19 November 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
Bharat ke naye chief justice Kaun Bane Hain भारत के नए चीफ जस्टिस कौन बने हैं?
शरद अरविंद बोबड़े ये 47 वें नंबर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने हैं जो कि 18 नवंबर 2019 से 23 अप्रैल 2021 तक 17 महीने इस पद पर कार्य करेंगे
हाल ही में किस राज्य में गन्ने सेे ethanol utpadan उत्पादन करने वाले पहलेे उत्तर भारतीय सुुुगर मिल की स्थापना की गई है ।
उत्तर प्रदेश में
वर्ष 2019 के अक्की नैनी राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
रेखा को
वर्ष 2018 के अक्कीनेनी राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
श्रीदेवी कोका
यह पुरस्कार सिनेमा में किसी कलाकार द्वारा विशेष प्रभाव डालने के लिए दिया जाता है
IAAF ने अपना नाम परिवर्तन करके क्या रख लिया है?
World Athletics
इससे पहले भी वर्ष 1992 से 2012 तक इसका नाम world amateur athletics रहा और 2012 से 2019 तक IAAF International athletics Association Federation और 2019 के बाद से WA नाम से जाना जाएगा
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in