Sunday 14 July 2019

14 July 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs History facts

14 July 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History


किस राज्य सरकार ने बांग्ला आवास योजना शुरू करने का निर्णय लिया
 पश्चिम बंगाल


 हाल ही में किस बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ट्रांजैक्शन पर लगने वाले शुल्क को पूर्ण रूप से हटा दिया है 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
इसकी स्थापना 1 जुलाई 1955 को की गई थी मुख्यालय मुंबई में है और इसके चेयरमैन हैं रजनीश कुमार
आरंभ में इसकी स्थापना 1806 में बैंक ऑफ कोलकाता के नाम से की गई थी 1921 में इसका नाम बदलकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया रखा गया और 1955 में इसका नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया।


हाल ही में भारत के किस राज्य ने कैदियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है 
असम ने
 असम राज्य सरकार ने बोंगाईगांव जिले में कैदियों के लिए 3 महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया


हाल ही में किस बैंक ने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म लांच करने की घोषणा की है
 बैंक ऑफ बड़ौदा ने
 इसका कार्यालय बड़ोदरा गुजरात में है


किसने सांस्कृतिक प्रोग्राम ओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च किया है 
माइक्रोसॉफ्ट


विंबलडन ओपन में महिला एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है
 सिमानो हालेप ने


 हाल ही में किस देश के स्पेसक्राफ्ट ने रायुगु उपग्रह पर सफलतापूर्वक लर्निंग लैंडिंग की है 
जापान के 
जापान के हायाबुसा 2 स्पेसक्राफ्ट ने शुद्र ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है  यह अंतरिक्ष यान सौर प्रणाली की उत्पत्ति के संबंध में पता लगाएगा
 जापान की राजधानी टोक्यो, सम्राट नारूहितो, प्रधानमंत्री शिंजो आबे और मुद्रा येन है। जापान की संसद का नाम - डाइट


 फ्रांस की सरकार ने हवाई जहाज के टिकटों पर 2020 से कौन सा टैक्स लगाने की घोषणा की है 
ग्रीन टैक्स

 हाल ही में कौन सा देश GAFA कर लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है
 फ्रांस
GAFA Google Apple Facebook Amazon
Facebook स्थापना वर्ष 2004 में, एमडी और सीईओ मार्क जुकरबर्ग


 हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान कौन चुने गए हैं 
राशिद खान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान तीनों प्रारूप एकदिवसीय, क्रिकेट टेस्ट मैच और 20 के लिए चुने गए हैं और वर्ल्ड कप क्रिकेट 2019 मैं प्रत्येक टीम ने 9-9 मैच खेले और अफगानिस्तान की टीम ऐसी टीम है जो 9 मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई



हरियाणा में पहली बार कब व कितने रुपए पेंशन शुरू हुई?हरियाणा में पहली बार सन 1989 में 100 रू  पेंशन मिलनी शुरू हुई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने इसे शुरू किया था




No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...