Saturday, 23 May 2020

ITI एडमिशन के लिए अंतिम मौका नए फार्म भरे और साथ में खाली सीटों पर दाखिला लें

Haryana ITI Admission 2023 Re Open Form
कोई मेरिट लिस्ट नहीं लगेगी फॉर्म भरने के बाद सीधा एडमिशन
*Haryana ITI Admission Online Admission - Open Counselling - Fresh Date Out 07.09.2023 to 23.09.2023*

ITI हरियाणा ने सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट ITI सत्र 2022 - 23 में दाखिले के लिए दुबारा से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि जारी कर दी है अत: जो विद्यार्थी ITI में दाखिला लेना चाहता है तो उसके लिए यह अंतिम मौका है 

*Date of Open Counselling (Fresh Registration): 07.09.2023 to 23.09.2023*








Re Open Form Notice (8 Aug) Click Here
All Haryana खाली शीट की जानकारी
आईटीआई में दाखिले के लिए अंतिम मौका 9 अगस्त 2023 से नए फार्म भरे जाएंगे और साथ के साथ ऑन द स्पॉट एडमिशन भी होंगे अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और साथ में फोटो कॉपी लेकर किसी भी आईटीआई में जाएं और वहां पर सीट खाली है तो एडमिशन ले सकते हैं
दाखिले की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023



Join our WhatsApp group for more information about admission result government job vacancy





ITI की पहली लिस्ट लग चुकी है कृपया अपना नाम चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक
https://admissions.itiharyana.gov.in/UG/DHE/frmResultUGAdmissions.aspx


और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।
उसके बाद जिस भी संस्थान में दाखिला होता है, वहां पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवानी है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट का लिंक आएगा उसके बाद फीस की पेमेंट करनी है, तभी आईटीआई में एडमिशन कंफर्म होगा।
इसके लिए फोन पर एसएमएस भी आएगा और आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर भी सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।
जिस भी संस्थान में एडमिशन हुआ है वह अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर जाने हैं जैसे कि 
1 फोटो 
2 आधार कार्ड 
3 फैमिली आईडी 
4 शैक्षणिक योग्यता 
5 चरित्र प्रमाण पत्र
6 डोमिसाइल 
7 जाति प्रमाण पत्र
8 फादरलेस सर्टिफिकेट यदि है तो

पहली मेरिट लिस्ट 2023
डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन संस्थान में जाकर  2023
फीस जमा करवाने की तिथि 2023



ITI Admission Form 2023-24 and 2023-25 हरियाणा ITI दाखिले शुरू 
फार्म भरने 08 जून 2023  से शुरू
फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 
हरियाणा 
सरकारी व गैर सरकारी iti में दाखले के लिए ऑनलाइन फॉर्म 8.06.23 से 21.06.23 तक भरे जायेंगे।
दाखला लेने के इच्छुक छात्र जल्दी से जल्दी itiharyana की साइट पर अपना फॉर्म बिना किसी देरी से भरे।
ITI में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अपनी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायसी प्रमाण पत्र, बैंक कॉपी, आधार कार्ड, फैमिली ID, चरित्र प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट तैयार कर लें ।_*


ITI का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात .
1. आधार कार्ड 
2. फोटो 4-5
3. 10th DMC  
4. +2 DMC 
6. हरियाणा डोमिसाइल
7. बैंक खाता की कॉपी  
8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 
9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण
10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो
11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का
घर बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करवाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
पहले तीन और 11 नंबर दस्तावेज दाखिले के समय कॉपी और मूल रूप में अति आवश्यक है बाकी जो भी लागू हो सिर्फ वही दस्तावेज लेकर आने हैं
आनलाईन पंजीयन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
























आईटीआई के एडमिशन मेरिट बेस पर होंगे और तीसरी मेरिट जारी और जिनके एडमिशन हो चुके हैं परंतु उन्होंने लिस्ट में नाम तो आ चुका है डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाएं नहीं तो लड़कियों को ₹250 और लड़कों की ₹500 फीस पेमेंट करने के बाद ही तीसरी मेरिट लिस्ट में उनका नाम आएगा वह अपने ट्रेड के ऑप्शन चेंज कर सकते हैं इसकी पेमेंट करके।
दूसरी मेरिट लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं यह चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम डालें
तीसरी मेरिट लिस्ट 13 सितंबर 2022 को जारी होगी और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।

उसके बाद जिस भी संस्थान में दाखिला होता है, वहां पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवानी है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट का लिंक आएगा उसके बाद फीस की पेमेंट करनी है, तभी आईटीआई में एडमिशन कंफर्म होगा।
इसके लिए फोन पर एसएमएस भी आएगा और आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर भी सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।
जिस भी संस्थान में एडमिशन हुआ है वह अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर जाने हैं जैसे कि 
1 फोटो 
2 आधार कार्ड 
3 फैमिली आईडी 
4 शैक्षणिक योग्यता 
5 चरित्र प्रमाण पत्र
6 डोमिसाइल 
7 जाति प्रमाण पत्र
8 फादरलेस सर्टिफिकेट यदि है तो

पहली मेरिट लिस्ट 24 अगस्त 2022 
डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन संस्थान में जाकर 24 से 26 अगस्त 2022
फीस जमा करवाने की तिथि 24 से अगस्त 27 अगस्त 2022

दूसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची 29 अगस्त 2022
दूसरे राउंड के लिए ट्रेड चेंज का ऑप्शन 29 से 31 अगस्त 2022
दूसरे राउंड के लिए मेरिट लिस्ट सूची जारी 02 सितंबर 2022
दूसरे राउंड के लिए डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 02 से 03 सितंबर 2022 
फीस जमा करवाने की तिथि 02 से 05 सितंबर 2022
Iti admission schedule program merit list phase 1














ITI Admission Form 2022-23
हरियाणा ITI दाखिले शुरू 
फार्म भरने 30 जुलाई 2022 से शुरू
फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2022
ITI में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अपनी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायसी प्रमाण पत्र, बैंक कॉपी, आधार कार्ड, फैमिली ID, चरित्र प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट तैयार कर लें ।_*

ITI का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात .
1. आधार कार्ड 
2. फोटो 4-5
3. 10th DMC  
4. +2 DMC 
6. हरियाणा डोमिसाइल
7. बैंक खाता की कॉपी  
8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 
9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण
10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो
11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का
wa.me/918901621732
पहले तीन और 11 नंबर दस्तावेज दाखिले के समय कॉपी और मूल रूप में अति आवश्यक है बाकी जो भी लागू हो सिर्फ वही दस्तावेज लेकर आने हैं


छात्राओं को संस्थान से उनके गांव तक आने-जाने की फ्री बस पास सुविधा 120 km free bus pass हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है और छात्रों को भी पास में विशेष रियायत है
F


Session 2022-23 Session 2022-24 iti Haryana admission iti admission Haryana







ITI Candidates can submit their 6th quarter fee from their login (applicable for 2020-21 academic session only) old ITI Admission Portal








आईटीआई में Session 2019-21 और 2020-21 में दाखिला प्राप्त छात्र-छात्राएं अपने तिमाही फीस ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जोकि आईटीआई हरियाणा के एडमिशन का पुराना पोर्टल है

जो भी विद्यार्थी आईटीआई में दाखिला लेने का इच्छुक है, जिसने अभी तक आईटीआई का फॉर्म नहीं भरा है व आईटीआई मैं जिसका अभी तक दाखिला नहीं हुआ है वह सीधा आईटीआई में जाकर दाखिला ले सकते हैं,। 
13 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2021 तक आईटीआई के नए फार्म भरे जा सकते हैं और सीधा ITI में अपना भरा हुआ फॉर्म और वेबसाइट से अपना रैंक कार्ड, सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ले जाकर जिस बि Trade में खाली सीट बची है उसमें एडमिशन ले सकते हैं। 
अपना रैंक कार्ड आईटीआई में सुबह 11:00 बजे से पहले जमा करवाना होगा और उसी दिन एडमिशन हो जाएगा।
फिश की ऑनलाइन पेमेंट होगी वह डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के बाद लिंक पर जाकर कर सकते है















किस आईटीआई में किस ट्रेड में कितनी सीट खाली है और कितने भर गई है इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें vacant seat in ITI empty seat matrix

ITI मेरिट लिस्ट में मैं आपका नाम आया है या नहीं देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम डालें और सर्च करें search for admission list







आईटीआई की ट्रेड चेंज 22 और 23 नवंबर 2021 तक होंगे 24 नवंबर 2021 को 5th लिस्ट लगेगी ITI NCVT scvt New Admission Form आईटीआई नई एडमिशन फॉर्म 3 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 के बीच भरे जाएंगे


जिसने भी अभी तक आईटीआई का फार्म अप्लाई नहीं किया है, जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है, वह नए फार्म भी अभी भरे जा रहे हैं 3 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 के बीच
ITI Haryana New Admission Form Online Apply Last Date 21.11.2021


आईटीआई की 24 नवंबर 2021 को 5th लिस्ट लग चुकी है, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 25 व 26 नवंबर तक होंगे और ऑनलाइन फीस भी 26 नवंबर तक जमा होगी

5th मेरिट लिस्ट 24 नवंबर 2021 को जारी और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।
आईटीआई में Documents Verification के लिए जाना है डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट करनी है तभी एडमिशन कंफर्म होगा।


आईटीआई के एडमिशन मेरिट बेस पर होंगे और 5th मेरिट लिस्ट 24 नवंबर 2021 को लगेगी, 22-23 नवंबर तक जिनके एडमिशन नहीं हुए हैं वह ट्रेड के ऑप्शन बदल सकते हैं और जिनके एडमिशन हो चुके हैं परंतु उन्होंने लिस्ट में नाम तो आ चुका है डाक्यूमेंट्स वेरीफाई नहीं करवाए हैं लड़कियों को ₹250 और लड़कों की ₹500 फीस पेमेंट करने के बाद ही तीसरी मेरिट लिस्ट में उनका नाम आएगा वह अपने ट्रेड के ऑप्शन चेंज कर सकते हैं इसकी पेमेंट करके।

5th मेरिट लिस्ट 24 नवंबर 2021 को जारी होगी और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।
आईटीआई में Documents Verification के लिए जाना है डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट करनी है तभी एडमिशन कंफर्म होगा।










DGT Govt of India के निर्देशानुसार अब आईटीआई के एनसीवीटी सीबीटी ऑनलाइन परीक्षाएं 3 सितंबर 2021 से शुरू है
यह परीक्षाएं सत्र 2019-20, 2018-19, 2017-2018 और उससे पिछली कक्षाओं के पूरक परीक्षाएं सप्लीमेंट्री कंपार्टमेंट और रिअपीयर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए होगी

पिछले साल के सत्र 2020-21 के लिए परीक्षाएं नवंबर 2021 में होंगी




As per the instructions of DGT Govt of India, now NCVT CBT online examinations of ITI are starting from 3rd September 2021.

 These examinations will be for the trainees of Supplementary Compartment and Reappear for the session 2019-20, 2018-19, 2017-2018 and earlier classes.


 Exams for last year's session 2020-21 will be held in November 2021









May 2021
आईटीआई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अभी विद्यार्थियों की 100% हाजिरी जरूरी नहीं है छात्र-छात्राएं सिर्फ अपने डाउट क्लियर करने के लिए आईटीआई में आ सकते हैं

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रैक्टिकल परीक्षा ऑफलाइन परीक्षा और लेबोरेटरी में प्रैक्टिकल के लिए विद्यार्थी जा सकते हैं

दुकानें और शॉपिंग मॉल सुबह से शाम तक खुले रहेंगे सिनेमा हॉल होटल और रेस्टोरेंट भी 50% टेस्टी के साथ खुल सकते हैं










जल्द ही शुरू होगा आईटीआई में प्रशिक्षण कार्य शुरू
 आईटीआई में नई दाखिले शुरू करने एवं परीक्षाओं बारे तिथि घोषित

DG&T भारत सरकार द्वारा हाल ही में सभी आईटीआई प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर इस वर्ष की परीक्षा लेने व प्रशिक्षण कार्य शुरू करने बारे और आगामी सत्र के दाखिलों बारे राय मांगी गई थी। सभी राज्यों की सभी आईटीआई द्वारा अपनी अपनी शिकायतें और सुझाव से डीजी एंड टी भारत सरकार को अवगत करवा दिया गया था, तदोपरांत DGT सरकार ने निर्णय लिया कि

1. वर्तमान में चल रहे सैशन 2019-20 के लिए प्रशिक्षण कक्षाएं 8 जून 2020 से शुरू होी।

2. वर्तमान सत्र की परीक्षाएं 25 जुलाई 2020 से शुरू हो जाएंगी।

3. AITT Exam परीक्षाएं 25 जुलाई 2020 से शुरू होकर 14 अगस्त 2020 तक चलेंगे।

4.  नए सत्र 2020-21 के लिए जुलाई-अगस्त में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

5. नये सत्र की 1 सितंबर 2020 से नई प्रशिक्षण कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

6.  सत्र 2020 21 की वार्षिक परीक्षा 10 जुलाई 2021 से शुरू हो जाएंगी।

7. शुरू होने वाले इस साल के नए सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया नवंबर 2020 में समाप्त हो जाएगी और प्रशिक्षणार्थियों का डाटा अपलोडिंग फोटो अपलोडिंग और वेरिफिकेशन 17 अक्टूबर 2020 तक कर लिए जाएंगे.


 इस वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 25 जुलाई 2020 से शुरू 14 अगस्त 2020 तक समाप्त हो जाएंगी।


Training work will start in ITI soon

 Date announced for starting new admissions and examinations in ITI


 The Government of India had recently sent a letter to all the ITI principals seeking an opinion on taking this year's examination and starting training work and for the upcoming session.  DG&T was made aware of all its complaints and suggestions by all ITIs of all the states to the Government of India, subsequently the DGT government decided that


 1. Training classes for the currently ongoing session 2019-20 started from 8 June 2020.


 2. The current session examinations will start from 25 July 2020.


 3. AITT Exam Exams will start from 25 July 2020 and run till 14 August 2020.


 4. The admission process for the new session 2020-21 will be started in July-August.


 5. New training classes will start from September 1, 2020 of the new semester.


 6. The annual examination for the session 2020 21 will start from 10 July 2021.


 7. The admission process for this year's new session 2020-21 will begin in November 2020 and the data uploading and uploading of the trainees will be done by October 17, 2020.



 This year's annual examinations will end on 14 July 2020 starting from 25 July 2020.

आईटीआई में नई दाखिले शुरू करने एवं परीक्षाओं बारे तिथि घोषित


  DG&T भारत सरकार द्वारा हाल ही में सभी आईटीआई प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर इस वर्ष की परीक्षा लेने व प्रशिक्षण कार्य शुरू करने बारे और आगामी सत्र के दाखिलों बारे राय मांगी गई थी। सभी राज्यों की सभी आईटीआई द्वारा अपनी अपनी शिकायतें और सुझाव से डीजी एंड टी भारत सरकार को अवगत करवा दिया गया था, तदोपरांत DGT सरकार ने निर्णय लिया कि नए सत्र 2020-21 के लिए जुलाई-अगस्त में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और 1 सितंबर 2020 से नई प्रशिक्षण कक्षाएं शुरू हो जाएंगे.


  इस वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं जुलाई 2020 में समाप्त हो जाएंगी।

Date announced for starting new admissions and examinations in ITI


 The Government of India had recently sent a letter to all the ITI principals seeking an opinion on taking this year's examination and starting training work and for the upcoming session.  DG&T was made aware of its complaints and suggestions by all ITIs of all states to the Government of India, subsequently the DGT government decided that the admissions process would be started in July-August for the new session 2020-21 and 1  New training classes will start from September 2020.


 This year's annual examinations will end in July 2020.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...