08 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है
7 जून को
United Nations general assembly ने दिसंबर 2018 में 7 जून 2019 से इसे मनाने की घोषणा की थी और इस प्रकार 7 जून 2019 को पहला विश्व खाद्य दिवस मनाया गया है यानी कि World Food Safety Day मनाने की शुरुआत 7 जून 2019 से हुई
हाल ही में भारत के किस राज्य में पहली बार एक साथ पांच उप मुख्यमंत्री बनेंगे
आंध्रप्रदेश में
हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की
धीरूभाई नारनभाई पटेल ने
भारत के कौन से कंपनी पहली बार वेस्ट टू एनर्जी ऊर्जा प्राप्त करने वाले पहले रेल कंपनी बनेगी
DMRC
DMRC full form Delhi Metro Railway Corporation
हाल ही में आरबीआई ने किस भुगतान शुल्क को हटा दिया है
NEFT & RTGS
जब भी हम ऑनलाइन भुगतान करते थे तो दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने पर चार्ज लगता था जिसको अब आरबीआई ने हटा दिया है और यह एक बहुत ही अच्छी बात है डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए
एनईएफटी फुल फॉर्म नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
आरटीजीएस फुल फॉर्म रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट
हाल ही में किसने सभी बैंकों को केवाईसी के लिए सत्यापन हेतु आधार कार्ड के उपयोग की अनुमति प्रदान की है आरबीआई ने
KYC full form know your customer
हाल ही में किसने पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम इन इंडिया : विजन 2019-2021 एक जारी किया है
आरबीआई ने
हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा। Dimension 129x63 mm
RBI full form Reserve Bank of India
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25वें नंबर के गवर्नर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर गए मालदीव
दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी की पहली विदेश यात्रा
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर गए हैं
भूटान
हाल ही में जारी ट्रैफिक इंडेक्स 2018 में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है
मुंबई
Traffic index 2018 Duch navigation technology company TomTom ने जारी किया है।
हाल ही में 2019 फीफा महिला विश्व कप कहां शुरू हुआ है फ्रांस में
June 2018 में FIFA World Cup रूस में आयोजित किया गया था जिसमें फ्रांस प्रथम स्थान पर रहा और क्रोएशिया की टीम दूसरे स्थान पर
महिलाओं की रैंकिंग में अमेरिका प्रथम स्थान पर है
फ्रांस दूसरे स्थान पर और जर्मनी तीसरे स्थान पर
हाल ही में जारी की गई फीफा रैंकिंग में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है
101
हाल ही में जारी FIFA World Cup Ranking में बेल्जियम शीर्ष पर रहा और
दूसरे स्थान पर रहा फ्रांस तीसरे स्थान पर ब्राज़ील
FIFA full form Federation the International Football Association
फीफा विश्व की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है इसकी स्थापना 1904 में की गई थी इसका मुख्यालय ज्यूरिख स्विट्जरलैंड में है
फुटबॉल के नियम फीफा नहीं बनाता बल्कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड द्वारा बनाए जाते हैं
फुटबॉल के नियम फीफा नहीं बनाता बल्कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड द्वारा बनाए जाते हैं
भारत और किस देश के बीच गरुड़ नामक युद्ध अभ्यास शुरू किया जाएगा
फ्रांस
भारतीय नौसेना और फ्रांस के नौसेना के बीच यह युद्ध अभ्यास होगा
हाल ही में जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक कहां पर आयोजित की जाएगी
जापान में
हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका में किसे विश्व की सबसे अमीर महिला संगीतकार घोषित किया गया है
रिहाना को
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in