19 July 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History
नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
18 जुलाई को
वर्ष 1994 से 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रहे
और वर्ष 1999 में इनको भारत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया, 1992 में पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान nishan-e-pakistan भी इनको प्रदान किया गया, Nobel Peace prize भी 1993 में इन को मिला।
18 जुलाई 1918 को नेल्सन मंडेला का जन्म मवेजो दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, मृत्यु 5 दिसंबर 2013
और उनके जन्मदिन पर विश्व शांति तथा लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए UNO द्वारा नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है
Brand Finance India 100 2019 की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन सा है
TATA
टाटा लगातार दूसरी बार भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना है
हाल ही में किस इंटरनेट कार्यक्रम का विस्तार पंजाब और उड़ीसा राज्य तक करने की योजना है?
इंटरनेट साथी
Google व Tata trust द्वारा भारत के गांवों में महिलाओं तक डिजिटल साक्षरता व इंटरनेट की सुविधा को पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। अभी तक भारत के 20 राज्यों में यह कार्यक्रम चालू है।
हाल ही में कौन सा राज्य पहली बार हिमालय राज्य सम्मेलन की मेजबानी करेगा
उत्तराखंड
भारत के पर्यटन मंत्रालय के अभियान फाइंड द इनक्रेडिबल यू ने कौन सा अवार्ड जीता है
PATA गोल्ड अवॉर्ड 2019
PATA full form of Pacific Asia Travel Association
इसका मुख्यालय बैंकॉक में है; सीईओ मारियो हार्डी है और सीएफओ पाईरोज कियाथुनसमाई
सितंबर 2019 तक केंद्र सरकार ने कौन से टीकाकरण अभियान को भारत के सभी राज्यों में लागू करने की घोषणा की है
रोटावायरस
हाल ही में हिमा दास ने 200 मीटर "टबोर एथलेटिक्स मीट 2019" में कौन सा पदक जीता?
स्वर्ण पदक
और इसी "टबोर एथलेटिक्स मीट 2019" में मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है
"ब्लूमबर्ग मिलेनियर इंडेक्स 2019" के अनुसार अमीरों की सूची में भारत के अनिल अंबानी कौन से स्थान पर रहे
13 स्थान पर
इस Bloomberg millionaire index 2019 की अमीरों की सूची में विश्व के सबसे धनी व्यक्ति अमेजॉन के जैफ बेजॉस है और दूसरे नंबर पर LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट, तीसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स है
कौन सा देश ISA में शामिल होने वाला 76वां देश बना है
पलाऊ
ISA full form International solar Alliance
अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन की स्थापना 11 मार्च 2018 को हुई थी, ऑफिस या मुख्यालय गुड़गांव के एनआईओएस में स्थित है, यह ऐसा पहला अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसका मुख्यालय भारत में है। इसकी शुरुआत फ्रांस और भारत ने मिलकर वर्ष 2015 में 21वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान की थी और वर्ष 2017 दिसंबर में ISA फ्रेमवर्क समझौते को अंतिम रूप दिया गया था
ADB ने भारत की अनुमानित विकास दर 7.2% को घटाकर कितना कर दिया है
7.0%
ADB Asian Development Bank स्थापना 1966 में मुख्यालय मनिला फिलिपींस में, अध्यक्ष हैं ताकिहिको नकाओ, इसके सदस्य देश हैं 68
हाल ही में WHO ने किस देश में वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है
कांगो में
इबोला नामक घातक वायरस से अधिक लोगों के ग्रसित होने के कारण WHO द्वारा यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है
WHO World Health Organisation विश्व स्वास्थ्य संगठन
इसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी, मुख्यालय जिनेवा में है और महानिदेशक हैं टेडरोस अधानोम
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in