20 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
हाल ही में किसे इस्वातीनी देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है
राधा वेंकटरमन
इस्वातिनी ने देश को स्वाजीलैंड के नाम से भी जाना जाता है यह दक्षिण अफ्रीका के नजदीक है
हाल ही में समुद्री रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन कहां पर किया गया
सिंगापुर में
और इस समुद्री रक्षा प्रदर्शनी में भारत के आई एन एस कोलकाता और आईएनएस शक्ति ने भाग लिया
सीड मदर
हाल ही में किस बीमा कंपनी ने मच्छर से होने वाले रोगों के संरक्षण के प्रति इंश्योरेंस देने की घोषणा की है
एचडीएफसी इरगो इंश्योरेंस कंपनी
एचडीएफसी ईगो इंश्योरेंस कंपनी आईबीएम के साथ भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समाधान के लिए समझौता किया है
1930 में स्थापित हिमालयन दवा कंपनी ने किसे अपना अधिकारिक ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त कर दिया है
विराट कोहली और ऋषभ पंत को
हाल ही में किस राज्य में चिंकारा वन्य जीव अभ्यारण घोषित किया गया है
कर्नाटक में
चिंकारा हिरण की प्रजाति का एक जानवर है
हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का ऑफिशियल गाना लॉन्च किया गया है इसका नाम क्या है
Stand By
हाल ही में ICC में प्रथम भारतीय महिला रेफरी कौन बनी हैं
जीएस लक्ष्मी
भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
50 वर्षीय लक्ष्मी ने पहली बार 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट में मैच रेफरी के रूप में पदार्पण किया. लक्ष्मी तीन महिला वनडे मैच और तीन महिला टी 20 आई मैचों में रेफरी रही.
अंपायरों के आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में पहली महिला कैथी क्रॉस थीं, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थीं।
ICC क्रिकेट रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा
भारत
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी
ICC का मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है
ICC World Cup 2023 कहां पर आयोजित किया जाएगा
भारत में
हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली ऐसी एक अफ्रीकी महिला कौन बनी है
सराय खुमालो
भारत
हाल ही में 19 में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किसे सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया
सनी पवार को
इसने चिप्पा नामक फिल्म में अभिनय किया
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in