Wednesday 19 December 2018

19 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं Today 19 DEC important incidents of world birth death

आज के दिन 19 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं

आज दिनांक 19 दिसम्बर 2018 बुधवार

*🇮🇳शक सम्वत 1940
*🇮🇳विक्रम सम्वत 2075
*🇮🇳मास मार्गशीर्ष
*🌓पक्ष शुक्लपक्ष


1154 - किंग हेनरी द्वितीय इंग्लैंड के सम्राट बने।

1941 - जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने सेना की पूरी कमान अपने हाथ में ले ली।

1961 - गोवा स्वतंत्र हुआ।
गोवा को पुर्तग़ाल की गुलामी से आजादी मिली। ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैनिकों ने गोवा के बॉर्ड में प्रवेश किया।

1983 - ब्राजील के शहर रियो दी जेनेरियो से फुटबॉल के फीफा विश्व कप की चोरी हो गई।

1984 - चीन एवं ब्रिटेन के मध्य 1997 तक हांगकांग चीन के वापस करने संबंघी समझौते पर हस्ताक्षर।

1998 - अमर्त्य सेन को बांग्लादेश ने मानद नागरिकता से नवाजा ।

1998 - डेनवर (अमेरिका) में आयोजित विश्व विकलांग स्कीइंग में शील कुमार (भारत) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित।

1999 - 443 वर्षों तक पुर्तग़ाली उपनिवेश में रहने के बाद मकाऊ का चीन को हस्तांतरण।

2003 - संयुक्त राज्य अमेरिका ने कश्मीर समस्या को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत हल करने की पाकिस्तान की मांग छोड़ने का स्वागत किया।

2003 - लीबिया ने रसायनिक हथियारों को ख़त्म करने की घोषणा की।

2005 - अफ़ग़ानिस्तान में तीन दशक बाद लोकतांत्रिक पद्धति से चुनी गयी देश की पहली संसद की पहली बैठक आयोजित।

2007 - टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को पर्सन आफ़ द ईयर के ख़िताब से नवाजा।


2012 - पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी।

19 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

1899 - मानवाधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग सीनियर।
1919 - ओम प्रकाश, भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता ।
1934 - प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति।
1969 - नयन मुंगया - पूर्व क्रिकेटर।
1974 - रिकी पोंटिंग‎ - ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी एवं कप्तान।

*19 दिसंबर को हुए निधन👉*

1860 - लार्ड डलहौजी - 1848 से 1856 तक भारत के गवर्नर जनरल रहे।

1927 - राम प्रसाद बिस्मिल, महान् स्वतन्त्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि उच्च कोटि के कवि, शायर, अनुवादक, बहुभाषाविद् व साहित्यकार भी थे
1927 - अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी।
1927 - ठाकुर रोशन सिंह - भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारियों में से एक।

1988 - उमाशंकर जोशी, ज्ञानपीठ पुरस्कार सम्मानित और प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार ।


19 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

🔅 _श्री गीता जयन्ती ।
🔅 _गोवा मुक्ति दिवस ।
🔅 _श्री रामप्रसाद बिस्मिल बलिदान दिवस ।
🔅 _अशफाक उल्ला खाँ बलिदान दिवस ।
🔅 _ठाकुर श्री रोशन सिंह बलिदान दिवस।

कल 20 Dec बृहस्पतिवार को अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...