18 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
Barcoding Software TREKEA को अपनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है
हरियाणा
Trekea बारकोडिंग प्रणाली से फोरैंसिक रिपोर्ट में नमूनों की स्थिति व जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
हरियाणा की स्थापना 1 नवंबर 1966 को हुई थी, क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का 21 वां राज्य है, जनसंख्या के हिसाब से 18वां राज्य है, साक्षरता दर 75.5% है, लिंगानुपात लिंगानुपात 879 है।
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, लोकसभा सीट 10 , राज्य सभा सीट 5, विधानसभा सीट 90, कुल जिले 22 हैं।
हरियाणा के मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा है, हरियाणा के लोक नृत्य धमाल, लूर, फाग, सॉन्ग व घोड़ा घोड़ी।
हरियाणा का राजकीय पशु काला हिरण है, राजकीय पक्षी काला तीतर, राजकीय वृक्ष पीपल, राजकीय फूल कमल
हरियाणा के प्रमुख नेशनल पार्क सुलतानपुर नेशनल पार्क, कलेशर नेशनल पार्क, अबु शहर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, बीर शिकारगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, मोरनी हिल्स वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
Trekea बारकोडिंग प्रणाली से फोरैंसिक रिपोर्ट में नमूनों की स्थिति व जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
हरियाणा की स्थापना 1 नवंबर 1966 को हुई थी, क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का 21 वां राज्य है, जनसंख्या के हिसाब से 18वां राज्य है, साक्षरता दर 75.5% है, लिंगानुपात लिंगानुपात 879 है।
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, लोकसभा सीट 10 , राज्य सभा सीट 5, विधानसभा सीट 90, कुल जिले 22 हैं।
हरियाणा के मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा है, हरियाणा के लोक नृत्य धमाल, लूर, फाग, सॉन्ग व घोड़ा घोड़ी।
हरियाणा का राजकीय पशु काला हिरण है, राजकीय पक्षी काला तीतर, राजकीय वृक्ष पीपल, राजकीय फूल कमल
हरियाणा के प्रमुख नेशनल पार्क सुलतानपुर नेशनल पार्क, कलेशर नेशनल पार्क, अबु शहर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, बीर शिकारगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, मोरनी हिल्स वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किस राज्य या केंद्र प्रदेश को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है?
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु जम्मू कश्मीर को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा यह पुरस्कार समारोह 19 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा
हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कौन सा खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहा है?
विराट कोहली
पांच दिवसीय तानसेन समारोह कहां पर शुरू हुआ है?
ग्वालियर में
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ की यूनेस्को ने किस देश के कार्निवाल ऑफ आलस्ट को विरासत सूची से हटा दिया है
बेल्जियम
UNESCO full form United Nation educational scientific cultural organisation Head Quarter - Paris France
President - Audrey ujale
भारत में कुल 38 विश्व धरोहर स्थल है 2019 में जयपुर 38 वां विश्व विरासत स्थल बना है
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किस राज्य में किया गया
मध्यप्रदेश में
मध्य प्रदेश के छतरपुर में 17 दिसंबर से 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 शुरू हुआ है।
तीन दिवसीय ऑरेंज फेस्टिवल कहां पर शुरू हुआ है?
मणिपुर में
दिसंबर 2019 में 15वें वित्त आयोग के आर्थिक सलाहकार परिषद की पांचवी बैठक कहां पर आयोजित की जाएगी?
नई दिल्ली में
वित्त आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके अध्यक्ष एनके सिंह हैं ।
भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच कौन सा संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया जाएगा
सूर्यकिरण 14
यह युद्ध अभ्यास नेपाल के रूपंदेही जिले के सलीझंडी स्थित नेपाल आर्मी बैटल स्कूल में किया जाएगा।
19 व 20 दिसंबर 2019 को किस देश के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर आ रहे हैं?
पुर्तगाल
पुर्तगाल
WEF द्वारा जारी जेंडर गैप रिपोर्ट में कौन सा देश प्रथम स्थान पर रहा है?
आइसलैंड
सबसे अंत में यमन 193 स्थान पर रहा है और भारत का स्थान 112 रहा है
पाकिस्तान के किस हाईकोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है
पेशावर हाईकोर्ट
3 नवंबर 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था और 31 मार्च 2014 को उन्हें दोषी करार दिया गया और पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके विरुद्ध संविधान की अवहेलना का मुकदमा चला मुशर्रफ ने 2016 में पाकिस्तान छोड़ कर दो कि चले गए और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और लाल मस्जिद के धार्मिक गुरु की हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
किस विश्वविद्यालय ने 100 विभिन्न भाषाओं को बोलने और समझने वाला सुरीना नाम का एक रोबोट तैयार किया है?
तेहरान विश्वविद्यालय
WEF full form world economic forum इसकी स्थापना 1971 में हुई थी, इसका मुख्यालय कोलोंगी-जिनेवा स्विट्जरलैंड में है।
पाकिस्तान के किस हाईकोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है
पेशावर हाईकोर्ट
3 नवंबर 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था और 31 मार्च 2014 को उन्हें दोषी करार दिया गया और पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके विरुद्ध संविधान की अवहेलना का मुकदमा चला मुशर्रफ ने 2016 में पाकिस्तान छोड़ कर दो कि चले गए और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और लाल मस्जिद के धार्मिक गुरु की हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
किस विश्वविद्यालय ने 100 विभिन्न भाषाओं को बोलने और समझने वाला सुरीना नाम का एक रोबोट तैयार किया है?
तेहरान विश्वविद्यालय
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in