Daily current affair history facts
राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है
NuGen Mobility Summit 2019 का आयोजन कहां पर किया जाएगा
मानेसर में
ICAT International Centre for Automotive Technology द्वारा एनसीआर में पड़ने वाले गुड़गांव के मानेसर में 27 नवंबर से 29 नवंबर तक NuGen मोबिलिटी सम्मिट 2019 का आयोजन किया जाएगा
UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित किया गया है इसमें कौन टॉपर रहा
हाल ही में बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए जम्मू कश्मीर में किस एप को लॉन्च किया है
06 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है
5 अप्रैल
सबसे पहले 5 अप्रैल 1919 को ही भारत की Sindhiya steam navigation company ki तरफ से एक समुद्री जहाज SS Loyalty इंग्लैंड भेजा गया था इसी के उपलक्ष में National Maritime day मनाया जाता है
राष्ट्रीय समुद्री दिवस वर्ष 1964 से लगातार प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है
भारत में कुल 43 शिपिंग कंपनियां और उनके पास 1401 समुद्री जहाज हैNuGen Mobility Summit 2019 का आयोजन कहां पर किया जाएगा
मानेसर में
ICAT International Centre for Automotive Technology द्वारा एनसीआर में पड़ने वाले गुड़गांव के मानेसर में 27 नवंबर से 29 नवंबर तक NuGen मोबिलिटी सम्मिट 2019 का आयोजन किया जाएगा
UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित किया गया है इसमें कौन टॉपर रहा
कनिष्क कटारिया जो कि राजस्थान से हैं
अक्षत जैन
जुनैद अहमद
सूर्यांश कुमार
सृष्टि जयंत देशमुख पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली महिला टॉपर है
टॉप 25 में से 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं
हाल ही में बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए जम्मू कश्मीर में किस एप को लॉन्च किया है
शहुलत
June 2018 में FIFA World Cup रूस में आयोजित किया गया था जिसमें फ्रांस प्रथम स्थान पर रहा और क्रोएशिया की टीम दूसरे स्थान पर
महिलाओं की रैंकिंग में अमेरिका प्रथम स्थान पर है
फ्रांस दूसरे स्थान पर और जर्मनी तीसरे स्थान पर
हाल ही में जारी की गई फीफा रैंकिंग में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है
101
हाल ही में जारी FIFA World Cup Ranking में बेल्जियम शीर्ष पर रहा और
दूसरे स्थान पर रहा फ्रांस तीसरे स्थान पर ब्राज़ील
FIFA full form Federation the International Football Association
फीफा विश्व की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है इसकी स्थापना 1904 में की गई थी इसका मुख्यालय ज्यूरिख स्विट्जरलैंड में है
फुटबॉल के नियम फीफा नहीं बनाता बल्कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड द्वारा बनाए जाते हैं
फुटबॉल के नियम फीफा नहीं बनाता बल्कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड द्वारा बनाए जाते हैं
हाल ही में अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने किस देश के गृह युद्ध से खुद को अलग करने की घोषणा की है
यमन
यमन एक अरब देश है जिसमें 2011 से ग्रह युद्ध चल रहा है अब अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने इस युद्ध से खुद को अलग करने की घोषणा की है और 30 दिन के अंदर अमेरिका में सशस्त्र बलों को वापस बुला लेगा
वर्ष 2011 में लंबे समय से यमन के राष्ट्रपति रहे अब्दुल्लाह सालेह ने यमन की सत्ता मंसूर हादी को सौंप दी थी परंतु सऊदी अरब तथा आठ अन्य सुन्नी देशों को यमन की सेना को शिया देश ईरान का समर्थन प्राप्त होने का संदेह था इसलिए उन्होंने विद्रोहियों का साथ दिया और हादी को पुनः सत्ता स्थापित करने में युद्ध में मदद की परंतुुु हादी को मार्च 2015 में देश छोड़कर भागना पड़ा था
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in