Sunday, 23 December 2018

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एक्जाम आंसर की सुबह 07.08.2021 Haryana Police Exam Answer Key morning


7 अगस्त 2021 सुबह शिफ्ट मेल कांस्टेबल हरियाणा पुलिस आंसर की शाम तक डाल दी जाएगी तब तक आप सॉल्व करके देखें
























Haryana police Constable exam answer key Morning 23.12.2018 Series Code Q
03/2018 (1) M

Q 1. 1556 में अकबर की मुगल फौजों को हराने के बाद इस राजा ने विक्रमादित्य की उपाधि धारण की
 हेमचंद्र 

2. जब एक सिक्के को 6 बार उछाला जाता है तो संभव प्राप्त किया है 
36

3. स्वाभिमान आंदोलन .......... द्वारा शुरू किया गया 

रामास्वामी नायकर 

4. निम्नलिखित में से कौन सा डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम का एक उदाहरण नहीं है 
Orcale

5. एक बैग में 5 लाल और 3 नीली गेंदे हैं । यदि बिना बदले  यादृच्छिक रूप से तीन गेंदें निकाली जाती हैं  एक लाल गेंद आने की प्रायिकता है
15/56

6. एक रेडियो स्क्रीन नमूने की गतिविधि 3 दिनों में अपने मूल मान का ⅓ रह जाती है तो 9 दिनों में गतिविधि ..........  हो जाती है
इसके मूल मान का ¹/27

7. निम्नलिखित कूट का निर्गत क्या है
class test :
def _ _init_ _(self):

error:

8. भारत में खाद्य सुरक्षा अधिनियम खाली स्थान में लागू हुआ 
2013 

9. 2011 की जनगणना जनसंख्या के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का 
2% है

10. दिए गए विकल्पों से शब्द OUTRAGEOUS के अक्षरों को प्रयोग करते हुए नए बनाया जा सकने वाला शब्द चुनिए
GREGARIOUS

11. जब एक प्रोग्राम के निष्पादन के दौरान एक नाम से आमना सामना होता है तो यह नाम को निम्नलिखित क्रम में खोजता है
उसी में निर्मित वन अधिकारी फंक्शंस स्थानीय वैश्विक

12. चिली शोरा है
Ca(NO3)2

13. समीकरण kx(x-2)+6=0 के लिए k का मान

0

14. 1966 में जब हरियाणा बनाया गया तो जिलों की संख्या थी

7

15. हरियाणा का सूचना लोक संबंध और भाषा विभाग एक पत्रिका राजस्थान निकालता है

 हरियाणा संवाद

16. निम्नलिखित कूट के निर्गत का पूर्वानुमान लगाइए

int f = 1, i = 2;
do {
f* = I;
} while(++i<5);
count<<f;
24

17. हरियाणा के स्थान पर एक 28 मेगावॉट का नया शक्ति संयंत्र लगाया जाएगा 

गोरखपुर 

18. वह विकल्प चुनिए जो नेटवर्किंग में शामिल नहीं है
 शक्ति स्थानांतरण 

19. संविधान वह अनुच्छेद जो जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता है
370

20. सही उत्तर चुनिए 

I अंबाला में हरियाणा से सर्वाधिक वर्षा होती है
II इसके चारों ओर शिवालिक की पहाड़ियां हैं
I और II दोनों सत्य है और II, I की सही व्याख्या है

21. राष्ट्रीय जंतु अनुवांशिकी संसाधन ब्यूरो ..........  में स्थित है

 करनाल 

22. सूरदास निम्नलिखित में से किस मुगल शासक के समकालीन थे 
अकबर 

23. भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत साक्ष्य का अर्थ है 
दस्तावेजी साक्ष्य

24. इस आरक्षित क्षेत्र में दिल्ली पर्वतीय श्रेणी के अवशेषों में से एक उपस्थित है असोला भट्टी वन्य जीव अभ्यारण


25. सही उत्तर चुनिए

I जिंजी फोर्ट तमिल नाडु 
II अजंता एलोरा गुफाएं मध्यप्रदेश नहीं महाराष्ट्र में हैं
केवल I सही है

26. हरियाणा का यह लेखक उर्दू पत्रिका भारत प्रताप का संपादक था 

बालमुकुंद गुप्त

27. भ्रूण को जन्म देना कहलाता है 
प्रसव

28. भारतीय संविधान में समानता के अधिकार के संबंध में 
 निम्नलिखित कथनों पर विचार करें 
अनुच्छेद 14 कानून के समक्ष सभी समान है
 अनुच्छेद 16 सर्वजनिक रोजगार के समान अवसर अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता निषिद्ध है अनुच्छेद 19 उपाधियों का उन्मूलन 


29. (1 + x)ñ के विस्तार में दूसरा तीसरे और चौथे पदों के गुणांक समांतर श्रेणी में का मान है
2

30.  निम्नलिखित में से कौन सा देश महान भौगोलिक रचना भारतीय उपमहाद्वीप में शामिल नहीं है 
म्यांमार 

31. भारत का वर्तमान विधि मंत्री है 
Ravi Shankar Prasad रविशंकर प्रसाद

32. नीली क्रांति..........  से संबंधित है 
मछली 

33. सोडियम प्रकाश हेतु व्यतिकरण सीमांत के लिए एक विचित्र प्रयोग की 0.2 डिग्री की चौड़ाई है किस तरंग धैर्य के लिए चौड़ाई 10% अधिक होगी
5890 A°

34. एक दिए गए स्थान और समय पर वायुमंडल की स्थिति को ..........  कहते हैं
मौसम

35. इस प्रोग्राम का निर्गत क्या है
into main( ) {
char are [20];
int I;
for (i = 0; i < 10;


36. ..........  हरियाणा में ऊर्जा उत्पादन हेतु उत्तरदायी है 
हरियाणा ऊर्जा उत्पादन कॉरपोरेशन लिमिटेड 

37. दो आबंटनों की भिन्नताओं का गुणांक 50 और 60 है और उनका अंकगणितीय मान क्रमश: 30 और 25 है। उनका मानक विचलन का अंतर है
1.5

38. ..........  हरियाणा के एक स्वतंत्रता सेनानी थे जो बाद में राज्य के मुख्यमंत्री बने
 देवीलाल 

39. जब संख्यांओं 517, 325, 639, 841, 792 को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो प्रत्येक संख्या में अंकों का क्रम पलटने के बाद शीर्ष से तीसरी संख्या का अंतिम अंक क्या होगा
3

40.  साहिवाल ......... की एक किस्म है 
गाय

41.  निम्नलिखित में से कौन सा फंक्शन विधि पाइथन में एक कंस्ट्रक्टर की भांति कार्य करता है


42. निम्नलिखित में से कौन सा एक उन पांच गांवों में से एक था जो युधिष्ठिर दुर्योधन से मांगना चाहते थे 
करनाल 

43. सभी त्रिभुज समबाहु त्रिभुज हैं का खंडन है
 सभी समबाहु त्रिभुज त्रिभुज नहीं है 

44. एक वर्ग से एक ऑब्जेक्ट बनाना ..........  कहलाता है 
क्रिएशन 

45. P(n) : 2²N - 1, n Ê N ..........  द्वारा विभाज्य है


46. मोहम्मद गजनी ने थानेसर पर ..........  में अक्रमण किया
 1014 

47. इस पंचकुली के लेखक ने 2017 का प्रतिष्ठित केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता है


48. इस महिला ने यूपीएससी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेस्डर नामित किया गया था 
अनु कुमारी

49.  0 और 50 के बीच विषम संख्याओं का योग है
625 

50. एक व्यक्ति 5 किलोमीटर पूरब की ओर चलता है फिर वह दक्षिण पश्चिम में 5 किलोमीटर जाता है फिर वह उत्तर पश्चिम की ओर 5 किलोमीटर चलता है वह बिंदु जहां से उसने आरंभ किया है वह कहां है 
उतर

51. भारत की स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के पारित होते ही भारत तुरंत ..........  बन गया 
लोकतांत्रिक राज्य 

52. शीत युद्ध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है 
यह एक आदर्शवादी युद्ध 


यह जीवन और के गुटों के बीच प्रतिस्पर्धा है
यूएसएसआर और अमेरिका युद्ध में शामिल थे 
यह विश्व में प्रेरित हथियारों की दौड़ है ।
ये सत्य सही हैं

53. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए किसी को न्यूनतम .......... आयु प्राप्त करनी चाहिए 
25 वर्ष 

54. n के मानों के एक समुच्चय x¹, x2,.......xñ का मानक विचलन ó है तो x1 + x2 + k  का मानक विचलन होगा


55. ......... एन्जाइम्स ग्लूकोज को इथाईल अल्कोहल और कर्बलाडाईक्साइड में रूपांतरित करता है


56. tan 1° tan 2° tan3° ...... tan89° का मान है


57. यदि sin0 + cosec0 =2 तो sin²0+cosec²0 =
0

58. ......... को भारत में मिनी क्यूबा कहा जाता है क्योंकि क्षेत्र में बड़ी संख्या में मुक्केबाज आते हैं 
भिवानी 

59. खसरा और रूबेला..........  द्वारा होता है
विषाणु

60. निम्नलिखित संख्याओं की श्रृंखला में कितनी बार 1,3 व 7 एक साथ आए हैं कि 7 बीच में हो और 1 व 3 उनके दोनों और हो
3

61. 10H की एक आदर्श कुंडली 5 के एक प्रतिरोध और 5 वोल्ट की बैटरी के साथ श्रृंखला में जुड़ी है कनेक्शन के बाद 2 सेकेंड बाद में बहने वाली विद्युत एंपियर में है 


62. यदि P(n) : 2n < n सत्य है n के लिए 

63. हरियाणा का छड़ी नृत्य किस त्यौहार से संबंधित है 
गूगा नवमी

64. तीनों समुच्यों A, B, C के लिए यदि A तो 


65. फिल्म पगड़ी द ऑनर में अपनी भूमिका हेतु ..........  को सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार हेतु राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला 
उषा शर्मा

66. 2018 राष्ट्रमंडल खेल .......... में हुआ 
ऑस्ट्रेलिया

67. संसद में विधेयक की प्रस्तुति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा गलत है 
वित्त विधेयक सर्वप्रथम संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है 

68. 23 दलों का 2017 सम्मेलन ..........  में हुआ 
मोरक्को 

69. ........ एक तकनीक है जिसमें संप्रेषण हेतु दो गांठों के बीच एक समर्पित और पूर्ण भौतिक कनेक्शन स्थापित किया जाता है
सर्किट स्विचिंग 

70. तथ्य ............. हो सकता है 
भौतिक और मनोवैज्ञानिक

71. .......... जिले को श्रीपद जनपद कहते हैं 
कुरुक्षेत्र 

72. वह श्रृंखला ज्ञात करें जिसमें आसन्न अक्षरों के बीच छूटे अक्षर घटते क्रम में नहीं है
EQZFI

73. इस व्यक्ति को भाखड़ा-नांगल बांध का जनक कहते हैं चौधरी छोटूराम

74. हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका निम्नलिखित में से कौन सा नाम है 
हरी प्रभा

75. पृथ्वी के चारों और अदृश्य गैस की चादर ..........  कहलाती है 
क्षोभमंडल

76 हाली पुरस्कार ..........  द्वारा दिया जाता है 
हरियाणा उर्दू अकादमी 

77 आंतरिक ग्रह कहलाने वाला ग्रहण का समूह है 
बुध शुक्र पृथ्वी और मंगल 

78 ..........  किसी प्रकार के मानों का क्रम है और पूर्णांकों द्वारा सूचकांकित है। ये निर्विकल्प हैं
ट्यूपल

79. 60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 25 क्रिकेट खेलते हैं 20 विद्यार्थी टेनिस खेलते हैं और 10 विद्यार्थी दोनों खेल खेलते हैं उन विद्यार्थियों की संख्या जो न तो टेनिस न क्रिकेट खेलते हैं
25

80. सूरजमुखी अपरारोपण के खाली स्थान प्रकार का एक उदाहरण है
आधारीय अपरारोपण

81. पशु और और भैंस ......... परिवार से आते हैं
 इनमें से कोई नहीं

82. लड़कियों की पंक्ति में सीता जो बाय से 10 हुई है और लीना जो दाएं से साथ में है अपने स्थानों को आपस में बदलती हैं सीताबाई से 15 भी हो जाती है उनकी में कितनी लड़कियां हैं
21

83. .......... पूर्व इसाई युग के यौधेय जनजातीय गणराज्य से जुड़ा है और 1938 में बीरबल सैनी द्वारा निकाले गए बहुत से इंडो-ग्रीक सिक्कों के हेरों की श्रृंखला रखता है 
खोकराकोट

84. निम्नलिखित में से कौन सा सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्राचीन पतन है
लोथल

85. वह राजमा किस्म चुनिए जो बैक्टीरियल ब्लाइट रोग प्रतिरोधी है
हिमगिरी

86. भारतीय साक्ष्य अधिनियम खाली स्थान में अस्तित्व में आया
1 सितंबर 1872

87. A, B से धनी है । C, A से धनी है । D, C से धनी है और E न्यू सबसे अधिक धनी है यदि उन्हें जनता आरोही क्रम में बैठाया जाए तो मध्य में कौन होगा
C

88. किन दो महीनों का 1 वर्ष में सामान कैलेंडर होता है
अप्रैल, जुलाई

English Language 

Fill in the blanks with correct form of verbs
89 what is the noise ? what ........... ?
is happening

90. yesterday evening the phone .......... three times while we are having dinner
head rung

 fill in the blanks with appropriate preposition 

91. I was shocked ............ but I saw I had never seen anything like it before
for

92. Cruel I can't understand people who are purely ............. animals.
with

Select the part of speech of each underlined word in the following sentence 

93. Alas she is no more
Interjection

94. He treated it in a light hearted manner
adjectives

हिंदी भाषा
95. इनमें क्रिया विशेषण है 
धीरे-धीरे

96. यात्रियों के समूह को कहते हैं 
काफिला 

97. लड़की जाती है यह वाक्य अपूर्ण भूतकाल में होता है
 लड़की जा रही थी

98. जिसे किसी बात को जानने की इच्छा हो उसे कहते हैं 
जिज्ञासु 

99. दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का अर्थ है 
आश्चर्य होना 

100. हम आंखों से देखते हैं इस वाक्य में आंखों से कौन सा कारक है
 करण कारक

English Medium

Haryana Police Constable exam reply key Morning 23.12.2018 Series Code Q

03/2018 (1) M



Q. After defeating Akbar's Mughal forces in 1556, the king assumed the title of Vikramaditya

 Hemchandra


2. When a coin is tossed 6 times it is possible

36


3. Swabhiman movement started by ..........

Ramaswamy Naikar


4. Which of the following is not an example of database management system

Orcale


5. There are 5 red and 3 blue lilies in one bag. If three balls are removed randomly, there is a probability of having a red ball.

15/56


6. If the activity of a radio screen sample remains ⅓ of its original value in 3 days, the activity becomes ......... in 9 days

Its original value is ¹ / 27


7. What is the output of the following code?

class test:

def _ _init_ _ (self):


error:


8. The Food Security Act in India was implemented in the vacant place.

2013


9. According to the 2011 Census Population, the population of Haryana is the population of India

2%


10. Select the new word using the words OUTRAGEOUS from the given options.

GREGARIOUS


11. When encountering a name during execution of a program, it searches the name in the following order

Forest Officer Functions Local Global


12. Chile is Sora

Ca (NO3) 2


13. The value of k for equation kx (x-2) + 6 = 0

0


14. When Haryana was formed in 1966, the number of districts was

7


15. Information from Haryana, Public Relation and Languages ​​Department, a magazine releases Rajasthan

 Haryana Dialogue


16. Predict the output of the following code

int f = 1, i = 2;

do {

f * = I;

} while (++ i <5);

count << f;

24


17. A new 28 MW new power plant will be installed in place of Haryana

Gorakhpur


18. Select the option that is not included in networking

 Power transfer


19. Constitutional Article that gives special status to Jammu and Kashmir

370


20. Choose the correct answer

I Ambala has the highest rainfall from Haryana

II are the hills of Shivalik

Both I and II are true and the correct interpretation of II, I


21. National Animal Genetic Resources Bureau is located in ..........

 Karnal


22. Which of the following of Surdas was contemporary of the Mughal ruler?

Akbar


23. Under the Indian Evidence Act, evidence means

Documentary evidence


24. One of the remains of the Delhi hill range is present in this reserved area. Asola Bhatti Wildlife Sanctuary


25. Choose the correct answer

I Jinji Fort Tamil Nadu

II Ajanta Ellora caves are not in Madhya Pradesh

Only I is right


26. This writer from Haryana was editor of Urdu magazine, India Pratap

Balamukund Gupta


27. To give birth to the fetus.

Childbirth


28. Regarding the right to equality in the Indian Constitution

 Consider the following statements

Article 14 is equally in front of the law

 Article 16 Equal Opportunities for Public Employment Article 17 Untouchability is prohibited Article 19 abolishes the titles


29. The coefficient of the second third and fourth positions in the expansion of (1 + x) ñ is the value of the parallel range

2


30. Which of the following countries does not include the great geographical structure in the Indian subcontinent

Myanmar


31. India's current law minister

Ravi Shankar Prasad Ravi Shankar Prasad


32. Blue revolution is related to ..........

fish


33. The width of 0.2 degree of a strange experiment for the interference margin for sodium light is 10% greater for which wave tolerance

5890 A °


34. The position of the atmosphere on a given location and time is called ..........

weather


35. What is the output of this program

in main () {

char are [20];

int I;

for (i = 0; i <10;



36. .......... is responsible for energy production in Haryana

Haryana Energy Production Corporation Limited


37. The coefficient of variations of the two allocations is 50 and 60 and their arithmetic values ​​are 30 and 25 respectively. Their standard deviation is different

1.5


38. .......... was a freedom fighter from Haryana who later became the Chief Minister of the state.

 Devilal


39. When the numbers 517, 325, 639, 841, 792 are arranged in descending order, then after the reversal of the number of digits in each number, what will be the last digit of the third number from the top

3


40. Sahiwal is a kind of .........

cattle


41. Which of the following function method works like a constructor in Python?




42. Which of the following was one of the five villages that Yudhishtir wanted to ask Duryodhana


Karnal



43. All triangle equilateral triangle is denial


 Not all equilateral triangle triangles



44. Creating an object from a class is called ..........


Creation



45. P (n): 2²N - 1, n Ê N is divisible by ..........




46. ​​Mohammad Ghajini attacked the Thanesar in ..........


 1014



47. The author of this Panchkula has won the Sahitya Akademi Award for the prestigious center of 2017




48. This lady had secured second place in UPSC, which was named Brand Ambassador of Beti Bachao Beti Practice Campaign


Anu Kumari



49. The sum of odd numbers between 0 and 50 is


625



50. One person walks 5 kilometers east, then it goes 5 kilometers to the southwest, then it runs 5 kilometers towards the northwest. The point where he has started where it is


Off




51. Independence of IndiaAs soon as the passage of Act 1947, India immediately became ..........

Democratic state



52. Which of the following statements regarding the Cold War is false?


This is an idealistic war




This is competition between life and groups


USSR and US were involved in the war


This is the race for induced weapons in the world.


These are true



53. Someone should get the minimum age of ......... for contesting Lok Sabha elections.


25 years



A set of values ​​of 54. n is standard deviation of x¹, x2, ....... xñ, then standard deviation of x1 + x2 + k will be




55. ......... Enzyme converts glucose into ethyl alcohol and carbaldaideide




56. tan 1 ° tan 2 ° tan3 ° ...... tan89 ° is the value




57. If sin0 + cosec0 = 2 then sin²0 + cosec²0 =


0



58. ......... is called Mini Cuba in India because a large number of boxers come in the area


Bhiwani



59. Measles and rubella is done by ..........


Virus



60. In the series of the following numbers, how often 1,3 and 7 have come together that 7 is in the middle and 1 and 3 of them are both


3



61. An ideal horoscope of 10H is connected to the series with a resistance of 5 and a 5 volt battery, in the electrical current flowing after 2 seconds after the connection.




62. If P (n): 2n <n is true for n



63. The stick dance of Haryana is related to which festival


Guga Navami



64. If for all three, A, B, C, then A




65. For his role in the film Pagadi The Honor .......... got National Film Award for Best Supporting Actor


Usha Sharma



66. 2018 Commonwealth Games ..........


Australia



67. Which of the following is wrong with regard to presentation of Bill in Parliament?


Finance Bill can be first presented in any House of Parliament



68. The 2017 conference of 23 parties happened in ..........


Morocco



69. ........ is a technique in which a dedicated and complete physical connection is established between two knots for transmission


circuit switching



70. Fact can be .............


Physical and psychological



71. .......... District is called Shripad Janpad


Kurukshetra



72. Find the series in which the missing letters between adjacent letters are not in ascending order.


EQZFI



73. This person is called the father of the Bhakra-Nangal Dam Chaudhary Chhoturam



74. Which of the following is the monthly magazine published by the Haryana Sanskrit Academy


Green effect



75. The earth's four invisible gas sheet is called ..........


Troposphere



76 Hali Award is given by ..........


Haryana Urdu Academy



77 is the group of eclipse called the inner planet


Mercury Venus Earth and Mars



78 .......... is the order of some kind of values ​​and is indexed by integers. These are nirvikalpa


Tupal



79. 60 students play 25 cricket in one class; 20 students play tennis and 10 students play both. The number of students who neither play tennis nor cricket


25



80. Sunflower is an example of empty space type of uprooting


Basal insemination



81. Animals and buffalo come from ......... family


 None of these


82. In the line of girls, Sita Joe is 10 by her, and Leena, who is in right side, changes her places among themselves. She also gets 15 from Sitabai, how many girls are in her


21



83. .......... is associated with Yudhayya tribal republic of Eastern Christian era, and in 1938 there is a series of heirs of many Indo-Greek coins extracted by Birbal Saini.


Khokrakot



84. Which of the following is an ancient fall of the Indus Valley Civilization


Lothal



85. Choose Rajma variety which is bacterial blight disease resistant


Snowing



86. Indian Evidence Act came into existence in empty space


1 September 1872



87. A is rich with B C is rich with A D is rich with C and E is the richest in the world, if the people are sitting in ascending order, who will be in the middle


C



88. What is the calendar of two months in 1 year


April, July


If u wish u may ask questions or put suggestions for better service.

Saturday, 22 December 2018

रेलवे में कांस्टेबल पोस्ट ऑनलाइन फॉर्म शुरू हैं RPF Constable Post Recruitment Online Apply

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में कांस्टेबल व सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती
ऑनलाइन आवेदन शुरू

पोस्ट - 4660 
शिक्षा- Constable : 10th
    Sub-Inspector : Graduation
उम्र - Constable : 18-28
    Sub-Inspector : 20-28 Years
अंतिम तिथि - 14-5-2024
फीस - : Gen / Obc 600 rs
            Sc / Female- 350 rs
Exam - Available Soon








रेलवे में कांस्टेबल ट्रेड्समैन  पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाले हैं 
योग्यता 10वीं पास  
कुल पद 12000
12000 vacancies of Constable and Sub Inspector coming in RPF

फॉर्म अप्रैल 2023 से भरने शुरू है तथा मई 2023 अंतिम तिथि है
तो लास्ट डेट  का इंतजार नहीं करते हुए आप पहले ही अपने फॉर्म ठीक से ऑनलाइन अप्लाई कर दें और उसका प्रिंट अवश्य ले ले फीस की रसीद के साथ
आयु 18 से 25 वर्ष  और एस सी के लिए उम्र में 5 साल की छूट तथा
ओबीसी के लिए उम्र में 3 साल की छूट है 
फिजिकल हैंडीकैप के लिए भी छूट है  और 
अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें

RPF Constable Tradesman (Ancillary) Recruitment Online Form  2023

Post Name – Constable Tradesman

Trade Wise Post Details –

Water Carrier – 452 Posts

Safaiwala – 199 Posts

Washer man – 49 Posts

Barber – 49 Posts

Mali – 07 Posts

Tailor Gr III – 20 Posts

Cobbler Gr III – 22 Posts

Pay Scale – As per RPF Rules

Educational Qualification – Candidates who have passed their Class 10th level of Examination from any recognized board will be eligible for this post.

Physical Details –

Height –

Male – 165 cm(Gen/OBC), 160 cm(SC/ST)

Female – 177 cm(Gen/OBC),152 cm(SC/ST)

Chest-

Male – 80-85 cm(Gen/OBC)
76.2-81.2 cm(SC/ST)

Physical Efficiency Test -:

Long Jump – 09 Feet

High Jump – 03 Feet

Running – 800 mtr in 3 min 40 sec

How to Apply for RPF Constable Tradesman (Ancillary) Recruitment Online Form 2023 – Candidates can apply through link provided below or they can also apply through official site of the RPF before 

Mode of Selection for RPF Constable Tradesman (Ancillary) Recruitment Online Form 2023 – Selection will be based on-:

CBT

PET



RPF Railway Protection Force 

Friday, 21 December 2018

21 दिसंबर 2018 डेली करंट अफेयरस व ऐतिहासिक घटनाएं Daily current affairs & historical facts incidents 21 oct

21 दिसम्बर 2018 शुक्रवार ऐतिहासिक घटनाएं

*🇮🇳शक सम्वत-* 1940
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2075
*🇮🇳मास-* मार्गशीर्ष
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष


1788 – मुगल शासक गुलाम कादिर को सिंधिया सेना ने पकड़कर मौत के घाट उतारा।

1898 - रसायन शास्त्री पियरे और मेरी क्यूरी ने रेडियम की खोज की।



1911 – पहले स्वेदेशी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना सोराबजी पोचखानवाला ने की।

1914 - अमेरिका में पहली मूक हास्य फीचर फिल्म “तिल्लीस पंचर्ड रोमांस” रिलीज हुई।



1923 - ब्रिटेन के संरक्षित राज्य के दर्जे से मुक्त होकर नेपाल पूर्ण स्वतंत्र देश बना।

1937 - रंगीन चित्रों और आवाज वाली पहली कार्टून फिल्म-डिजनीस स्नो व्हाईट- का प्रदर्शन किया गया।

1949 - पुर्तग़ाली शासकों ने इंडोनेशिया को संप्रभु राष्ट्र घोषित किया।

1952 - सैफुद्दीन किचलू तत्कालीन सोवियत संघ का लेनिन शांति पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने।


1968 – केनेडी स्पेस सेंटर से अपोलो 8 का चंद्रमा की कक्षा के लिए प्रक्षेपण किया गया।

1971 - कर्ट वॉल्डहाइम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चौथे महासचिव बने।

1973 – अरब-इजरायल संघर्ष पर जेनेवा अधिवेशन शुरू हुआ।

1974 - पनडुब्बी प्रशिक्षण देने वाले देश के पहले पोत आईएनएस सतवाहन काे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहाजी बेडे में शामिल किया गया।

1975 - मेडागास्कर में संविधान लागू हुआ।


1991 - कज़ाकिस्तान की राजधानी अल्मा अता में 11 सोवियत गणराज्यों द्वारा राष्ट्रमंडल का गठन।


2007 - चीन के दक्षिणी यूनैन प्रान्त के कुनमिंग मिलिट्री एकेडमी में भारत व चीन के बीच पहला साझा अभ्यास शुरू।

2012 - “गंगनम स्टाइल” यूट्यूब पर एक अरब बार देखे जाने वाला पहला वीडियो बना।

21 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

1550 - मान सिंह - बादशाह अकबर के प्रमुख राजपूत सरदार थे।

1879 – सोवियत संघ के कम्युनिस्ट लीडर जोसफ स्टालिन का जन्म हुआ।

1881 - सुन्दरलाल शर्मा - बहुमुखी प्रतिभा के धनी, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत तथा छत्तीसगढ़ राज्य में जन जागरणकर्ता थे।

1891 - ठाकुर प्यारेलाल सिंह - छत्तीसगढ़ में 'श्रमिक आन्दोलन' के सूत्रधार तथा 'सहकारिता आन्दोलन' के प्रणेता

1918 - कुर्त वॉल्डहाइम - संयुक्त राष्ट्र संघ के चौथे महासचिव थे।

1974 - संजीव चतुर्वेदी - वर्ष 2002 बैंच के वन सेवा अधिकारी और 2015 में 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' प्राप्तकर्ता।

21 दिसंबर को हुए निधन

1920 - गेंदालाल दीक्षित - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे।

1938 - महावीर प्रसाद द्विवेदी, हिन्दी गद्य साहित्य के महान् साहित्यकार, पत्रकार एवं युगविधायक



आज 21 दिसंबर साल का छोटा दिन (10 घंटे 19 मिनट व 10 सेंकेंड )

कल 22 दिसंबर 2018 राष्ट्रीय गणित दिवस ( श्रीनिवास अयंगर रामानुजन जयन्ती ) व गुरु श्री गोविन्द सिंह जयन्ती 

Thursday, 20 December 2018

20 दिसंबर 2018 डेली करंट अफेयरस व ऐतिहासिक घटनाएं 20 Dec 2018 Daily current affairs & Historical facts incidents

20 दिसंबर 2018 डेली करंट अफेयरस व ऐतिहासिक घटनाएं

वार बृहस्पतिवार व अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस।

*🇮🇳शक सम्वत-* 1940
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2075
*🇮🇳मास-* मार्गशीर्षप पक्ष-* शुक्लपक्ष

*🌅सूर्योदय-* 07:08
*🌄सूर्यास्त-* 17:28

20 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1757 - लार्ड क्लाईव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया।

1830 - ब्रिटेन, फ्रांस, आस्ट्रिया और रूस ने बेल्जियम को मान्यता प्रदान की।

1876 – महान कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम' की रचना की।

1879 – थॉमस एल्वा एडिसन ने चमकीली रोशनी का प्रदर्शन किया।

1917 – सोवियत खुफिया पुलिस बल 'चेका' का गठन हुआ।


1924 - जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की जेल से रिहाई।


1942 – जापान की एयर फोर्स के जहाजों ने कोलकाता पर बम बरसाए।

1951 - ओमान और ब्रिटेन के बीच समझौते के बाद ओमान स्वतंत्र हुआ।

1955 - भारतीय गोल्फ संघ का गठन।


1959 - भारतीय गेंदबाज जासू पटेल ने कानपुर में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन देकर नौ विकेट लिए।


1988 - संसद ने 62वें संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी।


1990 - भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु हमले न करने पर सहमत हुए।


2008 -  विश्व स्कूल खेलों की मेज़बानी भारत को मिली।

20 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

1871 - गोकरननाथ मिश्र, भारत के प्रसिद्ध रसिद्ध राजनीतिज्ञ, नेता और न्यायविद।

1949 - कैलाश शर्मा - एक ऐसे हिन्दी ब्लॉगर हैं, जिनका संसार बच्चों का संसार है।


20 दिसंबर को हुए निधन👉*

1968 - सोहन सिंह भकना - भारत की आज़ादी के लिए संघर्षरत क्रांतिकारियों में से एक।

2010 - नलिनी जयवंत - भारतीय सिनेमा की सुन्दर व प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक।


Wednesday, 19 December 2018

19 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं Today 19 DEC important incidents of world birth death

आज के दिन 19 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं

आज दिनांक 19 दिसम्बर 2018 बुधवार

*🇮🇳शक सम्वत 1940
*🇮🇳विक्रम सम्वत 2075
*🇮🇳मास मार्गशीर्ष
*🌓पक्ष शुक्लपक्ष


1154 - किंग हेनरी द्वितीय इंग्लैंड के सम्राट बने।

1941 - जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने सेना की पूरी कमान अपने हाथ में ले ली।

1961 - गोवा स्वतंत्र हुआ।
गोवा को पुर्तग़ाल की गुलामी से आजादी मिली। ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैनिकों ने गोवा के बॉर्ड में प्रवेश किया।

1983 - ब्राजील के शहर रियो दी जेनेरियो से फुटबॉल के फीफा विश्व कप की चोरी हो गई।

1984 - चीन एवं ब्रिटेन के मध्य 1997 तक हांगकांग चीन के वापस करने संबंघी समझौते पर हस्ताक्षर।

1998 - अमर्त्य सेन को बांग्लादेश ने मानद नागरिकता से नवाजा ।

1998 - डेनवर (अमेरिका) में आयोजित विश्व विकलांग स्कीइंग में शील कुमार (भारत) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित।

1999 - 443 वर्षों तक पुर्तग़ाली उपनिवेश में रहने के बाद मकाऊ का चीन को हस्तांतरण।

2003 - संयुक्त राज्य अमेरिका ने कश्मीर समस्या को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत हल करने की पाकिस्तान की मांग छोड़ने का स्वागत किया।

2003 - लीबिया ने रसायनिक हथियारों को ख़त्म करने की घोषणा की।

2005 - अफ़ग़ानिस्तान में तीन दशक बाद लोकतांत्रिक पद्धति से चुनी गयी देश की पहली संसद की पहली बैठक आयोजित।

2007 - टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को पर्सन आफ़ द ईयर के ख़िताब से नवाजा।


2012 - पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी।

19 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

1899 - मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग सीनियर।
1919 - ओम प्रकाश, भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता ।
1934 - प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति।
1969 - नयन मुंगया - पूर्व क्रिकेटर।
1974 - रिकी पोंटिंग‎ - ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी एवं कप्तान।

*19 दिसंबर को हुए निधन👉*

1860 - लार्ड डलहौजी - 1848 से 1856 तक भारत के गवर्नर जनरल रहे।

1927 - राम प्रसाद बिस्मिल, महान् स्वतन्त्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि उच्च कोटि के कवि, शायर, अनुवादक, बहुभाषाविद् व साहित्यकार भी थे
1927 - अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी।
1927 - ठाकुर रोशन सिंह - भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारियों में से एक।

1988 - उमाशंकर जोशी, ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित और प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार ।


19 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

🔅 _श्री गीता जयन्ती ।
🔅 _गोवा मुक्ति दिवस ।
🔅 _श्री रामप्रसाद बिस्मिल बलिदान दिवस ।
🔅 _अशफाक उल्ला खाँ बलिदान दिवस ।
🔅 _ठाकुर श्री रोशन सिंह बलिदान दिवस।

कल 20 Dec बृहस्पतिवार को अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस।

Sunday, 16 December 2018

मेरी कुछ पसंदीदा हिंदी कहानियां

मेरी कुछ पसंदीदा हिंदी कहानियां जो इधर-उधर से ली गई है और लेखकों का भी पता नहीं है अच्छी लगी तो यहां पर कॉपी करके रख लिया

Some of my favourite Hindi stories

शहर के एक अन्तरराष्ट्रीय प्रसिद्धि के विद्यालय के बग़ीचे में तेज़ धूप और गर्मी की परवाह किये बिना, बड़ी लग्न से पेड़ - पौधों की काट छाँट में लगा था कि तभी विद्यालय के चपरासी की आवाज़ सुनाई दी, "गंगादास! तुझे प्रधानाचार्या जी तुरंत बुला रही हैं।"
     गंगादास को आख़िरी के पांँच शब्दों में काफ़ी तेज़ी महसूस हुई और उसे लगा कि कोई महत्त्वपूर्ण बात हुई है जिसकी वज़ह से प्रधानाचार्या जी ने उसे तुरंत ही बुलाया है।
      शीघ्रता से उठा, अपने हाथों को धोकर साफ़ किया और  चल दिया, द्रुत गति से प्रधानाचार्या के कार्यालय की ओर। 
       उसे प्रधानाचार्या महोदया के कार्यालय की दूरी मीलों की लग रही थी जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही थी। उसकी हृदयगति बढ़ गई थी।  सोच रहा था कि उससे क्या ग़लत हो गया जो आज उसको प्रधानाचार्या महोदया ने  तुरंत ही अपने कार्यालय में आने को कहा।
      वह एक ईमानदार कर्मचारी था और अपने कार्य को पूरी निष्ठा से पूर्ण करता था। पता नहीं क्या ग़लती हो गयी। वह इसी चिंता के साथ प्रधानाचार्या के कार्यालय पहुँचा......
       "मैडम, क्या मैं अंदर आ जाऊँ? आपने मुझे बुलाया था।"
       "हाँ। आओ और यह देखो" प्रधानाचार्या महोदया की आवाज़ में कड़की थी और उनकी उंगली एक पेपर पर इशारा कर रही थी। 
       "पढ़ो इसे" प्रधानाचार्या ने आदेश दिया।
       "मैं, मैं, मैडम! मैं तो इंग्लिश पढ़ना नहीं जानता मैडम!" गंगादास ने घबरा कर उत्तर दिया। 
     *"मैं आपसे क्षमा चाहता हूँ मैडम यदि कोई गलती हो गयी हो तो।* मैं आपका और विद्यालय का पहले से ही बहुत ऋणी हूँ। क्योंकि आपने मेरी बिटिया को इस विद्यालय में निःशुल्क पढ़ने की इज़ाज़त दी। मुझे कृपया एक और मौक़ा दें मेरी कोई ग़लती हुई है तो सुधारने का। मैं आप का सदैव ऋणी रहूंँगा।" गंगादास बिना रुके घबरा कर बोलता चला जा रहा था।
      उसे प्रधानाचार्या ने टोका "तुम बिना वज़ह अनुमान लगा रहे हो। थोड़ा इंतज़ार करो, मैं तुम्हारी बिटिया की कक्षा-अध्यापिका को बुलाती हूँ।"
      वे पल जब तक उसकी बिटिया की कक्षा-अध्यापिका प्रधानाचार्या के कार्यालय में पहुँची बहुत ही लंबे हो गए थे गंगादास के लिए। सोच रहा था कि क्या उसकी बिटिया से कोई ग़लती हो गयी, कहीं मैडम उसे विद्यालय से निकाल तो नहीं रहीं। उसकी चिंता और बढ़ गयी थी।
      कक्षा-अध्यापिका के पहुँचते ही प्रधानाचार्या महोदया ने कहा, "हमने तुम्हारी बिटिया की प्रतिभा को देखकर और परख कर ही उसे अपने विद्यालय में पढ़ने की अनुमति दी थी। अब ये मैडम इस पेपर में जो लिखा है उसे पढ़कर और हिंदी में तुम्हें सुनाएँगी, ग़ौर से सुनो।"
      कक्षा-अध्यापिका ने पेपर को पढ़ना शुरू करने से पहले बताया, "आज मातृ दिवस था और आज मैंने कक्षा में सभी बच्चों को अपनी अपनी माँ के बारे में एक लेख लिखने को कहा। तुम्हारी बिटिया ने जो लिखा उसे सुनो।" 
      उसके बाद कक्षा- अध्यापिका ने पेपर पढ़ना शुरू किया।
      "मैं एक गाँव में रहती थी, एक ऐसा गाँव जहाँ शिक्षा और चिकित्सा की सुविधाओं का आज भी अभाव है। चिकित्सक के अभाव में कितनी ही माँयें दम तोड़ देती हैं बच्चों के जन्म के समय। मेरी माँ भी उनमें से एक थीं। उन्होंने मुझे छुआ भी नहीं कि चल बसीं। मेरे पिता ही वे पहले व्यक्ति थे मेरे परिवार के जिन्होंने मुझे गोद में लिया। पर सच कहूँ तो मेरे परिवार के वे अकेले व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे गोद में उठाया था। बाक़ी की नज़र में तो मैं अपनी माँ को खा गई थी। मेरे पिताजी ने मुझे माँ का प्यार दिया। मेरे दादा - दादी चाहते थे कि मेरे पिताजी दुबारा विवाह करके एक पोते को इस दुनिया में लायें ताकि उनका वंश आगे चल सके। परंतु मेरे पिताजी ने उनकी 
एक न सुनी और दुबारा विवाह करने से मना कर दिया। इस वज़ह से मेरे दादा - दादीजी ने उनको अपने से अलग कर दिया और पिताजी सब कुछ, ज़मीन, खेती बाड़ी, घर सुविधा आदि छोड़ कर मुझे साथ लेकर शहर चले आये और इसी विद्यालय में माली का कार्य करने लगे। मुझे बहुत ही लाड़ प्यार से बड़ा करने लगे। मेरी ज़रूरतों पर माँ की तरह हर पल उनका ध्यान रहता है।"
    "आज मुझे समझ आता है कि वे क्यों हर उस चीज़ को जो मुझे पसंद थी ये कह कर खाने से मना कर देते थे कि वह उन्हें पसंद नहीं है, क्योंकि वह आख़िरी टुकड़ा होती थी। आज मुझे बड़ा होने पर उनके इस त्याग के महत्त्व पता चला।"
     "मेरे पिता ने अपनी क्षमताओं में मेरी हर प्रकार की सुख - सुविधाओं का ध्यान रखा और मेरे विद्यालय ने उनको यह सबसे बड़ा पुरस्कार दिया जो मुझे यहाँ निःशुल्क पढ़ने की अनुमति मिली। उस दिन मेरे पिता की ख़ुशी का कोई ठिकाना न था।"
     "यदि माँ, प्यार और देखभाल करने का नाम है तो मेरी माँ मेरे पिताजी हैं।" 
       "यदि दयाभाव, माँ को परिभाषित करता है तो मेरे पिताजी उस परिभाषा के हिसाब से पूरी तरह मेरी माँ हैं।"
      "यदि त्याग, माँ को परिभाषित करता है तो मेरे पिताजी इस वर्ग में भी सर्वोच्च स्थान पर हैं।"
      "यदि संक्षेप में कहूँ कि प्यार, देखभाल, दयाभाव और त्याग माँ की पहचान है तो मेरे पिताजी उस पहचान पर खरे उतरते हैं और मेरे पिताजी विश्व की सबसे अच्छी माँ हैं।"
      आज मातृ दिवस पर मैं अपने पिताजी को शुभकामनाएँ दूँगी और कहूँगी कि आप संसार के सबसे अच्छे पालक हैं। बहुत गर्व से कहूँगी कि ये जो हमारे विद्यालय के परिश्रमी माली हैं, मेरे पिता हैं।"
     "मैं जानती हूँ कि मैं आज की लेखन परीक्षा में असफल हो जाऊँगी। क्योंकि मुझे माँ पर लेख लिखना था और मैंने पिता पर लिखा,पर यह बहुत ही छोटी सी क़ीमत होगी उस सब की जो मेरे पिता ने मेरे लिए किया। धन्यवाद"। 
      आख़िरी शब्द पढ़ते - पढ़ते अध्यापिका का गला भर आया था और प्रधानाचार्या के कार्यालय में शांति छा गयी थी।
      इस शांति में केवल गंगादास के सिसकने की आवाज़ सुनाई दे रही थी। बग़ीचे में धूप की गर्मी उसकी कमीज़ को गीला न कर सकी पर उस पेपर पर बिटिया के लिखे शब्दों ने उस कमीज़ को पिता के आँसुओं से गीला कर दिया था। वह केवल हाथ जोड़ कर वहाँ खड़ा था।  
      उसने उस पेपर को अध्यापिका से लिया और अपने हृदय से लगाया और रो पड़ा।
      प्रधानाचार्या ने खड़े होकर उसे एक कुर्सी पर बैठाया और एक गिलास पानी दिया तथा कहा, "गंगादास तुम्हारी बिटिया को इस लेख के लिए पूरे 10/10 नम्बर दिए गए है। यह लेख मेरे अब तक के पूरे विद्यालय जीवन का सबसे अच्छा मातृ दिवस का लेख है। हम कल मातृ दिवस अपने विद्यालय में बड़े ज़ोर - शोर से मना रहे हैं। इस दिवस पर विद्यालय एक बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी ने आपको इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाने का निर्णय लिया है। यह सम्मान होगा उस प्यार, देखभाल, दयाभाव और त्याग का जो एक आदमी अपने बच्चे के पालन के लिए कर सकता है। यह सिद्ध करता है कि आपको एक औरत होना आवश्यक नहीं है एक पालक बनने के लिए। साथ ही यह अनुशंषा करता है उस विश्वाश का जो विश्वास आपकी बेटी ने आप पर दिखाया। हमें गर्व है कि संसार का सबसे अच्छा पिता हमारे विद्यालय में पढ़ने वाली बच्ची का पिता है जैसा कि आपकी बिटिया ने अपने लेख में लिखा। गंगादास हमें गर्व है कि आप एक माली हैं और सच्चे अर्थों में माली की तरह न केवल विद्यालय के बग़ीचे के फूलों की देखभाल की बल्कि अपने इस घर के फूल को भी सदा ख़ुशबूदार बनाकर रखा जिसकी ख़ुशबू से हमारा विद्यालय महक उठा। तो क्या आप हमारे विद्यालय के इस मातृ दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनेंगे?"
      रो पड़ा गंगादास और दौड़ कर बिटिया की कक्षा के बाहर से आँसू भरी आँखों से निहारता रहा , अपनी प्यारी बिटिया को।


संसार की समस्त प्यारी - प्यारी बेटियों के पालकों को समर्पित l

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

Online form apply vecancy government jobs result admission form

 Online form apply vecancy government jobs result admission form . लाडो लक्ष्मी योजना के फॉर्म अभी भरने शुरू नहीं हुए हैं  जिसके भी फैमिली आ...