Thursday, 11 April 2019

Daily current affair history facts 11 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
11 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

 हाल ही में DEO नामक mobile किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश द्वारा लांच की गई है
 पुदुचेरी
D E O full form Direct to Election Office इसमें वोटर लिस्ट से लेकर पोलिंग बूथ तक की सारी की सारी जानकारी मिल जाएगी

भारत में free WiFi देने वाला 1500वां रेलवे स्टेशन कौन सा बना है
साहिबाबाद रेलवे स्टेशन यूपी
और साथ में रेलटेल ने मात्र 7 दिनों में 500 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है और देश का सबसे पहला फ्री वाईफाई फैसिलिटी देने वाला रेलवे स्टेशन मुंबई सेंट्रल है

हाल ही में एनजीटी ने किस नदी के अपरदन के मामले के लिए समिति गठित की है 
यमुना नदी 
NGT full form National green tribunal 
NGT की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी इसमें कम से कम 10 और प्रत्येक श्रेणी में अधिक से अधिक 20 सदस्य हो सकते हैं संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत एनजीटी की स्थापना नागरिकों को साफ वातावरण एवं जलवायु का अधिकार प्रदान करता है

लोकसभा चुनाव 2019 में किस स्थान पर M3 ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा
 निजामाबाद में 
 तेलंगाना के निजामाबाद में कुल 185 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव  मैदान में है इसलिए यहां पर M3 EVM मशीनों का प्रयोग किया जाएगा जिनमें से 178 candidate ग्वार और ज्वार की खेती करने वाले किसान हैं
M3 EVM machine में कुल 384 उम्मीदवारों का डाटा सेव किया जा सकता है

पदार्थ की किस नई अवस्था की खोज हाल ही में की गई है?
chain melted state चैन मेल्टेड स्टेट
 हाल ही में स्कॉटलैंड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर सिमुलेशन के द्वारा पदार्थ की नई अवस्था की खोज की है जिसे चैन मल्टीड स्टेट कहा जाता है क्योंकि इससे पहले पदार्थ की सिर्फ तीन अवस्थाएं मानी जाती थी - ठोस, द्रव और गैस परंतु अभी चौथी अवस्था की खोज की गई है जिसमें पदार्थ ठोस और द्रव अवस्था में एक साथ रह सकता है

हाल ही में लंदन में आयोजित विशाल शेखर सम्मेलन global water Summit मैं भारत के किस कार्यक्रम में पुरस्कार जीता है 
नमामि गंगे या स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन
 National mission for Clean Ganga कार्यक्रम में public water agency of the Year पुरस्कार प्राप्त किया है जकी गंगा नदी की स्वच्छता व सफाई के लिए प्रदान किया गया है

BSE / बांबे स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में स्टार्टअप प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है 
एचडीएफसी बैंक HDFC Bank
Bombay Stock Exchange ने December 2018  मैं स्टार्टअप प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था जिसमें हाल ही मेंं उद्यमियों को बैंकिंग और ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं
MoU full form Memorandum of understanding
MoA full form memorandum of association


हाल ही में BSE के सेंसेक्स ने किस नई ऊंचाई / अंक को छुआ है
 39000
BSE full form बांबे स्टॉक एक्सचेंज
Bambe Stock Exchange के Sensex की शुरुआत 1 जनवरी 1986 को हुई थी 
BSE सेंसेक्स एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है और इसमें 30 कंपनियां शामिल है
BSE की स्थापना 09 जुलाई 1875 ईस्वी में की गई थी सन 1927 में ब्रिटिश सरकार ने बीएसपी को अस्थाई मान्यता प्रदान की थी 1957 में बीएसई को भारत सरकार द्वारा स्थाई मान्यता प्रदान कर दी गई  
वर्तमान में मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से बोंबे स्टॉक एक्सचेंज विश्व का दसवां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसमें लगभग 5000 कंपनियां लिस्टेड है
BSE ka Mukhyalay Dalal Street Mumbai mein hai इसका मुख्यालय दलाल स्ट्रीट मुंबई में है


हाल ही में नवगठित आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं 
जस्टिस विक्रम नाथ
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश विक्रम नाथ को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय 1 जनवरी 2019 से कार्यशील हुआ है और यह देश का 25वां उच्च न्यायालय जो अभी अस्थाई भवन में चल रहा है और बाद में आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में स्थानांतरित हो जाएगा




No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...