20 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई किस पुस्तक का ब्रेल संस्करण लांच किया गया है
एग्जाम वॉरियर्स
कुलदीप यादव
यह भारतीय स्पिनर हैं
हाल ही में किस राज्य ने सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति के लिए जल साथी कार्यक्रम लांच किया है
ओडिशा ने
उड़ीसा की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी, क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का 9 राज्य है, जनसंख्या के हिसाब से 11वां है, साक्षरता दर 72.87% है, लिंगानुपात 979 है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, राज्यपाल गणेशी लाल हैंं, लोकसभा सीट 21 और राज्यसभा सीट 10 तथा विधानसभा सीट 147, कुल जिले 30 हैं।
उड़ीसा के मुख्य न्यायाधीश सुरेंद्र सत्येंद्र झावेरी है, ओडिशा का राजकीय पशु सांभर हिरण है, राजकीय पक्षी नीलकंठ और राजकीय वृक्ष बरगद है, राजकीय फूल अशोक है।
ओडिशा के प्रमुख लोक नृत्य हैं और इसीपहरी मयूर और घूमुरा ओडिशा के नेशनल पार्क में भितरकनिका नेशनल पार्क सिमलीपाल नेशनल पार्क बालूखंड कोणार्क वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चिलिका वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नंदनकानन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सेंचुरी
उड़ीसा के प्रमुख बांध है हीराकुंड बांध महानदी पर मंदिरा बांध शंख नदी पर बांध ब्राह्मणी नदी पर
100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी भारतीय कंपनी कौन सी बनी है
एचडीएफसी बैंक
HDFC full form Housing Development Finance Corporation Limited
स्थापना 1994 में मुख्यालय मुंबई में चेयर पर्सन श्यामला गोपीनाथ निदेशक आदित्य पुरी
किस प्रसिद्ध उर्दू लेखक और व्यंग्यकार ने पदम श्री पुरस्कार लौटा दिया है
मुज्तबा हुसैन ने
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in