Thursday 4 June 2020

सीटेट परीक्षा फार्म CTET Form Online form Last Date 02.04.2024

CTET July, 2024 Exam Online Form

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET जुलाई 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है 

Date of the Examination: 07.07.2024

अंतिम तिथि : 02-04-2024













Last Updated 29 April 2023
जैसा कि आप सब जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सीबीएसई स्कूल में टीचर बनने के लिए सीटेट की परीक्षा उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है। प्रत्येक वर्ष सीटेट परीक्षा आयोजित की जाती है और इस वर्ष July 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अभी से सीबीएससी बोर्ड द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई।

CTET July 2023 Online Form

जिसने भी जेबीटी व बी ऐड कर रखी है, वह फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और b.ed वाले पहले से आठवीं कक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जेबीटी वाले पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Qualification - Diploma in Education/ Elementary Education/ B. Ed Degree etc.

Application Fee

For Gen/ OBC (Only Paper I or II): Rs. 1000/-

For Gen/ OBC (Both Paper I & II): Rs. 1200/-

For SC/ Differently Abled Person (Only Paper I or II): Rs. 500/

For SC/ ST/ Differently Abled Person (Both Paper I & II): Rs. 600/-

Last Date 25-10-2021

Online corrections if any, in the particulars uploaded by the candidate: 22-10-2021 (Friday) to 28-10-2021 (Thursday)

Date for Download Admit Card: First week of December 2021

Date of Exam (CBT): 16-12-2021 to 13-01-2022

Date for Declaration of Result: By 15-02-2022



CBSE केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CTET 2021 Central teacher eligibility test की तारीख मुकर्रर कर दी गई है इस वर्ष सीटेट की परीक्षा Dec 2021 को होगी इसके लिए परीक्षा केंद्र में कुछ सावधानियां बरतनी अति आवश्यक है जो क्या क्या सावधानी बरतें सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो


1.  प्रत्येक Candidate को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.
2. सभी परीक्षा केंद्रों पर सेनीटाइजर की व्यवस्था होगी.
3. जून माह के अंतिम सप्ताह में परीक्षा केंद्र के पूरे परिसर को सेनीटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
4. जिन परीक्षा केंद्रों में यह स्कूलों में Quartine केंद्र बनाए गए थे वहां हर कमरे की अच्छी तरह साफ सफाई के बाद सेनीटाइज होगा
5. प्रदेश के लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जिसके लिए परीक्षार्थियों को एक दूसरे शहर में न जाना पड़े
6. परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी का पूर्णत‌‌ पालन हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा
7. पहले जितने अभ्यर्थी या परीक्षार्थी एक कमरे में बैठते थे अब उस से आधे ही कमरे में बैठेंगे यानी कि लगभग 12 से 20 अभ्यर्थी एक कमरे में होंगे
8. प्रत्येक अभ्यर्थी के बीच की दूरी लगभग 4 से 5 फीट रखी जाएगी

 सीटेट दो शिफ्ट में होगा कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए पहला पेपर होगा और दूसरा पेपर छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए होगा.


Dec 2021 को हो गई सीटेट परीक्षा CTET exam on dated 


As you all know that to become a teacher in Kendriya Vidyalaya, Navodaya Vidyalaya and CBSE School it is very important to pass the examination of CTET.  The CTET exam is conducted every year and preparations have been started by the CBSC board for the examination to be held in July this year.



 The date of CTET 2021 Central Teacher eligibility test has been set by CBSE Central Board of Secondary Education. This year the CTET exam will be held on Dec 2021, for this it is very important to take some precautions in the examination center, what to take care of what the CTET exam is going to take.  If so


 1. Each candidate will be admitted inside the examination center only after applying mask.

 2. A sanitizer will be provided at all examination centers.

 3. In the last week of June, instructions have been issued to sanitize the entire campus of the examination center.

 4. The examination centers in which these schools were made Quartine centers will be sanitized after thoroughly cleaning every room.

5. Examination centers will be made at almost all the district headquarters of the state, for which the candidates do not have to go to another city.

 6. During the examination, social distance should be fully observed.

 7. Previously all the candidates or candidates used to sit in one room, now half of them will sit in the same room i.e. around 12 to 20 candidates will be in one room.

 8. The distance between each candidate will be kept around 4 to 5 feet


 The seat will be in two shifts, the first paper will be for classes one to five and the second paper will be for the sixth to 12th grades.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...