Thursday 28 February 2019

हारट्रोन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर IT Professional DEO Programer जॉब के लिए कई जिले में निकली भर्ती

Hartron Data Entry Operator (DEO) Online Form Apply 2024
हार्टृओन ऑनलाइन फॉर्म 29 फरवरी 2024 से 14 मार्च 2024 के बीच भरे जाएंगे Hartron Online Form Hartron DEO form apply


जब परीक्षा देने जाएं तो अपने साथ यह आवश्यक दस्तावेज Original and 1 Photo Copy Set लेकर जाना जरूरी है
1. Filled Form
2. admit Card
3. Password Size Photo
4. Domicile HRC
5. Caste Certificate if any
6. Educational Certificates
7. Experience Certificate if any
8. Aadhar Card

















हमारे CSC ऑनलाइन वर्क कंप्यूटर इंटरनेट व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



For Computer related questions notes important questions answer click on the below link 






हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (Hartron) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये । अधिक जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें
Hartron Computer Professional Online Form सिरसा पलवल सोनीपत पानीपत झज्जर  मेवात जींद के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती
हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (Hartron) ने कंप्यूटर प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये । अधिक जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें
ऊपर लिखित जिलों के फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 1 जून 2023 है
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और सिलेबस की पूरी जानकारी ले सकते हैं





Hartron System Anylist Analyst Programer Data Entry Operator Job Online registration 2023 Computer Professional on Job Work Basis
Last Date 09 April 2023

Hartron Official website link 🔗🖇️ given below 👇

हारट्रोन के माध्यम से IT Professional DEO Programer जॉब के लिए कई जिलों में निकली भर्ती










हारट्रोन हरियाणा द्वारा हरियाणा के सरकारी विभागों में सभी जिलों में काम करने के लिए कंप्यूटर प्रोफेशनल आंदोलन करने वाला पद पर पार्ट टाइम नियुक्ति के लिए ऑनलाइन जॉब वैकेंसी निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म फॉर्म भरने 21 January 2023 से शुरू है और 
अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 है 
योग्यता - 1. B.E.(IT/Comp.Sc.) / B.Tech.(IT/Comp.Sc.) / M.Sc.(IT/Comp.Sc.) / MCA; 
from a recognized University 
2. Two years experience in the field of IT 
3. Preference will be given to the candidate having Teaching Experience
Hartron computer professional to work as asis all part time bases at all District in Haryana

फार्म भरने के लिए और पूरी डिटेल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

यह फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं
 ताजा पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, एक अल्टरनेट नंबर यानी दूसरा नंबर भी और शैक्षणिक योग्यता जैसे 10वीं 12वीं और कंप्यूटर का डिप्लोमा इनकी डिटेल्स देनी है, सिर्फ साइन और फोटो अपलोड करने हैं

हारट्रोन के माध्यम से कंप्यूटर प्रोफेशनल एसएससैर पार्ट टाइम जॉब के लिए सभी जिलों में निकली भर्ती
26 feb 2023 को एडमिट कार्ड रोल नंबर जारी हो जाएंगे और 
 मार्च 2023 में टेस्ट या इंटरव्यू पंचकूला में ही होगा।

सभी कैटेगरी के लिए फीस ₹118 है 
आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है 



और Assessor post part time पोस्ट के लिए योग्यता
 B.E.(IT/Comp.Sc.) / B.Tech.(IT/Comp.Sc.) / M.Sc.(IT/Comp.Sc.) / MCA; 
from a recognized University 
 Two years experience in the field of IT 
 Preference will be given to the candidate having Teaching Experience है तो वह भी फार्म अप्लाई कर सकते हैं।




















हारट्रॉन डाटा एंट्री ऑपरेटर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और 
कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग हरियाणा पंचकुला की सुविधा के लिए यह पेज बनाया है और हमें कुछ एक दस्तावेजों की जरूरत पड़ जाती है जैसे कि ही एस्टेक एप्लीकेशन फॉर्म या हमारे से जुड़े कुछ अन्य दस्तावेज तो जिन की जरूरत हो आप कमेंट में हमें यह बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे अपनी आवश्यकता कि हरेक Documents यहां अपलोड करें
जैसे SETC BCC Exam NIELIT HKCL आदि
Hartron Data Entry Operator in Government ITI Haryana
Skill development and industrial training Department Haryana Panchkula
DEO thorough Hartron in  government industrial training Haryana Clerk
SCVT NCVT

Hartron SETC Exam Schedule for month of April 2019
  अप्रैल 2019 में हारट्रॉन SETC Exam एस्टेक के लिए निर्धारित तिथियां

SETC EXAM हर महीने के पहले व तीसरे सप्ताह में पेपर होता है
 जिसने बीसीसी का सर्टिफिकेट या हारट्रॉन से Course कर रखा है तो सिर्फ ₹354 का ड्राफ्ट लगता है और सिर्फ टाइपिंग देनी पड़ती है
 यदि नहीं कर रखा तो ₹590 का ड्राफ्ट लगता है और वहां पर दो टेस्ट होते हैं एक 100 नंबर का कंपयूटर Basic MS Office & Internet  का और वह पास होने के बाद फिर टाइपिंग होती है और
कोई भी डाटा एंट्री ऑपरेटर या क्लर्क जो कि गवर्नमेंट आईटीआई में लगा है इस एग्जाम को दे सकता है
Hartron SETC Application Form के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
SETC EXAM
Hartron SETC Application Form Click here 4 Download Form

Hartron Head Office SETC Helpline No 01722577570 पर भी अधिक जानकारी ले सकते हैं
ये डेट बता देंगे कि पेपर किस डेट में होगा और रिज्लट भी फोन पर फोन करके बता देंगे सर्टिफिकेट डाक द्वारा  घर के पते पर पहुंच जाएगा

SETC Test की Draft किस नाम से बनवाएं व कितने रूपए का STEC Draft Name and Amount 354₹ for Hartron Diploma or BCC Certificate holder  and
 590₹ for every one who is on post of Clerk or Data Entry Operator
Haryana State Electronics Development Corporation Limited
 payable at Chandigarh

 जिनके पास बीसीसी या हारट्रॉन का कोई भी सर्टिफिकेट नहीं है वह डाटा एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क भी SETC का पेपर दे सकते हैं 

और जो भी भाई बीसीसी BCC NIELIT या एचकेसीएल HKCL का सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि 
बी सी सी यानी बेसिक कंप्यूटर कोर्स निलिट NIELIT द्वारा करवाया जाता है और हर महीने इस का पेपर होता है वह भी ऑनलाइन तो आप ऑनलाइन सिर्फ ₹531 फीस देकर फार्म अप्लाई कर सकते हैं और अगले ही महीने एग्जाम दे सकते हैं और पास भी पक्के होंगे इसमें किसी को फेल नहीं किया जाता और रिजल्ट भी 1 महीने के अंदर घोषित कर दिया जाता है तथा सर्टिफिकेट भी 3 महीने के अंदर आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

 यदि आप एचकेसीएल HKCL का सर्टिफिकेट लेना चाहे तो कंप्यूटर सेंटर से 3 महीने का कोर्स करना होगा और इसकी फीस है ₹1100 प्रति महीना व ₹150 एग्जाम फीस है तो इस हिसाब से 3450 रुपए फीस लगेगी KHCL 3 months course और 

यदि आप हारट्रॉन HARTRON का डिप्लोमा हारट्रॉन स्किल सेंटर से प्राप्त करना चाहेंगे तो इसकी फीस लगेगी लगभग ₹15000 और 1 साल में कोर्स होगा Hartron One Year Course

इसलिए मैं आपको सलाह देता हूं कि आप भी मेरी तरह बीसीसी का सर्टिफिकेट NIELIT से प्राप्त करें और इसके एग्जाम सेंटर भी सभी Districts में दिए गए हैं

इसके लिए लिंक नीचे दिया गया है आप ऑनलाइन अप्लाई करें और इसमें सिर्फ फोटो साइन और बाएं हाथ का अंगूठा अपलोड करने हैं how to apply for CCC nielit certificate online
BCC CCC nielit certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

यदि आप फीस काटना चाहते हैं बीसीसी निलिट BCC CCC NIELIT form की तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें how to pay fees online for BCC nielit




हारट्रोन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर IT Professional DEO Programer जॉब के लिए फतेहाबाद पंचकूला जिलों में निकली भर्ती

.



4 comments:

  1. Hi, I am krishan, I have already apply setc exam in Jan 2018 but no exam done by till, please guide is

    ReplyDelete
  2. क्या आप कोई सरकारी कर्मचारी हैं या फिर आपने sirf ek candidate के रूप में अप्लाई किया था जो कि एस्टेक एग्जाम जनवरी में होने वाला था

    जो जनवरी में इस एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई करवाए गए थे ऑनलाइन और ₹500 फीस भी वसूली गई थी उनको स्थगित कर दिया गया है और पता नहीं कितना वक्त लगेगा अब सिर्फ किसी भी सरकारी जगह पर लगे कोई भी डाटा एंट्री ऑपरेटर और सभी क्लर्क इस SETC एग्जाम को हर महीने दे सकते हैं

    ReplyDelete
  3. Outsourcing policy lge hue test de skta hain

    ReplyDelete
    Replies
    1. nahi only Hartron k thorough lage hue hi CET test de skte hain g Data Entry Operator and Computter Operator

      Delete

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...