Friday 11 January 2019

Daily current affair history facts 12 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर

Daily current affair history facts
12 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

हाल ही में किस देश के साथ करंसी स्वैप को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है 
जापान



किस बहुउद्देश्‍यीय परियोजना के लिए केन्‍द्र और उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्‍थान और उत्‍तराखंड के बीच एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। नई दिल्‍ली में आज जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और इन छह राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रि‍यों की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए।
रेणुकाजी बांध 

समझौते के तहत उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में यमुना नदी और इसकी दो सहायक नदियों-टोन्‍स तथा गिरि पर तीन भण्‍डारण परियोजनाओं के निर्माण किया जायेगा। इन परियोजनाओं का अधिकांश खर्च केन्‍द्र सरकार वहन करेगी। 

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी
वित्‍त मंत्री अरूण जेटली


किस ने पत्रकार रामचन्‍द्र छत्रपति की 2002 में हुई हत्‍या के मामले में चार अभियुक्‍तों को दोषी पाया है।
पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत

 सीबीआई के विशेष न्‍यायाधीश जगदीप सिंह ने डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह, किशन लाल, निर्मल और कुलदीप सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120-बी के अंतर्गत दोषी पाया है। दोषियों को सज़ा 17 जनवरी को सुनाई जाएगी।


हाल ही में किस ने सरकारी सेवा से त्‍याग-पत्र दे दिया है। 
केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा

भारतीय पुलिस सेवा के एगमुट यानी अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, केन्‍द्रशासित प्रदेश काडर के 1979 बैच के अधिकारी वर्मा का कल सीबीआई के निदेशक पद से नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड में अग्निशमन सेवा के महानिदेशक के पद पर तबादला कर दिया गया था। 20 दिन बाद 31 जनवरी को वर्मा का कार्यकल समाप्‍त हो रहा था।


जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल कौन हैं?
सत्‍यपाल मलिक 


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो कब तक बाह्य अंतरिक्ष में मानव मिशन- गगनयान शुरू करने की योजना है?
दिसम्‍बर 2021 तक



खेलो इंडिया - युवा खेलों के तीसरे दिन आज भारोत्‍तोलन में अंड‍र-17 वर्ग में 55 किलोग्राम की श्रेणी में स्‍वर्ण पदक हासिल किया?
उत्‍तर प्रदेश की सृष्टि ने 


तेलंगाना के धनुष श्रीकांत ने पुरुषों के अंडर-21 वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल दौर में धनुष ने दो बार के जूनियर विश्वकप विजेता अर्जुन बबुता को हराया!

उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किसानों के हित में यूरिया खाद के मूल्‍यों में कितनी कटौती कर दी है?
लगभग 11 प्रतिशत 

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहां के दौरे पर हैं?
अफगानिस्‍तान

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...