Sunday, 19 May 2019

19 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

19 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है 
18 मई को
 इंटरनेशनल म्यूजियम डे International Museum day is celebrated by international Council of museum IOCM


वैसाक उत्सव किस देश में मनाया जाता है
 श्रीलंका में 
यह महात्मा बुध से संबंधित है

MRSAM मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसके द्वारा किया गया 
भारतीय नौसेना द्वारा 
डीआरडीओ तथा इजरायली एयरोस्पेस industries की तकनीकों द्वारा निर्मित इस मिसाइल को जल, थल तथा वायु तीनों क्षेत्रों में प्रयोग किया जा सकता है।  इस मिसाइल को भारतीय डायनेमिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है । इस का सफलतापूर्वक परीक्षण भारतीय नौसेना द्वारा कोच्चि में किया गया है।
MRSAM full form Medium range surface to air missile


हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में सारी कार्यवाही पेपरलेस करने की घोषणा की है 
केरल


हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सासाकावा पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है
Pramod Kumar Mishra को
 प्रमोद कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव हैं जिनको संयुक्त राष्ट्र संघ में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सासाकावा अवार्ड प्रदान किया है।
सासाकावा अवॉर्ड्स 1986 में निपोन फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए थे जिसके तहत 50 हजार डॉलर की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाती हैै।


हाल ही में चीन की सरकार ने इस वेबसाइट के सभी संस्कारों को प्रतिबंधित कर दिया है 
विकिपीडिया 
इससे पहले चीन की सरकार ने गूगल, फेसबुक, लिंकडइन तथा  New York Times जैसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर रखा है।
 Wikipedia विश्व के ज्ञान का एक ऑनलाइन भंडार है जोकि विश्व की 303 भाषाओं में उपलब्ध है। इसकी स्थापना 15 जनवरी 2001 को की गई थी।



ICC विश्व कप की विजेता टीम को कितनी राशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी
 4 मिलियन डॉलर लगभग 28 करोड रुपए



No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...