Thursday 21 February 2019

Daily current affair history facts 21 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts

21 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

6 बार की विश्व चैंपियन का खिताब जीतने वाली एमसी मैरीकॉम को किस का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है 
प्यूमा इंडिया
हाल ही में किस राज्य सरकार ने transgender कल्याण बोर्ड का गठन किया है 
गुजरात 
वर्ष 2014 में सर्वोच्च न्यायालय ने ट्रांसजेंडर को तीसरा लिंग घोषित किया था और सभी राज्यों को ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड गठित करने के निर्देश दिए थे तथा साथ में ट्रांसजेंडर को पिछड़े वर्ग में शामिल करने के भी निर्देश दिए थे ताकि इनको भी शिक्षा और भर्ती में आरक्षण मिल सके

हाल ही में नामवर सिंह का निधन हो गया 92 वर्ष की आयु में ट्रामा सेंटर में वह कौन थे
 हिंदी लेखक
वर्ष 1971 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

हाल ही में कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का सदस्य बना है सऊदी अरब हाल ही में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत की यात्रा पर हैं और उन्होंने ही अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन में शामिल होने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और सऊदी अरब अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 73वां सदस्य देश बना है


एरो इंडिया 2019 भारत के किस शहर में शुरू हुआ है 
बेंगलुरु कर्नाटक में 
20 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...