12 July 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है
11 जुलाई को
किस राज्य सरकार ने पिछले 5 साल में आत्महत्या कर चुके किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछले 5 सालों में आत्महत्या कर चुके किसानों को 7-7 लाख रू मुआवजा देने की घोषणा की है
AIFF अवार्ड में प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया
सुनील छेत्री को
AIFF full form all India Football Federation इसकी स्थापना 1937 में की गई थी मुख्यालय नई दिल्ली में है और उसके अध्यक्ष हैं प्रफुल पटेल
महिला स्टार्ट अप 2019 का आयोजन कहां पर किया जाएगा
कोच्चि में
इसका विषय है एक समावेशी उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र का विकास करना
नई दिल्ली में
ASEAN आसियान देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक कहां पर शुरू हुई
भारत वियतनाम थाईलैंड मलेशिया
आसियान देशों की बैठक के हाईलॉन्ग वियतनाम में हुई है जिसमें भारत की तरफ से भारत के पर्यटन मंत्री केजे अल्फांसो ने भाग लिया है
ASEAN फुल फॉर्म है दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का समूह
Association of South Asian Nation
इसकी स्थापना 8 AUG 1967 में हुई थी और इसका मुख्यालय के जकार्ता इंडोनेशिया में है और आसियान के सेक्रेटरी जनरल लिमजोक होई है। इसके कुल सदस्य देशों की संख्या 10 है
Operation Thirst किसके द्वारा चलाया गया है
RPF
Railway Protection Force
ऑपरेशन थर्ड का उद्देश्य रेलों में बेचे जाने वाले अनाधिकृत पानी पर रोक लगाना आरपीएफ की स्थापना 1872 में की गई थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके निदेशक हैं - अरुण कुमार
हाल ही में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं
महेंद्र सिंह धोनी
हाल ही में किस राज्य की सरकार ने गाय कल्याण कोष की स्थापना की घोषणा की है
मध्य प्रदेश
भारत ने किस देश के साथ मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
म्यांमार
हाल ही में किस देश में दुनिया का सबसे बड़ा धातु का गुबंद बनाया गया है
यूक्रेन में यह 108 मीटर ऊंचा है
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in