16 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की
15 दिसंबर 1950 को सरदार पटेल का निधन हो गया था और उनके देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने के कारण के सम्मान में गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर सरदार सरोवर के नजदीक उनके प्रतिमा स्थापित की गई है।
भारत कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है 16 दिसंबर को 16 दिसंबर सन 1999 में भारत की सेनाओं ने कारगिल पर जीत हासिल की थी
15 दिसंबर को
दिसंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत देश की सिफारिश पर 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया है और अब तक चाय उत्पादक देशों द्वारा 15 दिसंबर को ही चाय दिवस मनाया जाता था
14 दिसंबर को किस देश ने शहीद बौद्धिक दिवस मनाया है
बांग्लादेश ने
क्योंकि 1971 में बांग्लादेश के आजाद होने से कुछ दिन पहले पाकिस्तानी सेना और उसके स्थानीय सहयोगियों ने बुद्धिजीवियों जैसे विद्वान डॉक्टर इंजीनियर कलाकार शिक्षक आदि को घरों से निकालकर उनकी हत्या कर दी थी
भारत का कौन सा राज्य 100 दिन के कार्य के प्रोग्राम में प्रथम स्थान पर रहा है?
पश्चिम बंगाल
हाल ही में किस राज्य सरकार ने एंटी डिप्रेशन स्क्वायड लॉन्च किया है
असम
हाल ही में विश्वविद्यालय प्रमुखों का सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया है
नई दिल्ली में
मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब किसने जीता है
टोनी एन सिंह ने
यह जमैका की है और फ्रांस की ऑपीली मेंजीनों को दूसरा और भारत की सुमन राव को मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
हाल ही में ब्रिटेन में हुए चुनाव में भारतीय मूल के कितने राजनेताओं को हाउस ऑफ कॉमंस में जगह मिली है?
15
Festival international du film de Marakachi पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है
प्रियंका पादुकोण को
किस देश ने अपने एडी शहर के विकास के लिए भारतीय कंपनियों के साथ समझौता किया है?
मालदीव ने
दिसंबर 2019 में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को धन शोधन और भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई है
सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर अल बशीर को
हाल ही में यूरोपीय संघ ने 2050 जलवायु तटस्थता समझौते से किस देश को बाहर कर दिया है?
पोलैंड को
यह समझौता यूरोप का पहला जलवायु तटस्थ महाद्वीप बनाने की योजना का एक हिस्सा है और पोलैंड को इस संधि से बाहर करने का कारण पोलैंड द्वारा आर्थिक संक्रमण परमाणु ऊर्जा के लिए गठन की मांग करना है
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in