19 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
हाल ही में सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी दिवस कब मनाया गया है
18 जून को
18 जून को
क्योंकि राम मनोहर लोहिया ने 18 जून 1946 को गोवा की मुक्ति के लिए इसी दिन आंदोलन की शुरुआत की थी
भारत के किस विश्वविद्यालय ने योग में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है
इग्नू ने
IGNOU full-form Indira Gandhi National Open University
इसकी स्थापना वर्ष 1985 में भारत सरकार द्वारा की गई थी इसके चांसलर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है और वाइस चांसलर नागेश्वर राव है इसका मुख्यालय मैदान गढ़ी दिल्ली में है इसके कुल 67 क्षेत्रीय केंद्र है
इग्नू का मोटो है the People's University
इसकी स्थापना वर्ष 1985 में भारत सरकार द्वारा की गई थी इसके चांसलर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है और वाइस चांसलर नागेश्वर राव है इसका मुख्यालय मैदान गढ़ी दिल्ली में है इसके कुल 67 क्षेत्रीय केंद्र है
इग्नू का मोटो है the People's University
वर्ष 2019 में वर्ल्ड फूड इंडिया कहां पर आयोजित किया जाएगा
नई दिल्ली में
और इसका आयोजन दिल्ली में दूसरी बार किया जा रहा है
हाल ही में भारत के पर्यावरण मंत्रालय ने 2020 से किन वाहनों की बिक्री को अनुमति प्रदान की है
केवल bs6
बीएस की फुल फॉर्म है भारत स्टेज
अमेजन को
दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट और तीसरे नंबर पर सोनी इंडिया है जो कि कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में सबसे बेहतर माने गए हैं
हाल ही में किसने 119वां यूएसए ओपन खिताब जीता है
गैरी वुडलैंड ने
Fitch रेटिंग के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए भारत की विकास दर को कितना रहने का अनुमान बताया गया है
6.6%
हाल ही में आई एक रिपोर्ट ग्रीन बिल्डिंग लिस्ट में भारत का कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा
महाराष्ट्र
इमारतों में पेड़ पौधे लगाने और हरियाली के आधार पर यह सूची जारी की गई है
हाल ही में किसे लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया है
ओम बिरला को
कोटा राजस्थान से लोकसभा सांसद है
इससे पहले डॉ वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था यानी कि अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष
हाल ही में भारत ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है
म्यंमार के साथ
2019 में 14वें संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा या ये किस देश में आयोजित होंगेे?
भारत में
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले अध्यक्ष कौन चुने गए?
तिजानी मुहम्मद बंदे
यह नाइजीरिया के हैं
UNO full form United Nations Organisation
संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनायााा जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।
संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनायााा जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।
United Nations day 24 October
हाल ही में पाकिस्तान ने किसे आईएसआई प्रमुख नियुक्त किया है
फैज हमीद को
What's app Group Link इस लिंक पर क्लिक कर आप डेली करंट अफेयर्स व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं
आप इस लिंक को शेयर करके अपने दोस्तों को इस GK & डेली करंट अफेयर्स Daily Current Affaires व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर सकते हैं और यदि आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमें अपने उपरोक्त ब्लॉग पर कमेंट कर बता सकते हैं यह हमें बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं धन्यवाद
हाल ही में एक दिवसीय मैचों में 11000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं
https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/06/19-june-2019-daily-current-affair.html
लोकसभा स्पीकर कौन बने हैं
हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य अभ्यास किया है
119वां यूएस ओपन खिताब किसने जीता
भारत का कौन सा राज्य ग्रीन बिल्डिंग लिस्ट में पहले स्थान पर रहा
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in