Friday, 1 March 2019

Daily current affair history facts 02 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts
02 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी


 हाल ही में विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में भारत की किस कंपनी को शामिल किया गया है 
टाटा स्टील & Wipro
विप्रो भी इसमें शामिल है जो कि भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और इसकी स्थापना अजीज प्रेम जी द्वारा 1945 में की गई थी इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है



IRCTC ने हाल ही में किस डिजिटल पेमेंट गेटवे को लॉन्च किया है
iPay
IRCTC full form Indian Railway Catering and Tourism Corporation


हाल ही में किस राज्य के लिए नए रेलवे जोन बनाने की घोषणा की गई है आंध्र प्रदेश अभी तक भारतीय रेलवे में 17 रेलवे जोन है और अभी अट्ठारह रेलवे जोन बनाने की घोषणा की गई है भारत 151000 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक के साथ और 7000 रेलवे स्टेशन तथा 18 से लेकर अब तक 160 वर्षों का इतिहास रखता है

हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में 500 छक्के पूरे किए हैं 
क्रिस गेल 
ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने आईसीसी 2019 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की और एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 10000 रन भी पूरे किए


हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार भक्ति और शक्ति में वृद्धि दर्ज की गई है या कमी
कमी

मैंनामती मैत्री युद्ध अभ्यास 2019 भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया 
बांग्लादेश 
भारत के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स के बीच मैंनामती मैत्री युद्ध अभ्यास 2019 किया गया इसका उद्देश्य तस्करी को रोकना और दोनों देशों के बीच कुशलता का आदान प्रदान करना

प्रशासन में कलाम नवोन्मेष अवॉर्ड 2019 के लिए doctor APJ Abdul Kalam Shikhar Sammelan व डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां पर किया गया
नई दिल्ली में
इसका आयोजन कलाम केंद्र द्वारा किया गया

हाल ही में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किए गए 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
 वर्ष 2016 2017 2018 के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए गए और इन पुरस्कारों की स्थापना वर्षम संस्थान में की गई थी विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में कर करने वाले वैज्ञानिकों को प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं जिसमें एक प्रशस्ति पत्र और ₹500000 दिए जाते हैं


National Institute of Unani medicine की आधारशिला कहां पर रखी गई है 
गाजियाबाद में


No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...