Tuesday 12 January 2021

CET Exam City Check बस में नहीं लगेगा किराया पेपर देने वालों का CET Exam 5 और 6 नवंबर 2022 को होगा कुछ उम्मीदवारों के फोटो साफ नहीं है उनकी दी गई है

CET Exam City Link 

https://hsscrec22.samarth.ac.in/index.php/app/download/login

फ्री बस सेवा

सीईटी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का नहीं लगेगा हरियाणा रोडवेज की बस में किराया



फेक खबर से बचें 

हरियाणा HSSC CET परीक्षा को लेकर फेक नोटिस सोशल साइट्स पर शेयर किया जा रहा है (जिसमें बताया गया है कि HSSC CET परीक्षा रद्द हो चुकी है) ये नोटिस गलत है.


आज से आप अपना परीक्षा केंद्र और एग्जाम तिथि चेक कर पाएंगे


2 तारीख से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो ,


एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और एग्जाम तिथि चेक करने का लिंक यहां मिलेगा :-  


5 और 6 नवंबर 2022 को होने वाली सीईटी परीक्षा को आयोजित करवाने से पहले उम्मीदवारों को मौका दिया गया है जिनके फोटो साफ नहीं थे 1 नवंबर 2022 तक वह अपनी साफ फोटो अपलोड कर सकते हैं 

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की वेबसाइट hssc.gov.in या फिर सीआईटी की वेबसाइट https://onetimeregn.haryana.gov.in पर देखी जा सकती है।

Candidates list for photo upload

महत्वपूर्ण सूचना

HSSC CET Re-Upload Photo Notice

हरियाणा HSSC CET हेतु जिन्होंने आवेदन किया हुआ है वो लिस्ट में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें एवं अगर लिस्ट में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिया है तो कृप्या अपना दोबारा साफ फोटो अपलोड करें... अन्यथा आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा

अंतिम तिथि : 01/11/2022 5:00 PM

जानकारी एवं लिस्ट / फोटो अपलोड लिंक




CET Paper Exam in November 2022


CET test bus rent free for examiner 






हरियाणा सरकार ने बहुत जल्द ग्रुप डी व सी की भर्ती निकालने की घोषणा कर दी है लगभग 50000 से भी अधिक पद निकाले जाएंगे और उन्हीं के आधार पर सीईटी की परीक्षा ली जाएगी आगे और लगभग 15 दिन का समय सीईटी परीक्षा के फॉर्म अप्लाई करने के लिए दिया जाएगा।






सीईटी की अंतिम तिथि बढ़ गई है अब अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022



हरियाणा में ग्रुप डी व ग्रुप सी की भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सीईटी की अंतिम तिथि 30 July 2022 है.







हरियाणा gk के पिछले वर्षों में एचएसएससी में आए सभी टॉपिक के प्रश्न उत्तर CET Exam हेतु महत्त्वपूर्ण 

वेबसाइट के बहुत ज्यादा बिजी चलने और कम उम्मीदवारों द्वारा इस कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए अप्लाई करने के कारण मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि इस टेस्ट के लिए डेट 4-12 जून 2022  है क्योंकि 12वीं कक्षा के नतीजे बहुत जल्द आने वाले हैं और उनको भी यह फार्म भरने का मौका देने की सरकार सोच रही है तो इसीलिए सीईटी के फार्म की डेट बढ़ने की पूरी पूरी संभावना है।

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में की जाने वाली ग्रुप डी और ग्रुप सी की भर्तियों के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रख दिया गया है जिसका नाम CET कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 और इसके लिए एक पोर्टल बना दिया गया है जिसका नाम है OTR ओटीआर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्ट

इस पोर्टल पर सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए योग्यता 10वीं पास 12वीं पास ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोई भी फॉर्म अप्लाई कर सकता है और इसकी वैधता वैलिडिटी 3 साल है 

इसके लिए आयु 18 से 42 वर्ष है  

यह फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 31 मई 2022



For CET form apply CLICK BELOW LINK

https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx

CET common eligibility test 

OTR one time Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. अपना ताजा फोटो passport size latest 

2. कोरे पेज पर हस्ताक्षर sign

3. मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी जाएगा mobile number for OTP

4.फैमिली आईडी जो नंबर फैमिली आईडी में दिया है उस पर ओटीपी जाएगा family ID

5. ईमेल आईडी ईमेल आईडी पर ओटीपी जाएगा और वेरीफाई होगी email ID

6. शैक्षणिक योग्यता के सभी दस्तावेज जैसे दसवीं क्लास की कॉपी 12वीं, बीए और एमए जो भी कर रखा है, आईटीआई या कंप्यूटर का डिप्लोमा जो भी कर रखा है educational qualification

7. जाति प्रमाण पत्र जैसे एसी या बिसी जो भी है Category Certificate SC or BC

8. पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि लागू हो fatherless or father death certificate

9. अनुभव प्रमाण पत्र यदि है experience certificate if you have

10. अन्य कोई भी प्रमाण पत्र यदि है any other documents if any


 ऑनलाइन भर्ती तथा जनरल नॉलेज की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से सकते हैं

ऑनलाइन भर्ती तथा जनरल नॉलेज की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से सकते हैं


2022 में इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी जो इस फार्म के पेपर को पास करेगा वही आगे कोई भी ग्रुप डी और सी के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकता है नहीं तो वह हरियाणा सरकार का कोई भी फार्म अप्लाई नहीं कर सकता

CET टेस्ट के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें यह ऑनलाइन अप्लाई होगा और एक बार अप्लाई करना होगा फिर बाद में यह परीक्षा पास होने पर किसी भी ग्रुप डी वैसी की भर्ती के लिए आवेदन अप्लाई होगा


HSSC CET 2021 के बारे में कुछ जानकारी

1- यह टेस्ट ग्रुप C और D के लिए अलग-अलग आयोजित होगा ।
2- एक बार पास करने के बाद स्कोर कार्ड के आधार पर ग्रुप D में सीधे तथा ग्रुप C में फिर एक टेस्ट होगा  , आपके स्कोर कार्ड आपके सामाजिक आर्थिक आधार के नम्बर  पहले जोड़ दिए जाएंगे  ।
3-  30-150 पोस्ट तक 5 गुणा और 300 पोस्ट तक 3 गुणा बच्चों को उनके स्कोर के आधार पर अवसर दिया जाएगा ।
4- सामाजिक और आर्थिक नम्बर व अनुभव के ग्रुप C में 5 नम्बर से ज्यादा नहीं होगे  D में 10 से ज्यादा नहीं होगे।
5- यह टेस्ट साल में एक बार होगा जरूरत पड़ने पर दो बार भी हो सकता है-
6-  एक बार टेस्ट पास करने पर तीन साल तक वैलिड रहेगा लेकिन अगर आप अपने को आगे बढ़ाने के लिए दुसरे साल फार्म भरते हैं तो फिस भर कर दोबारा अप्लाय कर सकते हैं ।
7- आपकी सरकारी नौकरी लगते ही आपका डाटा डिलीट हो जाएगा ।
8- फिर आपको दोबारा अप्लाय करके स्कोर चढ़वाना पड़ेगा
9- छः महीने में चयन पत्र हर हाल में दिया जाएगा , कोर्ट केस को छोड़ कर ।
10- वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल 31 August तक खुला रहेगा , आगे भी   डेट बढ़ाई जा सकती है ।
11. पहला CET एग्जाम 2022 में होंगा






हरियाणा की पिछली परीक्षाओं में आए प्रश्न उत्तर संग्रहालय पुरातत्व विभाग हरियाणा रोडवेज प्राचीन वस्तुएं शहरों के उपनाम

A Common Entrance Test has been named by the Haryana Government for Group D and Group C recruits in Haryana, named as CET Common Eligibility Test 2021 and a portal has been named for OTR 

OTR One Time Registration Port.


 One has to register only once on this portal and for this eligibility 10th pass 12th pass graduate and post graduate can apply any form and its validity is 3 years.


 The age for this is 18 to 42 years


 The examination will be held in 2022, who will pass the paper of this form, only anyone can apply for Group D and C. Otherwise, they cannot apply any form of Haryana Government.


 How to apply for CET test online, it will be applied online and one has to apply then later it will be applied for the recruitment of any Group D like that.



 HSSC CET Group C & D post OTR common eligibility test one time registration portal



हरियाणा की यूनिवर्सिटी उनकी स्थापना

https://gk4ustudy.blogspot.com/2022/04/university-in-haryana-m-vishv-vidhlya.html







Friday 1 January 2021

दिल्ली जाने का मन सै ओडै अन्न देवता आरे सै - हे नववर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन

 New year poem by Ramu Kavi Kisan

दिल्ली जाने का मन से


दिसंबर का महीना और 2020 का साल 

मेरे दोस्त नयू बोले चलो घूमने जो जगह है बढ़िया बेमिसाल


बोले तेरी नजर में कौन सा बढ़िया सा पर्यटन स्थल स

मैं बोला आ जाओ दिल्ली बॉर्डर जो किसान आंदोलन स्थल स


जम्मू चला अमृतसर गोवा या शिमला मनाली 

मैं बोला आपा ने तो दिल्ली बॉर्डर प जाने की सलाह बना ली


एक बोला चला दर्शन करने सालासर या माता के धाम 

मैं बोला जाऊंगा दिल्ली आंदोलन जो सबसे ज्यादा धार्मिक स्थल है


दिल्ली बॉर्डर किसान आंदोलन सबसे ताजा बढ़िया पर्यटन स्थल से


एक नयू बोला चलो घूमने आगरा या जयपुर ऐतिहासिक स्थल से

मैं बोला दिल्ली टिकरी सिंधु बॉर्डर के ऐतिहासिकता त कम है


इतनी बड़ी जनसंख्या और सब बैठे हैं बड़े शांत उड़े, बड़ा सहारा देखा स

सबने खाना-पीना और ओढ़ना बिछौना सब मिले फ्री में कदे कोए ईशा नजारा देखा स?


न्यू बोले चंडीगढ़ मैसूर चलैं जो सफाई में नंबर वन स

देख ले जाकै दिल्ली बॉर्डर प जनसैलाब, फेर भी कितना साफ सुथरापन स


फिर बोले चला मेडी सालासर या पीर दरगाह मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में

बोला चलना तो स बस दिल्ली बॉर्डर ओडै अन्न देवता आरे से


मैं लाग गया पूछन के धार्मिक स्थल किसने अन्न पैदा करके खुवारे सैं

न्यू बोला या बात तो मान गया हम सब किसानों का खारे सैं


वो बोले सरकार जो करें सही करें कोई बेकार ना

मैं बोला जो दिल्ली बॉर्डर सर्द रात में बैठे उनके के परिवार ना


न्यू बोल्या बंगलुरु चला या विदेश में जडै सस्ती चीजें आवै स

मैं बोला किसान आंदोलन ऐतिहासिक हर जरूरत की चीज फ्री में पावै स


बोले रब्ब के भरोसे छोड़ दो, चित मन त सूरती ला लयो भगवन में

 मैं बोला जे तू सरकार का खावै या किसी भगवान का, तो फिर त्याग दे न किसानों के उपजाए अन्न न


लगया पूछने इस समस्या का के हल है

 मैं बोला बस तीन काले कानूनों की वापसी और कोई घणी नहीं अनबन से 


न्यू बोल्या मैं भी चलूंगा मेरा भी दिल्ली जाने का मन से




नव वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन 


जबब दिल्ली धरने में बैठे किसान का नहीं है खुश मन 

हे नव वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन


मांग रहे अपने अधिकार ऊपर से सर्दी की मार

 तीनों कानून रद्द हो तभी खत्म होगी या अनबन 

है नववर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन


यह नेता जो खुद को बोलते मैं सेवक और चौकीदार

 सर्द रात में देखो आकर एक बार ऐसा क्या बंधन

 है ना वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन


आमजन को चाहिए अन्नदाता देवता के दर्शन करे एक बार

यही काशी काबा मथुरा हरिद्वार इन सब का करता हूं मैं वंदन

नव वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन


मैं तो दिल्ली आंदोलन में भ्रमण करने जाऊंगा 

अपना पसंदीदा पर्यटन स्थल यहीं पर पाऊंगा

 देखो आकर यह तीर्थ नर नारी दिखे जहां पर जन जन 

हे नव वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन





रामू पूछ रहा किस दिन हो खुशहाल किसान 

नहीं मरे सीमा पर कोई जवान

भाईचारे की खुशबू फैले हो खुशियों का चंदन 

हे नव वर्ष कब होगा ऐसे तेरा अभिनंदन?

Thursday 31 December 2020

Railway NTPC Exam Questions Paper Answer Key Results

 Railway NTPC Exam Questions Paper 

स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह नारा किसने दिया था 

लोकमान्य तिलक ने


प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी 

आत्माराम पांडुरंग


कौन सा देश सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य नहीं है?

 जापान


भारत द्वारा शुरू किया गया पहला संचार उपग्रह?


 जलियाँवाला बाग़ नरसंहार तिथि


 जलियांवाला बाग के समय वायसराय


 अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय

अमर्त्य सेन



 उर्वरक क्रांति का रंग


 फिल्म किराया पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ फिल्म


 संविधान सभा द्वारा इकट्ठा किया गया था?


 मध्य प्रदेश के राज्यपाल?


 हार्ड वॉटर का रासायनिक सूत्र?


 उत्तराखंड की योजना से संबंधित सवाल?


अंतरराष्ट्रीय मंदी से संबंधित संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय?

हेग


 प्रश्न-संगीत पुरस्कार से संबंधित?


 भारत की राष्ट्रीय आय की गणना पहले की गई थी?


 प्रश्न- मोपला विद्रोह से संबंधित है?


 दक्षिण अमेरिका में लैंडलॉक्ड देश?


 बैंकों का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय?


 DRDO द्वारा बनाया गया रॉकेट लांचर?


 सबरीमाला मंदिर किसमें स्थित है?


 कुडनकुलम पावर प्लांट किसमें स्थित है?


 उबंटू है?


 निम्नलिखित में से कौन दिल्ली में नहीं है?


 विश्व पर्यावरण दिवस की थीम?


 पानीपत की दूसरी लड़ाई?


 एक कंप्यूटर का मस्तिष्क?


 खीलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 किस राज्य में है?


 सुकन्या समृद्धि योजना किससे संबंधित है?


 URL का पूर्ण रूप?


 निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सात बहनों का हिस्सा है?


 55 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार?


 ध्वनि में यात्रा नहीं हो सकती है?


 लेखक राजतरंगिणी के लिए?


 स्टेशनों के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस?


 पट्टचित्र चित्रकला किस राज्य की है?


 यदि पृथ्वी पर द्रव्यमान 80 किलोग्राम है। चंद्रमा पर इसका द्रव्यमान ज्ञात कीजिए?


 राष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र किस पर स्थित है?


 विषाणु के कारण होने वाला रोग?


 निम्नलिखित में से कौन एक महारत्न कंपनी है?


 दांडी ग्राम गुजरात के किस जिले में है?


 गोबी रेगिस्तान किस पर स्थित है?


 भारत के सबसे युवा राष्ट्रपति?


 निम्नलिखित में से कौन सा देश BIMSTEC का सदस्य नहीं है?


 दर्आ जो लेह के साथ श्रीनगर में मिलाती है?


 अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय? हेग


 मंगल ऑर्बिटर मिशन लॉन्च की तारीख?


 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?


 खालसा पंथ किसके द्वारा स्थापित किया गया था?

गुरु गोविंद सिंह


 सेरीकल्चर किससे संबंधित है?


 सबसे लंबी लागत रेखा वाला राज्य?


 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद स्थापित किया गया था? 

1945 में


DRDO प्रमुख? डॉ। जी। सत्येश रेड्डी,

 पहला COVID-19 वैक्सीन? रूस: स्पुतनिक

 चुनाव आयोग के लेख? कला। - 324,

 गोबी रेगिस्तान? एशिया,

 सैडल पीक? अंडमान और निकोबार,

 पृथ्वी दिवस? 22 अप्रैल,

 महिला दिवस? 8 मार्च।

 राष्ट्रमंडल युवा खेल? 2021: यू.के., 2019: यू.के.,

 इलेक्ट्रिक करंट यूनिट? एम्पीयर,

 कुल रामसर साइटें? 42 साइटें,

 राजतरंगिणी के लेखक? कल्हण,

 55 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार? अरखम अच्युतन नमबोथिरी,

 कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र? तमिलनाडु,

 सुकन्या समृद्धि योजना? बालिकाओं के लिए,

 सात बहनों से जुड़ा एक सवाल?

 माउंटेन पास b / w जम्मू और लेह? बनिहाल दर्रा,

 बंगाल विभाजन? 1905,

 पानीपत की दूसरी लड़ाई? 5 नवंबर, 1556,

 बिहार के राज्यपाल? फागू चौहान,

 सबसे लंबा राजमार्ग? N.H-44,

 चिकन कारी कढ़ाई से संबंधित? लखनऊ,

 डीएनए का डबल हेलिक्स मॉडल? फ्रांसिस क्रीक और जेम्स वाटसन,

 प्रधन सभा 1867,

 अधिकतम लोकसभा सीट? 552,

 पहले तीर्थंकर? Rishavdev,

 आईपीएल? संयुक्त अरब अमीरात,

 हिमाचल प्रदेश सी.एम. जय राम ठाकुर,

 वंदे भारत के बीच? दिल्ली-वाराणसी,

 सबरीमाला मंदिर स्थित है? केरल,

 भारत के सबसे युवा राष्ट्रपति? नीलम संजीव रेड्डी,

 नींबू का पीएच? Ans- 2.5,

 भोपाल गैस ट्रेडी गैस? मिथाइल इसोकिनाटा,

 आनंसू गैस? Chlorobenzalmalononitrile,

 बैंक मर्जर - Dena Bank & Vijya Bank merged in Bank of Baroda

 एक कंप्यूटर का मस्तिष्क? सी पी यू,

 उबंटू? ऑपरेटिंग सिस्टम,

 URL फुल फॉर्म? यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर,

 खेलो भारत 2020? गुवाहाटी,

 क्या राज्य में सबसे लंबी तट रेखा है? गुजरात

 माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ? सत्य नडेला




Wednesday 30 December 2020

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल मेल व फीमेल कांस्टेबल Constable Vacancy online form suru 20 Feb 2024 se

हरियाणा पुलिस में 6000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए, ऑनलाइन आवेदन शुरू👇


  Total Post : 6000
      पुरुष - 5000
      महिला - 1000

 उम्र -18 से 28 साल
( 01 फरवरी 2024 के अनुसार)

योग्यता- 12वीं + CET ग्रुप C _Qualified


अंतिम तिथि : 21-03-2024

Haryana Police 6000

Constable Official Recruitment Notice Out

हरियाणा पुलिस में जल्द होंगे कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए Notice जारी किया







हरियाणा पुलिस भर्ती न्यू रूल :- HSSC चाहये तो फिजिकल के लिए सबको बुला सकती है फिजिकल के लिए 

Paper :-94.5 मार्क्स

Computer :-10%
हरियाणा gk:- 20%
Other सब्जेक्ट

No negative marking








नई पुलिस भर्ती की तैयारी शुरू

CET के टॉप 7 गुना को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा Expected Cut off 55



हरियाणा प्रदेश पुलिस मेल व फीमेल हैड कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैै

Haryana Police form recruitment advertisement 

Haryana Police constable male and female, Head constable SI and ASI post
















Total Post 1324

Himachal Pradesh Police Bharti Qualification HP GD Constable 12th pass

 HP Constable Driver 12 and LMV LTV Driving Licence

Age 18-25 Years as on 31.10.2021

Apply Online Form Start 1 October 2021

Last Date 31.10.2021


फार्म भरने शुरू दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से 

अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 

योग्यताा 12वीं पास












हरियाणा पुलिस कमांडो 520 पोस्ट पेपर व फिजिकल के रोल नंबर आ गए हैं
Haryana Police Commando Exam Physical Admit Card Roll No Download 2/2021




हरियाणा पुलिस मेल कांस्टेबल के एडमिट कार्ड जारी हो गई हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मैन वेबसाइट को खोलें और लॉगिन करें उसके बाद इसके नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा 4/2020

http://adv42020.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx

ऊपर वाला लिंक खोलने के बाद इस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें रोल नंबर डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा

http://adv42020.hryssc.in/AdmitCard_Adv42020/PrintAdmitCard.aspx?eid=1&pid=1

Haryana Police Male Constable Admit Card has been issued Open the main website by clicking on the link and login, after that click on the link given below, the option to download your admit card will come Haryana Police Roll No Download


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस मेल कॉन्स्टेबल की कमांडो विंग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैै Haryana Police commando total Post 520 qualification 12th pass download admit Card


फार्म भरने शुरू दिनांक 14 जून 2021 से 

अंतिमम तिथि 29 जून 2021 

योग्यताा 12वीं पास

हरियाणा पुलिस की लिखित परीक्षा दिसंबर 2021 में होने की संभावना है इसकी कोई अधिकारिक घोषणा अभी तक जारी नहीं हुई है।

सिर्फ संभावना जताई जा रही है कि 12 अट्ठारह और 19 दिसंबर 2021 को हरियाणा पुलिस की लिखित परीक्षा ऑफलाइन तरीके से ओएमआर बेस्ट पेपर पर ली जा सकती है।









हरियाणा पुलिस की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021 हो गई है




7298 पदों के लिए हरियाणा पुलिस की भर्ती का विज्ञापन सं 4/2020 हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी कर दिया गया है। Form bharne suru

योग्यता 12वीं पास 

आयु 18 से 25 वर्ष 

एससी और ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को आयु में छूट मिलेगी

30 दिसंबर 2020 को विज्ञापन जारी किया गया

11 जनवरी 2021 से फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई होने शुरू हो जाएंगे

10 फरवरी 2021 फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि है। 

13 फरवरी 2021 फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि है।


Haryana police aavask dastavage

ताज़ा फोटो

साईन

मोबाइल नंबर

ई मेल आईडी

10th DMC

12 DMC

आधार कार्ड

HRC हरियाणा डोमिसाइल

BA DMC यदि है तो

MA DMC यदि है तो

SC BC EWS Certificate यदि है तो

NCC Certificate यदि है तो

Parents Death Certificate यदि है तो

Any Other Documents यदि है तो



हरियाणा पुलिस के लिए फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 

हरियाणा पुलिस फॉर्म कैसे अप्लाई करें 

ऑनलाइन अप्लाई हरियाणा पुलिस फॉर्म






advt No 4/2020

Advertisement of Haryana Police for 7298 posts. Advertisement has been released by Haryana Staff Selection Commission.


 Advertisement released on 30 December 2020


 Forms will start applying online from 11 January 2021


 10 February 2021 is the last date to apply the form.


 13 February 2021 is the last date for depositing fees.


 How to apply form online for Haryana Police


 How to apply Haryana Police Form


 Apply Online Haryana Police Form

Wednesday 9 December 2020

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 एडमिशन टैस्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है 30 नवंबर 2021 तक

csconlinework.co.in

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमी में दाखिले के ऑनलाइन फॉर्म के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर 2021 कर दी गई है

Jawahar Navodaya vidyalaya admission




कक्षा छठी व नौवीं में दाखिले टैस्ट के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन test form ऑनलाइन अप्लाई हो रहे हैं


 6th लिए परीक्षा तिथि 15 अप्रैल 2020 दिन रविवार निर्धारित की गई है


9th लिए परीक्षा तिथि 13 February 2020 दिन रविवार निर्धारित की गई है











कक्षा छठी व नौवीं में दाखिले टैस्ट के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन test form ऑनलाइन अप्लाई हो रहे हैं

 6th लिए परीक्षा तिथि 15 अप्रैल 2020 दिन रविवार निर्धारित की गई है

9th लिए परीक्षा तिथि 13 February 2020 दिन रविवार निर्धारित की गई है


भारत के 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में जवाहर नवोदय विद्यालय में 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए मेरिट बेस पर एडमिशन होंगे।

 इसके लिए पांचवी कक्षा में पढ़ रहे सभी छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिनका मेरिट में नाम आने पर छठी कक्षा में अपने ही संबंधित जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला हो जाएगा।

आठवीं कक्षा में पढ़ रहे सभी छात्र अप्लाई कर सकते हैं जिनका मेरिट में नाम आने पर नौवीं कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला हो जाएगा।

6th Class फार्म अप्लाई करने की आयु सीमा उम्र 1 अगस्त 2005 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होनी चाहिए।

9th Class फार्म अप्लाई करने की आयु सीमा उम्र 1 अगस्त 2005 से 30 अप्रैल 2009 के बीच होनी चाहिए।


6th class जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन test form ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020

9th class जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन test form ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2020


Jawahar Navodaya Vidyalaya admissions are being applied online for admission test in class VI and IX.


 The exam date for 6th has been set as 15 April 2020, Sunday.


 The exam date for 9th has been set as 13 February 2020 day Sunday.



 Jawahar Navodaya Vidyalaya in 27 states and 8 union territories of India will be admitted on merit basis for studies up to 12th standard.


 For this, all the students studying in the fifth class can apply, who will get admission in the sixth grade in the Jawahar Navodaya Vidyalaya located in their respective district on the merit.


 All students studying in eighth grade can apply, who will be admitted to Jawahar Navodaya Vidyalaya in ninth standard on merit.


 The age limit for applying 6th Class form should be between 1 August 2005 to 30 April 2012.


 The age limit for applying 9th Class form should be between 1 August 2005 to 30 April 2009.



6th class Admission test last date deadline for online form Jawahar Navodaya Vidyalaya 31 December 2020

9th class Admission test last date deadline for online form Jawahar Navodaya Vidyalaya 29 December 2020



Jawahar Navodaya vidyalaya admission last date exam result

Tuesday 1 December 2020

यदि आप जानना चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं दिसंबर 2020 डेट वाइज डेली करंट अफेयर Daily Current Affairs and Competition Exam GK 01 December to 31 December 2020 Date Wise Month Wise

www.csconlinework.co.in



यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड नंबर पर कौन-कौन से मोबाइल नंबर चल रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Click the below link to know that how many mobile numbers are running connected with your Aadhar card

https://tafcop.dgtelecom.gov.in/otp-page.php





 Daily Current Affairs and Competition Exam GK 01 December to 31 December 2020 Date Wise Month Wise


दिसंबर 2020 करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://ravistudyiqgk.com/category/december-daily-current-affairs-2020/

नवंबर 2020 डेली करंट अफेयर्स ऐतिहासिक तथ्य Daily Current Affairs and Competition Exam GK 1 November to 30 November 2020 Date Wise Month Wise

 नवंबर 2020 के डेली करंट अफेयर्स ऐतिहासिक तथ्य जनरल नॉलेज सामान्य ज्ञान के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://ravistudyiqgk.com/category/november-daily-current-affairs-2020/

Monday 30 November 2020

HSSC ने हरियाणा में होने वाली ग्राम सचिव, पटवारी और कैनल पटवारी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है और अब परीक्षाएं सात, आठ व 9 जनवरी 2022 को होगी

http://www.csconlinework.co.in

CBSE नई दिल्ली से परीक्षाओं की तिथि Clashes होने के कारण HSSC ने हरियाणा में होने वाली ग्राम सचिव, पटवारी और कैनल पटवारी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है और अब परीक्षाएं सात, आठ व 9 जनवरी 2022 को होगी







दुर्गा शक्ति 12 दिसम्बर परीक्षा /ग्राम सचिव/कैनाल पटवारी/पटवारी 26,27,28 दिसम्बर को जिस का पेपर देना है yes करना है जिसको पेपर देना है उसे yes करना जरूरी है 11 नवंबर से लेकर 15 नवंबर के बीच link एक्टिव होगा यह कदम इसलिए उठाया कि ताकि ज्यादा पेपर ना छपवाने सीट खाली रह जाती है आदि से ज्यादा पेपर देने नहीं जाती/जाते इस कारण


 लिंक एक्टिवेट होगया है लिंक दे दिया नीचे


Login krke choice Yes भरनी है


Link for Patwari पटवारी की भर्ती के लिए लिंक 

http://adv72019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx     


Online Link for Canal Patwari नेहरी पटवारी भर्ती के लिए लिंक 

http://adv82019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx     


Online Link for Gram Sachiv ग्राम सचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन लिंक 

http://adv92019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx


Link for Haryana Police Durga HAP हरियाणा पुलिस भर्ती दुर्गा शक्ति के लिए ऑनलाइन लिंक

http://adv42020.hryssc.in/StaticPages/login.aspx





HSSC EXAM CALENDAR

पटवारी कैनल पटवारी ग्राम सचिव परीक्षा 26 27 28 दिसंबर 2021

फीमेल कांस्टेबल हरियाणा पुलिस दुर्गा शक्ति का पेपर 12 दिसंबर 2021 को


हरियाणा पुलिस Male Constable Exam Date - 29,30,31 अक्टूबर,


PGT Sanskrit Exam Date - 14 November,


HSSC ALM Exam - 14 November,


Commando Exam - 14 November,


पटवारी,ग्राम सचिव Exam - 11,12 दिसम्बर,


ITI Instructors , CET Online One Time Registration OTR Exam- November- December 2021


advt 15/2019,1/2020 Exam - Feb 2022


Durga Shakti Exam - Upto March 2022(Tentative)


Source: HSSC Chairman interview




31.07.2021

हरियाणा पुलिस पुरुष कांस्टेबल परीक्षा 7-8 अगस्त 2021


 हरियाणा पुलिस कमांडो परीक्षा 14 नवंबर 2021


 हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल 4 सितंबर 2021


 हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष और महिला 5 सितंबर 


2021


 पीजीटी संस्कृत लिखित परीक्षा 14 नवंबर 2021


 पटवारी ग्राम सचिव एवं नहर पटवारी लिखित परीक्षा 11-12 दिसंबर 2021


हरियाणा सरकार द्वारा घोषणा कर दी गई है कि अब ग्राम सचिव हरियाणा पुलिस कांस्टेबल हरियाणा पुलिस फीमेल कांस्टेबल आदि परीक्षाओं के लिए कोविड-19 या वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। पहले हरियाणा सरकार द्वारा घोषणा कर दी गई थी कि किसी भी भर्ती परीक्षा लिखित परीक्षा के लिए कोविड-19 इंजेक्शन लगवाना जरूरी है इसके बिना उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे परंतु अब सरकार द्वारा इस मामले में ढील दे गई है और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षाओं में इन्हीं डेट के लिए अब वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जरूरी नहीं है


Haryana Police Male Constable exam 7-8 August 2021

Haryana Police commando exam 14 November 2021

Haryana police female constable 4 September 2021

Haryana Police sub inspector male and female 5 September 2021

PGT Sanskrit Written Exam 14 November 2021

Patwari gram sachiv and canal patwari written exam 11-12 December 2021














HSSC द्वारा 9 व 10 जनवरी 2021 को लिया गया ग्राम सचिव, जो पेपर रद्द कर दिया गया था, अब ग्राम सचिव का पेपर 3 और 4 अप्रैल 2021 को होगा में होगा यह खबर अफवाह पाई गई है और खुद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी कर यह बात कही है कि यदि कोई भी परीक्षा से संबंधित सूचना आएगी तो मैं सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की वेबसाइट पर डाली जाएगी।

अबकी बार पेपर OMR पर ही होगा और उसके सेंटर हैं 

गुरुग्राम, सोनीपत, हिसार, करनाल, युमनानागर, फरीदाबाद

 परीक्षा के लिए सेंटर पोलटेक्निकल ओर इंजीनियरिंग कॉलेज में होंगे  

Gram Sachiv तिथी घोषित नहीं की गई है बल्कि यह एक फेक खबर है


The village secretary Gram Sachiv, Lab Attended, Staff Nurse, Female Supervisor whose Exam was cancelled by HSSC taken on dated 9 and 10 January 2021, will be in February, now the paper will be online and its centers are as below-

 Gurugram, Sonipat, Hisar, Karnal, Yumananagar, Faridabad District will be Exam Center for HSSC Online Exam.


Center for online examination will be in Polytechnic and Engineering College

The date will be announced in January this month.


👉 ग्राम सचिव ,लैब अटेंडेंट ,महिला सुपरवाइजर ,स्टाफ नर्स इन सभी का एग्जाम अब ऑनलाइन होगा इसी महीने तारीख आ जाएगी पेपर फरवरी में होगा 👍







हरियाणा सामान्य ज्ञान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सिलेबस ग्राम सचिव पेपर दिसंबर 2020


हरियाणा में दूरदर्शन केंद्र कितने हैं 

01

हरियाणा में केंद्रीय विश्वविद्यालय की संख्या कितनी है

1 केंद्रीय विश्वविद्यालय जयंत पाली महेंद्रगढ़

हरियाणा में लड़ाकू हवाई जहाज अड्डों की संख्या कितनी है

 दो अंबाला और सिरसा

हरियाणा में संरक्षित वन्य जीव अभ्यारण कितने हैं

2


 हरियाणा में आकाशवाणी केंद्र कितने हैं?

03

हरियाणा में चिड़ियाघर कितने हैं 

3 रोहतक में बड़ा है पिपली और भिवानी में छोटे हैं

हरियाणा को कितने भौगोलिक भागों में बांटा गया है

 4 शिवालिक अरावली मरुस्थली व मैदानी भाग जलोढ़

हरियाणा में कुल कितने प्रजनन केंद्र हैं

05



 हरियाणा में कुल कितनी झील हैं 

05


हरियाणा में कुल कितने पुलिस रेंज हैं 

05


हरियाणा के सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री कौन रहे

 ओम प्रकाश चौटाला 5 दिनों तक 


हरियाणा के सबसे कम दिनों तक रहने वाले राज्यपाल

 ओम प्रकाश वर्मा 5 दिनों तक

हरियाणा में कुल कितने मंडल हैं

6

कुल कितने पुलिस जिले हैं

21


हरियाणा में कुल कितने हवाई अड्डे हैं 

06

हरियाणा में कुल कितने वन्य जीव अभ्यारण है 

8

हरियाणा में प्रमुख नदियों की कुल संख्या कितनी है

8


हरियाणा में कुल नगर निगम कितने हैं 

10 

हरियाणा में सांसदों की कुल संख्या कितनी है

15

हरियाणा भारत के कौन से नंबर का राज्य बना था 

17

हरियाणा किस संविधान संशोधन के तहत बना था 

18वां संविधानिक संशोधन

Vartman mein jansankhya वर्तमान में जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौनसा स्थान है 

18

वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में हरियाणा का स्थान कौन सा है

20

हरियाणा में कुल नगर परिषद कितने हैं 

21 

हरियाणा में कुल कितने राज्य राजमार्ग हैं

31  कुल लंबाई 1801 किलोमीटर है

हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या कितनी है

33 कुल लंबाई 24 से 86 किलोमीटर है

हरियाणा में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं 

33


हरियाणा में कुल महिला थानों की संख्या 

34

हरियाणा में कुल कितने पर्यटन स्थल है 

44

हरियाणा में वर्तमान में कुल कितनी उप तहसील है 

50

हरियाणा में कुल कितने हर्बल पार्क हैं 

58

हरियाणा की पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में जजों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है

 68 

38 स्थाई और 30 अस्थाई अब इनकी कुल संख्या 85 करने पर विचार किया जा रहा है ताकि केसों का निपटारा जल्द से जल्द हो सके


हरियाणा में कुल उपमंडल कितने हैं 

74

हरियाणा में कुल तहसील 

93

हरियाणा में वर्तमान में कुल कितने ब्लॉक हैं

142

हरियाणा में गांव की कुल संख्या कितनी है

 7356

एक नंबर 1966 जब हरियाणा बनाते हैं सबसे बड़ा जिला कौन सा था 

हिसार जिसका क्षेत्रफल 13891 वर्ग किलोमीटर 

और सबसे छोटा जिला जींद क्षेत्रफल 2702 वर्ग किलोमीटर


वर्तमान में हरियाणा का सबसे बड़ा जिला कौन सा है

 सिरसा जिसका क्षेत्रफल 160 वर्ग किलोमीटर है

 सबसे छोटा जिला फरीदाबाद क्षेत्रफल 741 वर्ग किलोमीटर है

Wednesday 14 October 2020

हरियाणा में जेबीटी d.ed कोर्स एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई शुरू JBT Ded Form Online Apply Last Date 27 August 2022

www.csconlinework.co.in

Last Updated 11.08.2022

Haryana DEd Diploma in Education JBT 16 August 2022 से फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे और 27 August 2022 लास्ट डेट है

जिसकी कॉलेज वाइज लिस्ट 31 August 2022 को लग जाएगी और दाखिले शुरू, कॉलेज में जाकर 2 September 2022 तक विद्यार्थी रिपोर्टिंग कर सकते हैं

JBT Ded College Admission Form Online JBT D.Ed. Course Admission Haryana Session 2022-23 Diploma in Education Course

हरियाणा में जेबीटी d.ed दाखिला फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई शुरू JBT Ded Form Online Apply Haryana 


D.El.Ed. Admission Session 2022-24 फार्म भरने शुरू 16 August से 

अंतिम तिथि 27 August 2022



जेबीटी एडमिशन फॉर्म Online





















Ded College admission Ded JBT Haryana



Click the below link to apply online form for ded Haryana JBT

http://www.dedharyana.org/StaticPages/HomePage.aspx?ReturnUrl=%2f



01 October 2021 से फॉर्म भरने शुरू हो जाएंगे और 16 October 2021 लास्ट डेट है यह दसवेंचरण की काउंसलिंग होगी जिसकी कॉलेज वाइज लिस्ट अक्टूबर 2021 को लग जाएगी और दाखिले शुरू है कॉलेज में जाकर विद्यार्थी रिपोर्टिंग कर सकते हैं


इसके बाद 11वीं काउंसलिंग होगी जिसमें 3 मार्च को छात्र अपने कॉलेज की चॉइस बदल सकते हैं और 5 मार्च को फिर लिस्ट लगेगी जिसमें किस किस कॉलेज में किस का एडमिशन हुआ फिर वह प्रिंट लेकर 8 मार्च 2021 तक कॉलेज में जाकर रिपोर्टिंग करनी है.














हरियाणा में जेबीटी d.ed फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई शुरू JBT Ded Form Online Apply Haryana 

फार्म भरने शुरू 15 अक्टूबर 2020 से 

अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2020


दाखिला शुरू पहला राउंड 3 नवंबर 2020 से 6 नवंबर 2020



ded jbt haryana admission 2020-22

Thursday 1 October 2020

Daily Current Affairs and Competition Exam GK 01 October to 31 October 2020 Date Wise Month Wise

 Daily Current Affairs and Competition Exam GK 01 October to 31 October 2020 Date Wise Month Wise



1 अक्टूबर 2020 करंट अफेयर 01-october-2020-daily-current-affairs click here





ऑनलाइन अप्लाई करें सरकारी भर्ती Online Govt Job Latest Vacancies Form Apply Last Date how to apply online

 ऑनलाइन अप्लाई करें सरकारी भर्ती Online Govt Job Latest Vacancies Form Apply Last Date how to apply online


Forest guard चंडीगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती का ऑनलाइन अप्लाई करें 

योग्यता 12वीं पास 

आयु 18 से 37 वर्ष

 अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020



 सिलेक्शन टेस्ट के आधार पर होगा और उसके बाद फिजिकल भी होगी उसके बाद मेडिकल होगा





Friday 25 September 2020

भीमराव अंबेडकर संशोधित छात्रवृत्ति योजना के लिए 1 अगस्त 2024 से आवेदन शुरू

*01 अगस्त डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के फॉर्म शुरु और मिलेंगे 8 हजार से 12 हजार रूपए ।*


नोट :- _यह फॉर्म 10th पास सभी जाति के विद्यार्थी भर सकते हैं। *12th पास सिर्फ SC*

Whats App 8901621732

*जरूरी दस्तावेज।*

1. 10th, 12th की DMC

2. फोटो

3. फैमिली आईडी

4. ID कार्ड

 5. जाति प्रमाण पत्र SC BC ONLY 

6. डोमिसाइल

7. इनकम

8. बैंक कॉपी

Whats App 8901621732

 नोट - फैमली ID मे बैंक अकाउंट जुड़ा होना चाहिए नहीं तो आप फॉर्म नहीं भर सकते एक बार सभी अपना फैमिली आईडी में अकाउंट नंबर चेक करा ले । और सभी दस्तावेज तैयार करवा लें।*✅01 अगस्त डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के फॉर्म शुरु और मिलेंगे 8 हजार से 12 हजार रूपए ।*


नोट :- _यह फॉर्म 10th पास सभी जाति के विद्यार्थी भर सकते हैं। *12th पास सिर्फ SC*


। *DR.BR अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना 2024-25*


*जिस भी SC कैटेगरी के स्टूडेंट्स ने 10th/12th 2024 में 60%ओर् 70% और bc के 10th में 60% bc- b के स्टूडेंट ने 75 % तथा जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट ने 10th 75% से अधिक मार्क्स से पास की है, उनके लिए स्कॉलरशिप फॉर्म जल्द शुरू हो चुके हैं*।। 

* *Scholarship के फॉर्म*.....*

*अपने दस्तावेज अभी से तैयार कर लें*

*फॉर्म के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार करवाए --*

*1. Family ID*

*2. Photo & Sign*

*3. Aadhar Card*

*4. Bank Passbook Copy*

*5. Income Certificate*

*6. Caste Certificate (SC / BC)*

*7. Haryana Resident Certificate (Domicile)*

*8. Matriculation Certificate (10th)*

*9. Intermediate Certificate (10+2)*

*10. Father Death* *Certificate (If Father Has Died)*

*11. BPL Ration Card (In Case Of BPL Category)*    

*12. School/College I'd Card*

*13. Bank account verification*


*इस सुचना को सभी शेयर करे ताकि जो बच्चे पात्र है वो इसका लाभ उठा सके।*

 *ये स्कीम जनरल कैटेगरी के विद्यार्थी भी भर सकते है* *जिनके 10th में 75 % नम्बर है ।।*

*इस्मे 8000 से 12000 तक कन्फर्म स्कॉलरशिप मिलती है ।इनकम 4 लाख से कम होनी चाहिए।*





Br Ambedkar scholarship Scholarship 2023-24 Online Form - Last Date 31 January 2024

हरियाणा SC - BC वेलफेयर डिपार्टमेंट ने Dr. BR AMBEDKAR स्कीम के तहत स्कालरशिप के लिए Online From जल्द से जल्द फॉर्म Apply करवाएं



अंतिम तिथि : 31-01-2024

भीमराव अंबेडकर संशोधित छात्रवृत्ति योजना के लिए 1 July 2023 से आवेदन शुरू हो रहे हैं






Dr bheemrav Ambedkar medhavi chhatravritti Yojana


डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कॉलरशिप Dr. Ambedkar scholarship doctor bheemrav Ambedkar medhavi chhatravritti doctor Ambedkar medhavi scholarship scheme doctor bheemrav Ambedkar scholarship scheme





Dr Bhim Rao Ambedkar Scholarship 2023-24 Last Date 31 January 2024

हरियाणा SC / BC वेलफेयर डिपार्टमेंट ने Ambedkar Sansodhit मेट्रिक (10+2) स्कीम के तहत स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू अंतिम तिथि 31 January 2024

Post Metric Scholarship PMS Online form

https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/


जरूरी दस्तावेज :

पीपीपी परिवार पहचान पत्र (पारिवारिक पहचान पत्र)

 आधार कार्ड कॉपी

 आवेदक का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर

 बैंक खाता आधार लिंक फॉर्म प्रमाण

 आय प्रमाण पत्र

 हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट

 जाति प्रमाण पत्र

 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

 शुल्क रसीद

 अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर)

 बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)


● PPP Parivar Pehchaan Patra (Family ID)

● Aadhaar Card Copy

● Applicant’s Photograph & Signature

● Bank Copy Aadhar Link Form Proof

● Income Certificate

● Haryana Domicile Certificate

● Caste Certificate

● 10th Class Certificate

● 12th Class Certificate

● Fee Receipt

● Last Exam Passed Certificate (Except for 1st Year Students)

● BPL Certificate (if applicable)

● Father’s Death Certificate (if applicable)

अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2023




NMMS Post Matric Scholarship PMS online form

NMMS Scholarship online form NMMS scertharyana and bseh bhiwani class 9th students NMMS registration online

Last Date 2 March 2022





Post Matric Scholarship 2021-22 New Registration Open


हरियाणा SC / BC वेलफेयर डिपार्टमेंट ने पोस्ट मेट्रिक (10+2) स्कीम के तहत स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू  अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022

https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/

जरूरी दस्तावेज :

● PPP Parivar Pehchaan Patra (Family ID)

● Aadhaar Card Copy

● Applicant’s Photograph & Signature

● Bank Copy (Aadhar Link)

● Income Certificate

● Haryana Domicile Certificate

● Caste Certificate

● 10th Class Certificate

● 12th Class Certificate

● Fee Receipt

● Last Exam Passed Certificate (Except for 1st Year Students)

● BPL Certificate (if applicable)

● Father’s Death Certificate (if applicable)

अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2022



हरियाणा में सभी आईटीआई में दाखिला प्राप्त अल्पसंख्यक और दिव्यांग छात्र छात्राओं के स्कॉलरशिप के फॉर्म नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर भरे जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है

आवश्यक दस्तावेज -

पासपोर्ट साइज फोटो

 हस्ताक्षर

फैमिली आईडी

आधार कार्ड कॉपी

 बैंक खाता कोपी 

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र 

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र

हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र डोमिसाइल

 10वीं डीएमसी कॉपी

 12वीं डीएमसी कॉपी

आईटीआई में दाखिले की फीस रसीद

 पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि है 

BPL बीपीएल राशन कार्ड यदि है

 अन्य दस्तावेज यदि हों

wa.me/918901621732

अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2021

https://scholarships.gov.in/


हरियाणा PMS College Students स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन शुरू 

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा एससी व बीसी कैटेगरी के लिए स्कॉलरशिप नोटिस जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कॉलेज विद्यार्थी 23 नवंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा यह फॉर्म पहले इआरपी पोर्टल पर भरे जाते थे लेकिन अब निदेशालय हरियाणा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति SC/BC छात्र/छात्राओं व अन्य सभी Scholarship Schemes को भरने के लिए ऑप्शन Centeralized पोर्टल पर स्थानांतरित कर दिया गया है। 


अब हरियाणा कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थी एससी बीसी कैटेगरी के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।


उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक चन्द्र शेखर खरे द्वारा या जानकारी दी गई है की अब इस पोर्टल पर हरियाणा राज्य में पढ़ने वाले सभी SC/BC छात्र/छात्राओं के साथ-साथ हरियाणा के वे SC/BC छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो हरियाणा राज्य से बाहर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 


हरियाणा कॉलेजों में एससी बीसी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की लास्ट तारीख 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। इसके उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा। यहां यह भी सूचित किया जाता है कि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र का रिकार्ड परिवार पहचार पत्र PPP

*(फैमिली आइडी)* में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/

 रेजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे-

https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/





भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की डेट बढ़ कर 10 मार्च 2022 हो गई है


हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, चंडीगढ़ द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, टपरिवास, विमुक्त जाति, घुमंतू जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना शुरू की है।


 इसके लिए योग्यता है कि परिवार की वार्षिक आय ₹400000 से अधिक ना हो।


वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


ऑनलाइन शुरू  Jan 2022 से और अंतिम तिथि 10.03.2022 है.


 समय रहते जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर दें नहीं तो अंतिम समय में वेबसाइट बिजी हो जाती है।


 कोई भी छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और किसी भी तरह की पूछताछ के लिए और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2771250 पर संपर्क करें या अपने संबंधित जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

फोटो साईन

मोबाइल नंबर

जाति प्रमाण पत्र

बैंक खाता

मार्कशीट की कॉपी सेल्फ अटेस्टेड 

आय प्रमाण पत्र 

वर्तमान में जिस स्कूल कॉलेज या संस्थान में पढ़ रहे हैं उसका आईडी कार्ड या पढ़ाई का सबूत 

हरियाणा डोमिसाइल 

आधार कार्ड



HBSE भिवानी बोर्ड के 80% से अधिक जिस पर विद्यार्थी ने प्राप्त किए हैं वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं National scholarship portal NSP

HBSE (NSP) National Scholarship Online Form Started

csconlinework.co.in

हरियाणा बोर्ड ने मेरिट प्राप्त बारहवीं (12th) के विद्यार्थी छात्र-छात्राएं स्टूडेंट्स छात्रवृत्ति स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

योग्यता - जिन विद्यार्थियों के 2020-21 सेशन में 12वीं में 80% से अधिक अंक हैं वही इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति की राशि- Rs. 10000/- to Rs. 20000/-

आवश्यक दस्तावेज -

पासपोर्ट साइज फोटो

 हस्ताक्षर 

आधार कार्ड कॉपी

 बैंक खाता कोपी 

आय प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र 

हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र डोमिसाइल

 10वीं डीएमसी कॉपी

 12वीं डीएमसी कॉपी

 पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि है 

BPL बीपीएल राशन कार्ड यदि है

 अन्य दस्तावेज यदि हों

wa.me/918901621732

अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2021

https://scholarships.gov.in/



HBSE (NSP) National Scholarship Online Form Started


 csconlinework.co.in


 Haryana Board Merit-obtained 12th (12th) students can apply online for Student Scholarship Scholarship


Eligibility - Only those students who have more than 80% marks in 12th in the 2020-21 session can get the benefit of this scheme.


 Scholarship amount- Rs. 10000/- to Rs. 20000/-


 Required documents -


 passport size photo


 signature


 aadhar card copy


 bank account copy


 income certificate


 caste certificate


 Haryana domicile certificate


 10th DMC copy


 12th DMC copy


 Father's death certificate if any


 BPL BPL ration card if


 other documents if any


 wa.me/918901621732


 Last Date : 30 November 2021


 https://scholarships.gov.in/




03.05.2021

आईटीआई स्कूल व कॉलेजों यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले वाले अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए PMS (पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप) post matric scholarship के फार्म भरने की डेट बढ़ा दी गई है अब अंतिम तिथि 15.05.2021 कर दी गई है।

 

जिन विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नही किया है वो आवेदन कर सकते हैं।

आईटीआई यानी कि सभी सरकारी व प्राइवेट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बाहर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है उनके फार्म आईटीआई की तरफ से ही भरे जाएंगे और उनके लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे बताए गए हैं। 

आईटीआई में पढ़ने वाले एससी अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को इनकम का सर्टिफिकेट बनवाने की भी आवश्यकता नहीं है उनको भी स्कॉलरशिप मिलेगी चाहे उनकी इनकम कितनी भी हो यदि वह ऐसी कैटेगरी से संबंध रखते हैं।



राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ रहे आठवीं पास और ₹250000 से अधिक इनकम वाले SC कैटेगरी के Students / छात्राएं भी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप PMS स्कीम के तहत स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आईटीआई में पढ़ रहे परीक्षार्थियों के स्कोलरशिप छात्रवृति के फार्म आईटीआई में ही भरे जाएंगे इआरपी पोर्टल पर इसके अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मई 2021 कर दी गई है

 इसके लिए कोई भी योग्यता आयु सीमा या आय की सीमा नहीं है

अतः SC कैटेगरी की सभी छात्राएं चाहे वह आठवीं पास हो या दसवीं पास हो चाहे उसके पास इनकम का सर्टिफिकेट हो या न हो वह सभी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं

सभी SC छात्राएं जिन के फार्म अभी तक नहीं भरे गए, अपने दस्तावेज कार्यालय में जमा करवा दें ताकि सभी SC छात्राओं को स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ मिल सके


उपरोक्त स्टेट स्कीम केवल SC कैटेगरी के लिए है


BC कैटेगरी के लिए Income Certificate 2.5 लाख से कम होना जरूरी है





पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई होने शुरू हो गए हैं इसकी अंतिम तिथि 15 May 2021 है।

Click on below link apply online form for PMS Schollship Form 

https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in


एससी व बीसी वर्ग की छात्राओं के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के फॉर्म में ऑनलाइन भरने शुरू हो गए हैं

 दिनांक 15 मई 2021 दोपहर 12:00 बजे तक सभी छात्र अपने निम्नलिखित दस्तावेज कार्यालय में जमा करवाएं हैं


 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एससी / बीसी


 आय प्रमाण पत्र रुपये से कम या उसके बराबर है।  2,50,000 > =

फोटो

मोबाइल नंबर व ई मेल आईडी

 आधार कार्ड,

 हरियाणा डोमिसाइल,

 आय प्रमाण पत्र,

 जाति प्रमाण पत्र,

 10 वीं प्रमाणपत्र, 12 वीं प्रमाणपत्र

 शुल्क फीस रसीद,

 परिवार पहचान पत्र,

 अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर),

 BPL प्रमाणपत्र (यदि लागू हो),

 पिता की मृत्यु का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)


 ध्यान दें:

 सभी बुनियादी डेटा को परिवार पहचान पत्र के आँकड़ों से प्राप्त किया जाएगा, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण से पहले परिवार पहचान पत्र में अपना पूरा डेटा अपडेट करें।


 Post Matric Scholarship SC/BC

 Income Certificate Less than or Equal to Rs. 2,50,000 >=

Photo

Mobile No and Mail I'd

 Aadhar Card,

 Haryana Domicile,

 Income Certificate,

 Caste Certificate,

 10th Certificate, 12th Certificate,

 Fee Receipt,

 Parivar Pehchaan Patra,

 Last Exam Passed Certificate (Except for 1st Year Students),

 BPL Certificate (if applicable),

 Father's Death Certifcate (if applicable)


 Note:

 All the basic Data will be fetched from Parivar Pehchaan Patra Data, Students are advised to update their complete data in Parivar Pehchaan Patra before Registration.






भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की डेट बढ़ कर 15 दिसंबर 2020 हो गई है

हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, चंडीगढ़ द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, टपरिवास, विमुक्त जाति, घुमंतू जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना शुरू की है।

 इसके लिए योग्यता है कि परिवार की वार्षिक आय ₹400000 से अधिक ना हो।

वर्ष 2020 21 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन शुरू 27.11.-2020 से और अंतिम तिथि 15.12.2020 है.

 समय रहते जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर दें नहीं तो अंतिम समय में वेबसाइट बिजी हो जाती है।

 कोई भी छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और किसी भी तरह की पूछताछ के लिए और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2771250 पर संपर्क करें या अपने संबंधित जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

फोटो 

मोबाइल नंबर 

जाति प्रमाण पत्र 

बैंक खाता 

मार्कशीट की कॉपी सेल्फ अटेस्टेड 

आय प्रमाण पत्र वर्तमान में जिस स्कूल कॉलेज या संस्थान में पढ़ रहे हैं उसका आईडी कार्ड या पढ़ाई का सबूत 

हरियाणा डोमिसाइल 

आधार कार्ड





Dr. Ambedkar meritorious student revised scheme for Scheduled Caste, Scheduled Tribe, Tribal, Discriminated Caste, Nomadic Caste has been launched by Haryana Government by the Scheduled Castes and Backward Classes Welfare Department, Chandigarh.


 The qualification for this is that the annual income of the family does not exceed ₹ 400000.


 One can apply online for the year 2020 21.


 last date is 15.12.2020.


 Please apply online form as soon as possible, otherwise the website becomes busy at the last minute.


 Any student can apply by visiting the department website and for any kind of inquiry and for further information contact the helpline number 0172-2771250 or in the office of their respective District Welfare Officer.

Documents required for Dr. Bhimrao Ambedkar meritorious scholarship revised scheme


 Photo


 mobile number


 caste certificate


 Bank account


 Marksheet copy self attested


 Income certificate, ID card or proof of education of the school or college currently studying in


 Haryana Domicile


 Aadhar Card







Haryana PMS College Students Scholarship Form Online Started


 Haryana Higher Education Department has issued scholarship notice for SC and BC categories. According to which college students can apply online from 23 November 2021 to 31 January 2022.



 These forms were earlier filled on the ERP portal by the Higher Education Department, but now the Directorate Haryana has shifted the option to fill the matriculation scholarship SC / BC students and all other scholarship schemes for the academic session 2021-22 on the Centralized portal. Is.



 Now students studying in Haryana colleges can fill the scholarship form online application for SC BC category.



 Chandra Shekhar Khare, Director General, Higher Education Department, has given information that now all SC / BC students studying in the state of Haryana, as well as those SC / BC students of Haryana who are studying in the state of Haryana, can apply on this portal. studying outside.



 The last date to fill the SC BC Scholarship Form in Haryana Colleges has been fixed as 31 January 2022. After that no application will be valid. It is also informed here that to apply online on the portal, the student's record Parivar Pehchar Patra PPP


 Must be registered in *(Family ID)*.


 https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/


 For registration click on this link-


रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...