Tuesday 12 February 2019

Daily current affair history facts 13 फरवरी 2020 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts

13 फरवरी 2020 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य


राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस कब मनाया जाता है
 12 फरवरी को 
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की स्थापना कब हुई थी?
 1958 में।
 12 से 18 फरवरी 2020 तक राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है देश में विभिन्न स्तरों पर उत्पादकता को बढ़ावा देना।


हाल ही में वित्त मंत्रालय ने कितने रुपए का नोट छापने की घोषणा की है? 
₹1 का नोट। 
इस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं और भारत सरकार वित्त मंत्रालय यह करेंसी नोट छपता है।

 हाल ही में 3 ज्योतिर्लिंगों को कििस निजी ट्रेन द्वारा जोड़ा जाएगााा?
काशी महाकाल एक्सप्रेस। 
16 फरवरी 2020 से शुरू होने वाली यह ट्रेन वाराणसी और इंदौर के बीच चलेगी। यह 3 ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर इंदौर के निकट, महाकालेश्वर उज्जैन और काशी विश्वनाथ वाराणसी को जोड़ेगी। यह लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद -मुंबई तेजस के बाद देश की तीसरी निजी ट्रेन होगी।


 फरवरी 2020 में पहले जेरूसलम मुंबई फेस्टिवल का आयोजन कहां किया गया? 
मुंबई में। 
इसका उद्देश्य इजराइल और भारत दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करना है। 

फरवरी 2020 में राष्ट्रीय जल सम्मेलन किस राज्य में आयोजित किया गया?
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में
 इसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन हैं



राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन कहां पर किया जाएगा
 जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 
इन खेलों का आयोजन खेलो इंडिया योजना के तहत 7 मार्च 2020 से शुरू होगा और यह खेल 5 दिन तक चलेंगे।


ICC विश्व कप में कौन प्रथम भारतीय रैफरी बनेगी
 जी एस लक्ष्मी
 ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच रेफरी बनेगी। और किसी अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप टूर्नामेंट में मैच रैफरी बनने वाली प्रथम भारतीय महिला हैं ।

कोरोना वायरस का नाम WHO ने क्या रखा है? 
Covid 2019
 विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेंडरोस अदनोम घेबीएस ने जिनेवा में इस नाम की घोषणा की है।
Covid2019 means full form  कोरोना वायरस डिजीज।














Daily current affair history facts
13 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य


हिमाचल प्रदेश के किस शहर में इस राज्य का पहला मेगा फूड पार्क स्थापित किया गया है
ऊना में


हाल ही में किस देश ने हिंदी को अपने न्यायालय की तीसरी अधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता प्रदान की है
 अबू धाबी
पहले दो आधिकारिक भाषाएं अरबी और अंग्रेजी हैं 
Saudi Arab अबू धाबी में इसकी जनसंख्या का लगभग 30% प्रवासी भारतीय निवास करते हैं  


विश्व सरकार शिखर  सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां किया गया है
साथ में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में किया जाएगा जिसमें 140 देशों के 4000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे


हरियाणा के किस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन 12 फरवरी 2019 किया गया
झज्जर में
Dr. G.K. Rath अध्यक्ष होंगे

भारत में सामरिक पेट्रोलियम भंडार कहां पर स्थापित किए गए हैं
 आंध्र प्रदेश के गुंटूर में
Mangalore Visakhapatnam Pudur

ISPRL full form Indian strategic petroleum Limited


हाल ही में किस राज्य में तीन दिवसीय कृषि कुंभ आयोजित किया गया है
बिहार
 बिहार की राजधानी पटना 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
 बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन
बिहार राज्य की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी


Current affair history facts
13 फरवरी 2019 करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य


No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...