Friday 27 December 2019

27 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs History facts

27 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts


पदक  हाल ही में भारत में किस एजेंसी स्मृति में डाक टिकट जारी किया गया है?
राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय
26 दिसंबर 2019 को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इंटेलिजेंस निदेशालय स्मृति में डाक टिकट जारी की राजसमंद टैलेंट निदेशालय तस्करी को रोकने तथा देश के सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह धोखाधड़ी ब्लैक मनी संशोधन जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम करता है इसकी स्थापना 1957 में की गई थी।


 हाल ही में NPCI द्वारा भीम यूपीआई एप से कौन सा नया रिचार्ज का ऑप्शन शुरू किया है 
फास्टैग रिचार्ज
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम NPCI full form national payment Corporation of India 
Bhim full form Bharat interface for money
भीम ऐप को 30 दिसंबर 2016 को लांच किया गया था
और यूपीआई को भी 2016 में नोटबंदी से पहले लांच किया गया था जिसमें ईमेल आईडी और क्यू आर कोड का प्रयोग करके सिर्फ मोबाइल नंबर से ही डिजिटल लेनदेन किया जा सकता है।
Fastag  टोल इकट्ठा करने के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिसका संचालन NHAI फुल फॉर्म नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया  राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाता है और फास्ट्रेक के लिए RFID रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग होता है।

किस राज्य की पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया है 
जम्मू कश्मीर

विजडम पत्रिका द्वारा किस भारतीय क्रिकेटर को इस सदी के पांच बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है?
 विराट कोहली 

मनु भाकर ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल के सीनियर और जूनियर स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है?
 स्वर्ण पदक

किस भारतीय ओपनर क्रिकेटर ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
रोहित शर्मा ने

भारत का अब तक का सबसे पुराना संस्कृत शिलालेख किस राज्य में खोजा गया है 

आंध्र प्रदेश में 
आंध्र प्रदेश राज्य के गुंटूर जिले के से चेबरौलू गांव में दक्षिण भारत का अब तक का सबसे पुराना संस्कृत शिलालेख खोजा गया है


किस राज्य ने ग्रीन फील्ड बंदरगाह स्थापित करने की घोषणा की है 
आंध्र प्रदेश ने


 हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस नए सूचकांक की घोषणा की गई है 

सुशासन सूचकांक 2019
इस सुशासन सूचकांक या गुड गवर्नेंस सूचकांक 2019 में तमिलनाडु राज्य प्रथम स्थान पर रहा है।


 भारत के किस जिले को 2019 का यूनिसेफ पुरस्कार प्रदान किया गया है?
कामारेड्डी
के जिले ने संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल एवं शिक्षा कोष पुरस्कार जीता है।
UNICEF full form United Nations International children's emergency fund 
establishment in 11 December 1946, headquarter न्यूयॉर्क अमेरिका

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...