Wednesday, 13 February 2019

Daily current affair history facts 14 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts
14 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है
 13 फरवरी को
 यूनेस्को ने 2011 में 36वी महासभा में 13 फरवरी को Radio दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी तो इसीलिए 2012 से हर वर्ष 13 फरवरी को रेडियो दिवस मनाया जाता है
 इसे मनाने का उद्देश्य रेडियो की संचार के माध्यम एवं विकास में भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान करना है


कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास का आयोजन किस देश में किया जा रहा है
 थाईलैंड में 
अमेरिका और थाईलैंड मिलकर कोबरा गोल्ड सैन्य अभ्यास के 38 वें संस्करण का आयोजन थाईलैंड के प्रांत फित्सानुलोक में कर रहे हैं 
यह एशिया प्रशांत का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है जिसमें 29 देशों के लगभग 10000 सैनिक भाग ले रहे हैं 
इसकी शुरुआत 1982 से हुई थी और भारत ने सर्वप्रथम 2016 में हिस्सा लिया था और चीन ने वर्ष 2015 में 
इस युद्ध अभ्यास के तीन उद्देश्य है सैन्य प्रशिक्षण, मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन में सहयोग


राष्ट्रीय यूनानी दिवस कब मनाया जाता है
 11 फरवरी को
 इसे यूनानी विशेषज्ञ व शोधकर्ता हकीम अजमल खान के जन्म दिवस पर मनाया जाता है इस बार राष्ट्रीय यूूूूनानी दिवस दिल्ली में बनाया गया जहां पर लगभग 1300 प्रतिनिधियों ने इस विषय पर चर्चा के लिए हिस्सा लिया
यूनानी चिकित्सा का प्रयोग भारत में मुगलों के समय में 13वीं शताब्दी में दिल्ली सल्तनत के समय शुरू हुआ
 हिप्पोक्रेट्स को यूनानी चिकित्सा का जनक माना जाता है


स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शक्ति 2019 के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां पर किया गया
 कुरुक्षेत्र में 
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी और इसके तहत स्वच्छ शक्ति 2019 के तीसरे संस्करण का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित हुआ और स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो स्तरों पर कार्य किया जाता है स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और स्वच्छ भारत मिशन शहरी


कुरुक्षेत्र में श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किसके द्वारा  किया गयााा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Shri Krishna Ayush Vishwavidyalaya ka udghatan Kurukshetra mein Prime Minister Narendra Modi PM

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...