Wednesday, 27 May 2020

बढ़ते करोना के कारण हरियाणा में सार्वजनिक स्थान पर मास्क अनिवार्य

हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते केस के कारण हरियाणा सरकार ने ऐसे स्थानों पर जहां पर 100 या उससे अधिक लोग काम करते हैं मांस पहनना अनिवार्य कर दिया है आगे भी इस तरह हेलीकेस बढ़ते रहे तो एक बार फिर लॉकडाउन लगने की संभावना है
बढ़ते करोना के कारण हरियाणा में सार्वजनिक स्थान पर मास्क अनिवार्य COVID 19 korona positive case increasing Lockdown 











यदि आपने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहना तो हो सकता है ₹500 जुर्माना

आज स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार द्वारा एक अधिसूचना /नोटिफिकेशन निकाल कर आम जनता को सूचित कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क बनाना अनिवार्य है। अन्यथा आपको ₹500 तक जुर्माना या फिर जुर्माना अदा नहीं करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार द्वारा जारी सूचना पत्र

Non wearing of mask Rs 500 fine सार्वजनिक स्थान पर पर मास्क न पहनने पर हो सकता है ₹500 जुर्माना। जाने क्यों?

Pandimec covid-19 में मास्क पहनने का महत्व 

मास्क पहने हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जरूरी कर दिया गया है तो इसके क्या क्या फायदे हैं?
आप जान सकते हैं
1. सबसे पहला एक कोई भी संक्रमित व्यक्ति है और वह आपके नजदीक या संपर्क में आ भी जाता है तो उससे कोविड-19 बिमारी फैलने की संभावना कम हो जाती है
2. दूसरा आप यदि संक्रमित हैं तो इससे दूसरे भी आप से बचे रहेंगे यानि की एक दूसरे का बचाव होगा
3. तीसरा यदि आप किसी भी स्थान पर जाते हैं तो इस बात की संभावना बहुत अधिक है कि वहां पर बहुत से लोग आते हैं जिनमें से कोई भी संक्रमित हो सकता है तो मास्क पहनने की आदत डाल लीजिए और बच्चों को भी सिखाइए

अब हम बात करेंगे मास्क के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जैसे कि कई बार बोल देते हैं कि N90 Mask सबसे बढ़िया है परंतु बढ़िया इसलिए नहीं है क्योंकि इसमें चमड़े का प्रयोग होता है जो कि सांस लेते वक्त हमारे शरीर के अंदर सांस ली जाती है वह चमड़े के संपर्क में होकर जाती है जोकि के लिए नुकसानदायक है। इसलिए बढ़िया कपड़े का प्रयोग करें।

 यह जरूरी नहीं है कि आप किसी दुकान से बना हुआ महंगा या बढ़िया क्वालिटी का मास्क खरीदें, मास्क से संबंधित कुछ बिंदु हैं जो कि आप ध्यान रख सकते हैं
 1. मास्क आपका घर पर बना भी हो सकता है
2. आप साफ कपड़े से भी अपने मुंह को ढक सकते हैं
3. हो सके तो प्रयोग करें और फेंके वाला मास्क का प्रयोग ना करें
4.  कपड़े का बना और रियूजेबल मास्क बेहतर रहेगा

मास्क खरीदने में नहीं आएगी कोई भी दिक्कत

 जैसा कि सभी जानते हैं कि हरियाणा सरकार द्वारा और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विकास विभाग हरियाणा पंचकूला द्वारा हरियाणा में स्थापित सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं स्वयं सहायता समूह आदि को पत्र भेजकर सभी आईटीआई में जिनमें सिलाई, कढ़ाई या ड्रेस मेकिंग के ट्रेड है वहां पर मास्क बनाने का कार्य लगातार जारी रखने को कहा गया था और लगभग उन सभी संस्थानों में मास्क लगातार तैयार किए जा रहे हैं अनुदेशक अनुदेशिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जो कि आपके आसपास बड़ी आसानी से उपलब्ध हैं और बढ़िया क्वालिटी के मास्क उपलब्ध है।

 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तैयार किए गए मास्क का रेट सिंगल लेयर ₹10 और डबल लेयर ₹16 प्रति मास्क है।



सभी जिले के उपायुक्तों एसडीएम तहसीलदार आदि अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में इस बात का ध्यान रखें कि सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए और साथ में मांस पहनाना सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थलों पर जरूरी कर दिया जाए और एसडीएम चाहे तो किसी भी अन्य अधिकारी को इंस्पेक्शन के लिए ड्यूटी लगा सकते हैं।




If you do not wear a mask in a public place, you may get fined ₹ 500


 Today, the Health Department has issued a notification / notification by the Government of Haryana informing the general public that it is mandatory to make masks in public places.  Otherwise you will be prosecuted under Section 188 of IPC for not paying a fine of ₹ 500 or for not paying the fine.

 Health notice issued by Haryana government



 Importance of wearing masks in Pandimec covid-19

 Wearing masks has been made necessary by the Haryana government in public places, so what are its benefits?

 you can know

 1. First of all, there is an infected person and if he comes near or in contact with you, then it reduces the chances of spreading Kovid-19 disease.

 2. Secondly, if you are infected, others will be saved from it, that is, each other will be protected.

 3. Thirdly, if you go to any place, then there is a lot of possibility that there are many people, any of whom may be infected, then make a habit of wearing masks and teach the children too.


 Now we will talk about some important things about the mask such as many times that the N90 Mask is the best but not the best because it uses leather that is breathed into our body while breathing.  It comes in contact with leather which is harmful for them.  So use good clothes.

 It is not necessary that you buy an expensive or good quality mask made from a shop, there are some points related to the mask that you can take care of.

 1. Masks can also be made at home

 2. You can also cover your mouth with a clean cloth

 3. Use if possible and do not use a throwing mask

 4. Made of cloth and reusable mask will be better


 There will be no problem in buying masks

 As everyone knows that in all ITIs which have trades of sewing, embroidery or dress making, by sending a letter to all government industrial training institutes and self-help groups established in Haryana by Haryana Government and by Skill Development and Industrial Training Development Department, Haryana Panchkula.  But the work of making masks was asked to continue continuously and masks are being continuously prepared in almost all the institutes by instructors and students, by the trainees who are very easily available and quality masks are available around you.  is.

 Masks manufactured at the State Industrial Training Institute have a single layer of ₹ 10 and a double layer of ₹ 16 per mask.



 Duty of SDM Tehsildar etc. officers has been imposed in all the District Deputy Commissioners to ensure that social distance is maintained in their respective areas and at the same time it is necessary to wear meat in public places and work places and SDM will  Any other officer can be charged for inspection.







 Swasthya Vibhag Haryana Sarkar

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...