link per click Karen



HBSE Board Bhiwani Results Update

Haryana Open Result

हरियाणा ओपन 10वीं 12वीं रिज्लट आ गया है Haryana Open Result HOS HBSE Results out 

हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं रिज्लट 15 जून 2022 को HBSE Results out click below link 



हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं रिचेकिंग रीइवेलुएशन रिअपीयर एडिशनल वह कंपार्टमेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म शुरू हो गए है फार्म भरवाने के लिए संपर्क करें*
*CSC ऑनलाइन वर्क कंप्यूटर इंटरनेट*
wa.me/918901621732
wa.me/917027359741
HBSE Haryana
सभी को सूचित किया जाता है कि हरियाणा बोर्ड 10th और 12th रि-पेयर के फार्म भरने शुरू हो गए हैं
28 june 2022 तक लेट फीस नही है

 29 june 2022 से 1july 2022तक 100रुपए लेट फीस
2 july 2022 से 4 july 2022 तक 300 रुपए लेट फीस
5 july2022 से 7 july तक 1000 रुपए लेट फीस
HBSE Bhiwani results HBSE 10th 12th result Haryana open result

हाल ही में मार्च और अप्रैल में हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी करने की घोषणा कर दी गई है 12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 जून 2022 को है और दसवीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून 2022 को जारी होने की संभावना है
कैसे चेक करें 10वीं और 12वीं भिवानी बोर्ड का रिजल्ट
How to check download 12th result HBSE Bhiwani
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी कक्षा को चुनने और रोल नंबर भर दे




























हरियाणा बोर्ड परीक्षा 10वीं 12वीं के Admit Card, Regular और Open Students इस लिंक से करें Admit Card डाउनलोड

डाउनलोड एडमिट कार्ड HBSE Download Admit Card Roll No

Admit card partial improvement additional full improvement


Regular school login academic secondary sr secondary examination

HOS Haryana open fresh reappear by name father name mother name










हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा ओपन की फ्रैश सीटीपी रिअपीयर इंप्रूवमेंट एडिशनल सभी प्रकार की हरियाणा ओपन से दसवीं और बारहवीं की डेट जारी कर दी गई है अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022  है 1000 रुपए लेट फीस के।
फ्रेश के जो फार्म भरे जाएंगे उनकी परीक्षा मार्च 2022 में होगी।

हरियाणा ओपन रिअपीयर एडिशनल आदि फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
मोबाइल नंबर 
ईमेल आईडी 
पासपोर्ट साइज फोटो 
हस्ताक्षर साफ कोरे कागज पर
पिछले क्लास का ओरिजिनल डीएमसी या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या फैल का सर्टिफिकेट या रिअपीयर सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र यदि है तो
डोमिसाइल रिहाई से प्रमाण पत्र
आधार कार्ड बिल्कुल साफ कॉपी
wa.me/918901042594

Haryana Open School 2021-22 Fresh 10 and +2 form online apply link
हरियाणा ओपन से 10वीं और 12वीं के लिए अप्लाई लिंक


आईटीआई पास आउट और रिअपीयर पंजाबी एडिशनल सब्जेक्ट के लिए लिंक नीचे दिया गया है
Haryana Open School 2021-22 Reappear Compartment CTP Additional 10 and +2 and ITI Passout Students 12th Form 1 Paper form online apply link






 15 सितंबर के बाद 15 नवंबर 2021 तक ₹100 लेट फीस लगेगी 
फिर 12 नवंबर से 01 दिसंबर 2021 तक ₹300 लेट फीस है 
और फिर 2 दिसंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक ₹1000 लेट फीस के साथ फॉर्म अप्लाई हो सकते हैं

परीक्षा मार्च 2022 में होगी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा मार्च 2022 के लिए स्कूलों में पढ़ने वाले और प्राइवेट सभी परीक्षार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं



























हरियाणा ओपन विद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों के लिए 10वीं और 12वीं ओपन के रिअपीयर एडिशनल और इंप्रूवमेंट के फार्म की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 कर दी है। आईटीआई पास परीक्षार्थी भी 10वीं और 12वीं के लिए आवेदन कर सकते हैं, आईटीआई पास उम्मीदवारों को केवल हिंदी अंग्रेजी एक ही विषय में अतिरिक्त एडीशनल सब्जेक्ट का पेपर देना है।
 इसके लिए ₹1000 लेट फीस के साथ फार्म भरे जाएंगे।

Haryana Open school has extended the last date for the 10th and 12th Open Reappear Additional and Improvement subject Forms for the candidates till 30 July 2021. ITI pass candidates can also apply for 10th and 12th, ITI pass candidates have to give additional subject paper in Hindi or English only one subject.
 For this, the form will be filled with ₹ 1000 late fee.
To apply online form click the below link









हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं ओपन का रिजल्ट जो 2021 में घोषित किया गया है उसे यदि आपके पास रोल नंबर नहीं है तो आप नाम पिता का नाम और जन्मतिथि से भी सर्च कर सकते हैं
Haryana Open School 10 result HOS हरियाणा ओपन दसवीं बोर्ड का ओपन का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के 12 घोषित दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
10th result hbse 





HBSE Result 12th Class
हरियाणा विद्यालय द्वारा 25 जुलाई तक घोषित होगा कक्षा 12वीं का रिजल्ट जिसके अंक 10वीं और 11वीं कक्षा में प्राप्तांक और वर्ग में इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे।
6 जुलाई 2021 तक अपलोड करने होंगे 10th & 11th के अंक
12वीं क्लास के प्राप्तांक निकाले जाने का फार्मूला
Class 10th- 30%
Class 11th - 10%
Class 12th- 60 %






हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दसवीं कक्षा का रिजल्ट 11 जून 2021 को घोषित कर दिया गया था परंतु रिजल्ट के घोषित होने के बाद बहुत से बच्चों के 500 में से 500 अंक दिए गए और यहां तक कि एक बहुत बड़ा कारनामा भी कर दिया गया और 500 में से 501 अंक भी दे दिए। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के 52 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दसवीं कक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत आ गया हूं यानी कि लाखों परीक्षार्थियों में थे एक बच्चा भी फैल नहीं हुआ। 

अभी-अभी बारहवीं कक्षा का रिजल्ट भी इसी आधार पर घोषित कर दिया गया तो इसका खामियाजा इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को तो भुगतना ही पड़ेगा साथ के साथ इससे पीछे के जितने भी आज तक दसवीं और बारहवीं भिवानी बोर्ड से की है सबको इसका नुकसान होगा क्योंकि मान लीजिए दी कॉलेज में आईटीआई में या और कहीं पर भी जहां पर भी 10वीं या 12वीं के मेरिट बेस पर यदि दाखिला होता है या कोई भी भर्ती होती है तो सिलेक्शन सिर्फ 2021 में रिजल्ट आने वालों का ही होगा क्योंकि इनके ही नंबर सबसे ज्यादा यानी कि 500 में से 500 मिलेंगे और किसी भी क्षेत्र में ऐसा आज तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के इतिहास में नहीं हुआ है।

ऐसा भी सुनने में आया है कि 90000 से ज्यादा विद्यार्थियों परीक्षार्थियों के नंबर 500 में से 500 दे दिए गए जिसके कारण भिवानी बोर्ड के खिलाफ एक याचिका कोर्ट में दायर की गई और उसकी सुनवाई 16 जून 2021 यानी बुधवार को होगी और अब यह देखने वाला विषय है कि इस पर क्या निर्णय आता है।

वैसे संभावना इस बात की है कि भिवानी बोर्ड दोबारा से डेटशीट जारी करके परीक्षाएं लेगा और खासकर रिअपीयर और एडिशनल पेपर वालों की तो अवश्य ही परीक्षा ली जानी थी
 तो जो अचानक से बिना सोचे समझे या जल्दबाजी में यह निर्णय लिया गया था यह बच्चों के साथ साथ सभी के लिए नुकसानदायक और खतरनाक साबित हो सकता था।

भिवानी बोर्ड के सचिव जगबीर सिंह के अनुसार बारहवीं कक्षा का रिजल्ट भी उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार कर लिया गया है परंतु इसे तब तक घोषित नहीं किया जाएगा जब तक सीबीएसई पर इसके खिलाफ दर्जे की याचिका का निपटारा कोर्ट से नहीं हो जाता क्योंकि जिस बेस पर आज भिवानी बोर्ड के खिलाफ याचिका हुई शायद उसी बेस पर सीबीएसई बोर्ड पर भी इसके खिलाफ याचिका कोर्ट में विचाराधीन है। सीबीएसई के इस याचिका का निपटारा होने के बाद ही भिवानी बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा।

भिवानी बोर्ड द्वारा यह भी सूचना जारी की गई है कि दसवीं के ओपन का रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा परंतु रेगुलर के दसवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित करने के बाद कई कमियां आने के बाद इस बात की संभावना बहुत कम है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी अब ओपन की परीक्षा भी इसी आधार पर या फिर पिछले प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर जारी करेगा।


भिवानी बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित किए गए दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों के आधार पर यह भी निर्णय लिया गया कि अबकी बार ने तो कोई भी विद्यार्थी प्रथम स्थान पर माना जाएगा और ना ही कोई स्कूल क्योंकि बिना परीक्षा के ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है ना ही किसी भी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी और ना ही किसी स्कूल को इस आधार पर कोई अंक यह पोजीशन प्रदान की जाएगी और ऐसा भी पहली बार होगा कि मेरिट वाले छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी।










10.06.2021
हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द घोषित किया जाने वाला है दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 11 जून तक और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 25 जून 2021 तक घोषित किए जाने की संभावना है।

Haryana Board of School Education ke chairman Jagbir Singh Rathi भिवानी बोर्ड के चेयरमैन वीर सिंह ने घोषणा की कि दसवीं कक्षा का रिजल्ट तैयार है और 11 जून 2021 को वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।

दसवीं कक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें 10th class result HPSC result download
www.bseh.org.in
Is site per jakar result check kar sakte hain रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें


इस वर्ष शैसन 2020-21 में कुल 318373 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से कुल 174978 छात्र और 143417 छात्राएं है।




हरियाणाियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द घोषित किया जाने वाला है दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 15 जून तक और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 25 जून 2021 तक घोषित किए जाने की संभावना है।



02.06.2021
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी HBSE की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं यह घोषणा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सीबीएसई की घोषणा के बाद की गई है सीबीएसई ने भी 12वीं की कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करवाने वाले घोषणा कर दी है और अब इंटरनल एससमेंट के आधार पर ही 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।


शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित ने करवाने बारे में निर्णय लिया है तो उसी आधार पर हरियाणा में भी 12वीं क्लास के परीक्षा में आयोजित नहीं करवाए जाएंगी।


हरियाणा बोर्ड में दसवीं और बारहवीं के खिलाफ 667234 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने वाले थे और इसमें की परीक्षाएं अप्रैल 2021 में होनी निश्चित हुई थी परंतु करो ना काल के चलते अब इन को रद्द कर दिया गया है।










24.05.2021
हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने अपनी वेबसाइट पर HTET से संबंधित कुछ सांख्यिकी आंकड़े जारी किए हैं और आप इन में जाकर अवलोकन कर सकते हैं जैसे कि HTET 2020 में कुल 40330 महिला उम्मीदवारों ने पेपर दिया जिसमें से 2843 पास हुई और पुरुषों ने 20553 ने परीक्षा दी और 1823 पुरुष उम्मीदवार पास हुए ऐसे ही आप कैटेगरी वाइज और जिले वाइज भी पास की परसेंटेज टोटल अपीयर्ड स्टूडेंट और क्वालिफाइड स्टूडेंट्स की डिटेल लिस्ट देख सकते हैं यह आंकड़े अवश्य ही आगामी आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में और उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी निर्णय लिया है कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 जून 2021 की स्थिति को देखते हुए जून महीने में आयोजित करवाई जा सकती है। इन परीक्षाओं का आयोजन या संचालन बारे नोटिफिकेशन व डेट शीट लगभग 15 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे इसके लिए इस बीच स्कूल में परीक्षार्थी पढ़ रहे हैं वहीं परीक्षा केंद्र होगा और ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग एक घंटा 30 मिनट होगा।







.
Recently Haryana School Education Board Bhiwani has released some statistics related to HTET on its website and you can go to these and observe as in HTET 2020 a total of 40330 women candidates gave paper out of which 2843 passed and men.  20553 has taken the exam and 1823 male candidates have passed; just like you can see the detailed list of percentage wise enrolled students and qualified students of category wise and district wise also, this data is definitely important for the upcoming examinations to be held and for the candidates  Will prove



 Haryana School Education Board Bhiwani has decided that 12th class examinations can be conducted in the month of June, keeping in view the situation of June 1, 2021.  Notification and date sheet regarding the conduct or conduct of these examinations will be put on the board's website about 15 days in advance, for this, in the meantime, the school is examining the students, there will be an examination center and an objective type examination will be conducted, which will be about one hour and 30 minutes.  .





08.04.2021
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से 10वीं और 12वीं कर रहे सभी छात्र छात्राओं के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं भिवानी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर चेक कर सकते हैं रिअपीयर एडीशनल सब्जेक्ट रेगुलर सभी के रोल नंबर आ चुके हैं

पेपर 12 अप्रैल 2021 से शुरू है
एडमिट कार्ड रंगीन प्रिंट निकलवा ना होगा और एक जो पहले फोटो फॉर्म भरते समय लगा है वही फोटो लगाकर फोटो अटेस्टेड करवाना होगा तो परीक्षार्थी यह तैयारी पहले ही पूरी कर ले ंं।

परीक्षा के समय में भी बोर्ड द्वारा कुछ परिवर्तन किया गया है इसलिए समय सारणी देख ले और समय से तुम से कम आता घंटा पहले अपने सेंट्रल पर पहुंचे


How to download hbse Haryana open Admit card



HBSE Bhiwani Haryana Board HOS Haryana Open Date Sheet April May 2021 Exam











दो पेपरों में कम पार्ट सभी विषय में इंप्रूवमेंट या 12 पेपर में इंप्रूवमेंट अतिरिक्त विषय सभी की डेट बढ़ा दी गई है और अब 15 दिसंबर 2020 तक बिना लेट फीस कोई भी फार्म अप्लाई कर सकते हैं

15 दिसंबर के बाद 22 दिसंबर 2020 तक ₹100 लेट फीस लगेगी 
फिर 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2020 तक ₹300 लेट फीस है 
और फिर 30 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक ₹1000 लेट फीस के साथ फॉर्म अप्लाई हो सकते हैं

परीक्षा मार्च 2021 में होगी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा मार्च 2021 के लिए स्कूलों में पढ़ने वाले और प्राइवेट सभी परीक्षार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं


हरियाणा बोर्ड रिअपीयर एडिशनल इंप्रूवमेंट और दो पेपर में फेल सभी के फार्म भरने शुरू हो गए हैं
 Reappear additional improvement HBSE

Date of Improvement in all Part Subjects in Two Papers or Improvement in 12 Subjects Extended Subject Date has been extended and now you can apply any form till 15 December 2020 without late fees.


 After 15 December, ₹ 100 will be levied till 22 December 2020.

 Then there is ₹ 300 late fee from 23 December to 29 December 2020.

 And then from 30 December 2020 to 5 January 2021, forms can be applied with ₹ 1000 late fees.


 Failure in Haryana Board Repair Additional Improvement and two papers has started filling the form for all










भिवानी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के एडमिट कार्ड आ चुके हैं 
परीक्षाएं 26 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं 
एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल कर अपना सेंटर चेक कर ले और सुनिश्चित कर लें कि किस टाइम पर और किस डेट में परीक्षा देनी है 
परीक्षा केंद्र में जाने के लिए मास्क लगाना अति आवश्यक है और साथ में सैनिटाइजर लेकर जाना होगा तभी एंट्री मिलेगी













दसवीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार 8 जून 2020 को आएगा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी बहुत जल्द दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला है, क्योंकि दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट पिछले वर्ष मई में ही घोषित कर दिया गया था और अगली परीक्षाएं जुलाई में ही ले ली गई थी परंतु अभी कोरोनावायरस के चलते दोनों कक्षाओं के एक-एक पेपर बाकी थे और दोनों ही कक्षाओं का अभी तक रिजल्ट बाकी था, परंतु बहुत जल्द हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा।


  • दसवीं की परीक्षा में कुल 361329 विद्यार्थी बैठे थे
  •  दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय के अंक औसत आधार पर दिए जाएंगे 
  • बारहवीं कक्षा के बचे हुए सभी विषयों के परीक्षाएं ली जाएंगी




 दसवीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार दिनांक 8 जून 2020 को आने की संभावना है और कैसे करें दसवीं कक्षा का रिजल्ट चैक
दसवीं रिजल्ट भिवानी बोर्ड इसके लिए नीचे लिखी वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें
Download 10th result HBSE भिवानी बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें


अभी दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और जो 1-1 पेपर ही बचे थे, वह आगामी 1 से 15 जुलाई 2020 के बीच लेने की संभावना है और इसके लिए रोल नंबर पहले वाले ही रहेंगे परंतु परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम चार विषयों के आधार पर ही घोषित कर दिया जाएगा और विज्ञान का पेपर बाद में लिया जाएगा और वह भी सिर्फ उन छात्रों का होगा जोकि 11वीं में साइंस/ विज्ञान संकाय लेना चाहते हैं नहीं तो इसके आधार पर एवरेज छात्रों को दे दिए जाएंगे।


1 जुलाई 2020 से शुरू हो जाएंगे स्कूल


 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं हरियाणा सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी जिसमें सबसे पहले 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं हैं लगाई जाएंगी और दूसरे चरण में छठी से आठवीं तक की कक्षा तथा तीसरे चरण में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं लगानी शुरू होंगे। इस बारे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि स्कूलों को खोलने के साथ ही क्रोना संक्रमण से बचने हेतु सभी उपायों पर भी गौर किया जाएगा और शिक्षा विभाग ने शिक्षा अधिकारियों, अध्यापकों व अभिभावकों की कमेटी बनाकर 7 जून तक स्कूल खोलने वाले सुझाव भी मांगे हैं ।

 इसमें प्रारंभ में सभी स्कूलों में कुछ बातें ध्यान रखनी होंगी
जैसे कि

1. सभी बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा 
2. स्कूल खोलने के लिए अलग-अलग प्लान तैयार किए जाएंगे जैसे कि 1 दिन में 50% बच्चों को ही बुलाया जाए या
3. दो शिफ्ट में स्कूल लगाया जाए मॉर्निंग ओर इवनिंग आधे बच्चे सुबह में बुलाए जाए और आधे शाम को और Social Distance का पूरा ध्यान रखा जाए।



Class 10th result will come on Monday 8 June 2020

A total of 361329 students were sitting in the tenth examination.
 Science subject of class X will be awarded marks on an average basis.
 Exams will be taken for all the remaining subjects of class XII

 The Haryana School Education Board Bhiwani is going to declare the Class X results very soon, as the results of Class X and XII were declared in May last year and the next examinations were taken only in July, but due to the coronavirus, both the classes  One paper was left and the results of both the classes were still left, but very soon the Haryana School Education Board Bhiwani would declare the results of class X and XII.





 Class X result is likely to come on Monday, June 8, 2020 and how to check the result of class X

 For the tenth result Bhiwani Board, click on the website link written below.
Download 10th result HBSE भिवानी बोर्ड दसवीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

 Now the results of both class X and class XII will be declared and the remaining 1-1 papers are likely to be taken between 1 to 15 July 2020 and for this the roll numbers will remain the same but the examination centers will change  Can go  Haryana School Education Board Chairman Jagbir Singh said that the result of class X is based on four subjects.

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...