Thursday 26 December 2019

26 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs History facts

26 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts


हाल ही में आयोजित कतर इंटरनेशनल कप में कुल 218 किलोग्राम भार उठाकर किसने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है 
राखी हलदर ने
 राखी हलदर ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में कतर इंटरनेशनल कप में कांस्य पदक जीता और समाज तथा कुल भार में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। राखी हलदर ने कॉमनवेल्थ में भी स्वर्ण पदक जीता था।


विस्टाडोम ट्रेन कहां पर चलेगी?
कालका शिमला रेललाइन पर
जिस रेलवे लाइन को विश्व धरोहर घोषित किया जा चुका है और यह 1903 में शुरू हुई थी जिस पर अब कुल 18 स्टेशन हैं व 103 सुरंग हैं ।


हाल ही में मेजर अनूप मिश्रा को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 
सेना डिजाइन ब्यूरो उत्कृष्टता पुरस्कार
 मेजर अनूप मिश्रा ने सर्वत्र जैकेट नाम से ऐसी जैकेट बनाई है जो समय पर  स्नाइपर राइफल के हमले से भी मदद करेगी

हाल ही में डीएनए विश्लेषण केंद्र कहां पर खोला गया है 
चंडीगढ़ में 

हाल ही में भारत की सबसे लंबी दूरी की सीएनजी बस का अनावरण कहां पर किया गया 
नई दिल्ली में
इसका अनावरण केंद्रीय  पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया है। बस में एक बार सीएनजी गैस भरने के बाद यह 1000 किलोमीटर तक चल सकेगी। जो कि एक अंतर राज्य बस है और दिल्ली से देहरादून तक जाएगी यह महिंद्रा कंपनी की बस है।

 किस रेलवे स्टेशन को राइट सर्टिफिकेट दिया गया है
मुंबई

 मेघदूत atmospheric water generator machine को भारत के किस रेलवे स्टेशन पर लगाया गया है 
सिकंदराबाद
 MAWGM एक ऐसी मशीन है जो वातावरण की नमी से स्वच्छ जल बनाएगी और ₹5 में एक बोतल पानी ले सकते हैं

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री कौन बने हैं अजित पवार यह महाराष्ट्र के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं पहली बार यह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री कब बने थे जब भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई थी और यह दोनों 80 घंटों तक के लिए अपने पदों पर रहे थे।

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मनु भाकर ने कौन सा पदक जीता है?
 स्वर्ण पदक 

भारत सरकार ने UP में 5 ASI स्थलों पर किस भाषा में साइन बोर्ड लगाए हैं 
चीनी भाषा में 
ASI full form Archaeological Survey of India
इसकी स्थापना एलेग्जेंडर कनेम द्वारा 1871 में की गई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

कहां पर अटल बिहारी वाजपेई की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है 
लखनऊ में 
यह 8 धातुओं से मिलकर बनी है और इसका वजन 4000 किलोग्राम है और इसमें 90% तांबे का प्रयोग हुआ है इस पर 89 लाख रुपए खर्च हुए हैं

किसने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर लखनऊ में एक मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 

किसने 2024 तक डिजिटल रेडियो लांच करने की घोषणा की है 

प्रकाश जावड़ेकर ने 

हाल ही में किस संगठन ने पहली बार विश्व स्तर पर महिलाओं के स्तन कैंसर के इलाज के लिए दवा को मंजूरी दी है

WHO
 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Ontruzant नामक सस्ती दवा को मंजूरी दे दी है।  यह केमिकल की बजाए बायोसिमिलियर से बनी है जिसे Samsung bio epsco Limited ने बनाया है ।
WHO full form World Health Organisation विश्व स्वास्थ्य संगठन जिसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी इसका मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है और इसके महानिदेशक हैं टेडरोज अधानोम

हाइररसोनिक हथियारों का एकमात्र देश कौनसा सा है 
रूस


हाल ही में बायो एनर्जी सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है 
ब्राजील
 Latin America व Caribbean क्षेत्र में ब्राजील भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साथीदार है और भारत ने  2030 तक पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाने तथा डीजल में 5% बायोडीजल मिलाने का लक्ष्य रखा है

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...