14 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
14 दिसंबर को
इसे बनाने का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण में भारत की उपलब्धियों को दर्शाना और जलवायु परिवर्तन में कमी की दिशा में और राष्ट्र के प्रयासों को बल देना है।
BEE full form Bureau of Energy Efficiency
हाल ही में किस राज्य में वर्चुअल पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया
आंध्र प्रदेश में
इसकी स्थापना आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापट्टनम में की गई है।
दिसंबर 2019 में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन कहां पर किया जाएगा?
रायपुर में
IGO 2020 का आयोजन कहां पर किया जाएगा?
नई दिल्ली में
भारत मार्च 2020 के पहले सप्ताह में 36 में अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन की मेजबानी करेगा
इसे भू विज्ञानों का ओलंपिक के नाम से भी जाना जाता है । भारत ने पहली बार 1950 में 22 मई का आयोजन किया था और भारत एकमात्र ऐसा एशियाई देश है जो दोबारा इस सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है।
कौन से ऐसे प्रथम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो स्पेनिश फुटबॉल लीग का ब्रांड बने हैं
रोहित शर्मा
और यह से पहले गैर फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं जो स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के ब्रांड एंबेसडर बने हैं
वर्ष 2019 का FCCI इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2019 में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?
हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और पिस्टल सौरभ चौधरी को
रानी रामपाल ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में अमेरिका के खिलाफ गोल किया था और सौरव ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता।
हाल ही में विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण का स्थान कौन सा है
34 में स्थान है
यह सूची फोर्ब्स ने जारी की है और इसमें एचसीएल की सीईओ और एमडी रोशनी नादर मल्होत्रा और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ भी शामिल हैं
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल इसमें पहले स्थान पर हैं दूसरे स्थान पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष क्रिस्टीन लगार्डे और तीसरे स्थान पर यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी हैं
हाल ही में ब्रिटेन के किस प्रधानमंत्री ने आम चुनाव में जीत हासिल की है
बोरिस जॉनसन ने
उनकी कंजरवेटिव पार्टी में संसद में बहुमत के लिए 326 से अधिक सीटें जीत ली हैं ।सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नए सीईओ कौन बने हैं?
रवि मित्तल
पवन कुमार कौशल विभाग और उद्यमिता मंत्रालय के नए सीईओ बने
भारत और मालदीव की छठी संयुक्त आयोग बैठक कहां पर आयोजित हुई
नई दिल्ली में
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बैठक की अध्यक्षता की
हाल ही में ILP परमिट व्यवस्था किस राज्य में लागू की गई है
मणिपुर में
पहले केवल अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम राज्य में यह परमिट लागू था। अब मणिपुर चौथा ऐसा राज्य बन गया है जहां पर अन्य राज्य व बाहरी लोगों को अनुमति लेना जरूरी होगा।
ILP full form Inner Line Permit इनर लाइन परमिट
मणिपुर की राजधानी है इंफाल, मुख्यमंत्री N Virender सिंह, राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in