21 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
20 दिसंबर को
खेलो इंडिया गेम्स का तीसरा संस्थान कहां पर आयोजित होगा
गुवाहाटी आसाम में
भारत का पहला अपशिष्ट विनिमय Portal/ मंच कहां पर लॉन्च किया गया है
चेन्नई तमिलनाडु में
तेलंगाना राज्य के पहले लोकायुक्त किसे नियुक्त किया गया है
सीवी रामलुल्लू को
तेलंगाना राज्य से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
तेलंगाना राज्य का गठन 2 जून 2014 को हुआ था, क्षेत्रफल की रैंक से यह भारत का 12 राज्य है और जनसंख्या में भी इसका 12वां स्थान है, साक्षरता दर 66.46% है, लिंगानुपात 985
तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं चंद्रशेखर राव, राज्यपाल हैं तमिलिसाई सुंदराराजन, लोकसभा सीट है 17, राज्य सभा सीट 7 विधानसभा सीट 119, विधान परिषद सीट 40 और जिलों की संख्या 33 है
तेलंगाना के मुख्य न्यायाधीश हैं राघवेंद्र सिंह चौहान, राजकीय पशु हिरण है, राजकीय पक्षी नीलकंठ यानि इंडियन रोलर, राजकीय वृक्ष जम्मी चेट्टू और राजकीय फूल तंगीडी पुव्वू हैैै।।
तेलंगाना का प्रमुख लोक नृत्य है पेरिनी थंडावम या पेरिनी सिवाटंडम
प्रमुख नेशनल पार्क है महावीर हरिना वनस्थली नेशनल पार्क अमराबाद टाइगर रिजर्व, कवाल टाइगर रिजर्व, मृगवानी नेशनल पार्क।
राज्य के प्रमुख बांध है नागार्जुन सागर डैम, श्रीसाईलम डैम, कोइल सागर बांध - कृष्णा नदी पर
निजाम सागर बांध -मंजीरा नदी पर
मनेर बांध - मनेर नदी पर व श्रीपद सागर बांध - गोदावरी नदी पर
भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने एंटी हाईजैक अभ्यास का आयोजन कहां पर किया है
कोचीन बंदरगाह पर
यह एंटी हाईजैक्ड अभ्यास है और इसका नाम अपहरण रखा गया है
Indian Army भारतीय सेना स्थापना 1612 में, सेना दिवस 4 दिसंबर को मनाया जाता हैै, मुख्यालय नई दिल्ली में है आर्मी चीफ है कर्मवीर सिंह
ICG full form Indian Coast Guard स्थापना 1978 में, मुख्यालय नई दिल्ली में है, महानिदेशक कृष्णास्वामी नटराजन, इसका मोटो है - वयम् रक्षाम: We Protect
पिनाका MK II Missile/ रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां पर किया गया है
ओडिशा में
हाल ही में 5वां बजट पूर्व परामर्श कहां पर आयोजित किया गया
नई दिल्ली में
हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग Men football team में भारत कौन से स्थान पर है
108 पहले स्थान पर बेल्जियम है
11 वां क्षत्रिय गुणवत्ता सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा
रुद्रपुर में
भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता देने वाला पहला देश कौन सा है
अफगानिस्तान
IAU अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा खोजे गए नए तारे का नाम क्या रखा गया है
शारजाह
IAU full form International astronomical Union, establishment 1999, Headquarter Paris France, President Evion Vone Disok, Secretary General Maria Teresa Lego
जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाओं में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में आयोजित किया गया
भोपाल में
GST परिषद द्वारा राज्य में संचालित राज्य सरकार व निजी लॉटरी के लिए जीएसटी की दर कितने प्रतिशत निर्धारित की गई है
28%
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जाएगा
शारजाह
IAU full form International astronomical Union, establishment 1999, Headquarter Paris France, President Evion Vone Disok, Secretary General Maria Teresa Lego
जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाओं में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में आयोजित किया गया
भोपाल में
GST परिषद द्वारा राज्य में संचालित राज्य सरकार व निजी लॉटरी के लिए जीएसटी की दर कितने प्रतिशत निर्धारित की गई है
28%
गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार शुरू करने की घोषणा किस देश ने की है
पुर्तगाल ने
पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन, प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा, राष्ट्रपति मार्सेलो रिबेलो डिसूजा, संसद का नाम असेंबली ऑफ द रिपब्लिक और मुद्रा यूरो है।
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जाएगा
अमेरिका
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in