Wednesday, 5 December 2018

दिसंबर 2018 महत्वपूर्ण तथ्य घटनाएं और जानकारी Important facts and events incidents of December 2018

December 2018

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का नया अध्यक्ष बृजेंद्र पाल सिंह को नियुक्त किया गया है 
उन्होंने अनुपम खेर का स्थान लिया है
 भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की स्थापना 1960 में हुई थी 
FTII इसका मुख्यालय पुणे में है और 
इसकी एक शाखा हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में खोली गई है



 जलवायु परिवर्तन सूचकांक 2018 में स्वीडन देश शीर्ष पर रहा है
यह चौथे स्थान पर रहा है क्योंकि
पहले तीन स्थान किसी भी देश द्वारा मापदंड पूरे नए किए जाने के कारण खाली रह गए हैं और
भारत ने इसमें 14वां स्थान प्राप्त किया है
सबसे अंत में सऊदी अरब रहा जिसने 60वां स्थान प्राप्त किया

एमसी मैरीकॉम ने छठा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है

एमसी मैरीकॉम मणिपुर की है और
 वह बीएसएनल की ब्रांड एंबेस्डर भी है

OPEC - the organisation of Petroleum exporting countries

ओपेक से अलग होने की घोषणा कतर देश की है क्योंकि वह प्राकृतिक गैस के निर्यात पर अपना ध्यान लगाना चाहता है और
ओपेक की स्थापना 1960 में हुई थी
इसके सदस्य देश हैं 15 और
इसका मुख्यालय वियना ऑस्ट्रिया में है

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...