Friday 19 January 2018

भारत में GST से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्न

भारत में GST से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्न

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया? #1जुलाई 2017 से
भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था? #विजय केलकर समिति ने
सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे? #असीम दास गुप्ता
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?#अनुच्छेद-279(A)
जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है? #33
वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया? #122वाँ (101वाँ )
जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है? #17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया? #3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी? #8 सितंबर 2016
जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है? #असम
भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी सबसे बाद में लागू  हुआ? #जम्मू-कश्मीर
जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था? #फ्रांस (1954)
भारत का जीएसटी जिस देश के माडल पर आधारित है? #कनाडा
वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा? #20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)
जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? #15
जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है? #पाँच वर्ष
राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा? #पाँच वर्ष
जीएसटी की दरें है? #पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
8% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है? #19%
जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है? #2%
जीएसटी के प्रकार है? #तीन (SGST, CGST, IGST)
जीएसटी किस प्रकार का कर है? #अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है? #शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...