Daily current affair history facts
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है
भारत ने
हाल ही में भारतीय सेना ने किस नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन पुल तैयार किया है
हाल ही में भारत के प्रथम स्क्वैश खिलाड़ी कौन बने हैं जो विश्व के टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं
सौरभ घोषाल
इनका निर्माण रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा किया जाता है
हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला राष्ट्रीय 5G नेटवर्क लॉन्च किया है
दक्षिण कोरिया
5G की स्पीड 4G से 20 गुना अधिक होगी और इसकी डाउनलोड और अपलोडिंग की स्पीड मौजूदा नेटवर्क से 100 गुना अधिक होगी 5G स्पीड से न केवल smart phone की Internet speed मैं वृद्धि होगी बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; रोबोटिक्स और ऑटोमेटिक व्हीकल्स के कार्यों में भी तेजी आएगी
हाल ही में FAO द्वारा जारी खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट 2019 के अनुसार कौन सा देश सबसे अधिक भुखमरी से पीड़ित रहा
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के बाद यमन कांगो अफगानिस्तान और सीरिया भी भुखमरी से पीड़ित देश रहे इन भुखमरी से पीड़ित लगभग 53% देशों की 80% से भी अधिक जनसंख्या कृषि पर निर्भर है
FAO फुल फॉर्म Food and Agriculture Organisation विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन
FAO यह संयुक्त राष्ट्र संघ का एक वैश्विक संगठन है जो संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के अंतर्गत काम करता है इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसका मुख्यालय इटली के रोम में है तथा वर्तमान में इसके 194 सदस्य देश हैं
एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कब से कब तक होगा
30 मई 2019 से 14 जुलाई 2019
यह एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण है जिसका आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी और 48 मैच खेले जाएंगे
one day cricket world cup
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
अल्जीरिया
अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुल अजीज बउतेफ्लिका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि उनका कार्यकाल 20 अप्रैल को खत्म हो रहा था अल्जीरिया के सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति को उनके पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और लोग भी उनको अपने पद से त्यागपत्र देने के लिए विरोध परदर्शन कर रहे थे वे 1999 से 2019 तक लगभग 20 वर्ष तक इस देश के राष्ट्रपति रहे और 1963 से 1979 तक विदेश मंत्री के पद पर रहे
हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने किस के उपयोग पर चार्ज लगाने की घोषणा की है
यूपीआई
UPI full form unified payment interface
अभी तक हम गूगल पे, फोन पे या पेटीएम के माध्यम से जो पैसा ट्रांसफर करते थे उस पर कोई चार्ज नहीं लगता था परंतु सबसे पहले अभी कोटक महिंद्रा बैंक ने इस पर चार्ज लगाने की घोषणा की है और इसके बाद सभी बैंक ऐसे ही charge लगाना शुरू कर देंगे तो यह भी बैंकों ने लोगों को लूटने का और कमाई का एक अच्छा जरिया बना लिया है क्योंकि यदि हम अधिक लेनदेन करते हैं पैसा जमा करवाते हैं निकल आते हैं तब भी ट्रांजैक्शन पर एटीएम से charge लगता है
ऐसे ही UPI पर सिर्फ 30 ट्रांजेक्शन /ट्रांसफर free होंगे बाकी बाद में चार्ज लगेगा
04 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी
ICC का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है
हाल ही में भारतीय सेना ने किस नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन पुल तैयार किया है
सिंधु नदी पर लेह में
भारतीय सेना ने सिंधु नदी पर ले में मात्र 40 दिनों में सबसे लंबा सस्पेंशन पुल तैयार किया है जिसका नाम मैत्री ब्रिज रखा गया है इसकी लंबाई 260 फिट है
हाल ही में भारत के प्रथम स्क्वैश खिलाड़ी कौन बने हैं जो विश्व के टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं
सौरभ घोषाल
हाल ही में किस देश ने भारत को 24MH 60 हेलीकॉप्टर बेचे जाने के लिए मंजूरी प्रदान की है
अमेरिका
अमेरिका ने भारत को 24MH 60 हेलीकॉप्टर बेचे जाने की मंजूरी दे दी है और 24MH 60 रोमियो सीहॉक विश्व का सबसे आधुनिकतम समुद्री हेलीकॉप्टर है जिसका उपयोग बहुत तथा उन रोगियों पर हमले के लिए किया जाता है तथा इनका प्रयोग राहत और बचाव कार्यों में भी किया जाता है और भारत को इनकी बड़े लंबे समय से आवश्यकता थीइनका निर्माण रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा किया जाता है
हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला राष्ट्रीय 5G नेटवर्क लॉन्च किया है
दक्षिण कोरिया
5G की स्पीड 4G से 20 गुना अधिक होगी और इसकी डाउनलोड और अपलोडिंग की स्पीड मौजूदा नेटवर्क से 100 गुना अधिक होगी 5G स्पीड से न केवल smart phone की Internet speed मैं वृद्धि होगी बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; रोबोटिक्स और ऑटोमेटिक व्हीकल्स के कार्यों में भी तेजी आएगी
हाल ही में FAO द्वारा जारी खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट 2019 के अनुसार कौन सा देश सबसे अधिक भुखमरी से पीड़ित रहा
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के बाद यमन कांगो अफगानिस्तान और सीरिया भी भुखमरी से पीड़ित देश रहे इन भुखमरी से पीड़ित लगभग 53% देशों की 80% से भी अधिक जनसंख्या कृषि पर निर्भर है
FAO फुल फॉर्म Food and Agriculture Organisation विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन
FAO यह संयुक्त राष्ट्र संघ का एक वैश्विक संगठन है जो संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के अंतर्गत काम करता है इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसका मुख्यालय इटली के रोम में है तथा वर्तमान में इसके 194 सदस्य देश हैं
एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कब से कब तक होगा
30 मई 2019 से 14 जुलाई 2019
यह एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण है जिसका आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी और 48 मैच खेले जाएंगे
one day cricket world cup
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
अल्जीरिया
अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुल अजीज बउतेफ्लिका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि उनका कार्यकाल 20 अप्रैल को खत्म हो रहा था अल्जीरिया के सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति को उनके पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और लोग भी उनको अपने पद से त्यागपत्र देने के लिए विरोध परदर्शन कर रहे थे वे 1999 से 2019 तक लगभग 20 वर्ष तक इस देश के राष्ट्रपति रहे और 1963 से 1979 तक विदेश मंत्री के पद पर रहे
हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने किस के उपयोग पर चार्ज लगाने की घोषणा की है
यूपीआई
UPI full form unified payment interface
अभी तक हम गूगल पे, फोन पे या पेटीएम के माध्यम से जो पैसा ट्रांसफर करते थे उस पर कोई चार्ज नहीं लगता था परंतु सबसे पहले अभी कोटक महिंद्रा बैंक ने इस पर चार्ज लगाने की घोषणा की है और इसके बाद सभी बैंक ऐसे ही charge लगाना शुरू कर देंगे तो यह भी बैंकों ने लोगों को लूटने का और कमाई का एक अच्छा जरिया बना लिया है क्योंकि यदि हम अधिक लेनदेन करते हैं पैसा जमा करवाते हैं निकल आते हैं तब भी ट्रांजैक्शन पर एटीएम से charge लगता है
ऐसे ही UPI पर सिर्फ 30 ट्रांजेक्शन /ट्रांसफर free होंगे बाकी बाद में चार्ज लगेगा
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in