Thursday 14 May 2020

हरियाणा रोडवेज बस टाइम टेबल हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद

अपडेटेड 3 जुलाई 2024 

*`हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद`*
हरियाणा रोडवेज बस टाइम टेबल हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद

फतेहाबाद :- हाँसी - दिल्ली 
वाया :- हिसार, बहादुरगढ़

*समय ~*
फतेहाबाद से सुबह 04:00 बजे 
हिसार से सुबह 05:00 बजे
हाँसी से सुबह 05:35 बजे 

*वापसी समय ~*
दिल्ली से सिरसा सुबह 10:25 बजे
बहादुरगढ़ से सुबह 11:35 बजे
हाँसी से दोपहर 01:20 बजे 
हिसार से दोपहर 02:00 बजे



अपडेटेड 15 मई 2024
गुरुग्राम और रोहतक से दूसरे राज्य में जाने वाली बस की जानकारी Haryana Roadways Bus Time Table हरियाणा रोडवेज बस 15 मई 2024 से चलेगी हरियाणा रोडवेज की बसें
गुरुग्राम और रोहतक से दूसरे राज्य में जाने वाली बस की जानकारी नीचे दी गई है। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। जिस से यात्री को बहुत सहायता मिलेगी।


1● गुरुग्राम से श्रीबालाजी (वाया,अलवर) 
गुरुग्राम से सुबह 5:50 बजे 

2● गुरुग्राम से अजमेर (वाया,जयपुर)
इफको_चौक से सुबह 9:00 बजे 

3● गुरुग्राम से मुरादाबाद (वाया,दिल्ली, गढ़गंगा)
गुरुग्राम से सुबह 7:00 बजे 

4● गुरुग्राम से हल्द्वानी (गढ़गंगा,मुरादाबाद)
गुरुग्राम से सुबह 8:00 बजे 

5● गुरुग्राम से खाटूश्यामजी (वाया,रेवाड़ी,नारनौल)
गुरुग्राम से सुबह 9:10 बजे
इफको_चौक से सुबह 9:40, 10:00 और 11:15 बजे 

6● गुरुग्राम से आगरा (वाया,पलवल,मथुरा)
गुरुग्राम से सुबह 4:30,5:30,6:30,7:10,7:30,10:20 दोपहर 1:30 और शाम 4:10 बजे

7● गुरुग्राम से मथुरा (वाया,पलवल)
गुरुग्राम से सुबह 8:20 और 9:20 बजे 

8● गुरुग्राम से चण्डीगढ़ (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से पहली बस 4:00 बजे
आखरी बस रात 11:20 बजे 

9● गुरुग्राम से पंचकूला (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 4:20 बजे

10● गुरुग्राम से अलवर (वाया,भिवाड़ी)
गुरुग्राम से सुबह 6:00 बजे 
इफको_चौक से सुबह 6:30 और 8:30 बजे 

11● गुरुग्राम से हरिद्वार (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 7:00 बजे

12● गुरुग्राम से देहरादून (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 7:30 बजे 

13● गुरुग्राम से अलीगढ़ (वाया,पलवल)
गुरुग्राम से सुबह 7:00, 7:15, 8:00 और 9:00 बजे 

14● गुरुग्राम से जम्मू,कटरा (वाया,जालन्धर)
गुरुग्राम से दोपहर 12:00 बजे 

15● गुरुग्राम से बैजनाथ (वाया,चण्डीगढ़43)
गुरुग्राम से शाम 4:10 बजे 

16● गुरुग्राम से पंचरूखी (वाया,चण्डीगढ़43)
गुरुग्राम से दोपहर 3:30 बजे 

17● गुरुग्राम से शिमला (वाया,चण्डीगढ़43) 
गुरुग्राम से रात 7:00 बजे

 18● गुरुग्राम से जयपुर (वाया,कोटपुतली)
गुरुग्राम से सुबह 5:00, 5:30, 6:00, 6:30, 9:00, 11:30 और रात 7:00 बजे
इफको चौक से 24 घण्टे उपलब्ध 

19● गुरुग्राम से भरतपुर (वाया,नूंह)
गुरुग्राम से सुबह 11:40 बजे

रोहतक से दूसरे राज्य में जाने वाली बस की जानकारी नीचे दी गई है। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। जिस से यात्री को बहुत सहायता मिलेगी।

1- रोहतक से हरिद्वार (वाया गोहाना,पानीपत,रुड़की )
रोहतक से सुबह 4.20 , 4.50 , 9.00, 10.30 दोपहर 12.10 और 1.20 बजे 

2- रोहतक से चंडीगढ़ (वाया,गोहाना,पानीपत,करनाल )
रोहतक से पहली बस सुबह 04.00 और आखरी बस रात 10.30 बजे

3- रोहतक से नैनीताल (वाया,दिल्ली,गढ़गंगा,मुरादाबाद,रुद्रपुर )
रोहतक से सुबह 08.00 बजे

4- रोहतक से पटियाला (वाया,जीन्द,नरवाना,संगरूर )
https://whatsapp.com/channel/0029Va5qb459RZAPX6RoGe2e








15 मई 2020 से चलेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें
क्या रहेगा टाइम टेबल और कहां से कितने बजे चलेंगी देखिए और पढ़िए पूरी खबर


 लोगों की मजबूरी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि हरियाणा रोडवेज की बसें लगभग सभी जिलों से नियमित आधार पर चलाई जाएंगी। इन बसों के चलने से जहां सबसे अधिक सुविधा मजदूरों और किसानों को होंगी जिनको कि बड़े शहरों में रोज आना और जाना होता था।

 अपने दफ्तर में जाने वाले कर्मचारियों को विशेष सुविधा मिलेगी क्योंकि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही लगभग सभी कार्यालयों में स्टाफ को नियमित आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

यह रहेगा हरियाणा रोडवेज की बसों का समय सारणी प्रत्येक जिला मुख्यालय से 24 बसें चलेंगी सुविधा अनुसार इनके संख्या बढ़ाई जाएगी सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा और बस के खिड़की में चढ़ते हुए सैनिटाइजर रखा जाएगा व हाथ धोकर ही बस में चढ़ें ताकि करोना वायरस की रोकथाम में मदद मिले और साथ ही मास्क पहनना सबके लिए जरूरी होगा।

Lockdown 3.0 में 15 May 2020 से चलने वाली हरियाणा रोडवेज बसों की लिस्ट और समय सारिणी। ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

टिकट के लिए:- https://ors.hartrans.gov.in/

1)अम्बाला कैंट - करनाल - अम्बाला कैंट
अम्बाला से :- 8 बजे और 11बजे , 12बजे और 3बजे
करनाल से :- 8:30 , 12बजे , 1:30 और 3बजे दोपहर

2)अम्बाला कैंट - कैथल - अम्बाला कैंट
अम्बाला से :- 8 बजे, 11बजे 12बजे और 3बजेस
कैथल से :- 8:30, 12बजे 1:30 और 3बजे दोपहर

3)अम्बाला कैंट - पंचकूला - अम्बाला कैंट
अम्बाला से :- 8 बजे और 11बजे सुबह
पंचकूला से :- 12बजे और 3बजे दोपहर

4) भिवानी - पंचकूला
भिवानी से 9बजे सुबह
पंचकूला से 9बजे सुबह (अगले दिन)

5) हिसार - पंचकूला
हिसार से 9बजे सुबह
पंचकूला से 9बजे सुबह (अगले दिन)

6) नारनोल - पंचकूला
नारनोल से 8:30बजे सुबह
पंचकूला से 8:30 बजे सुबह अगले दिन

7) नारनोल - रेवाड़ी
नारनोल से 8:30 , 12बजे ,1:30बजे और 3बजे
रेवाड़ी से 8 बजे , 11बजे , 12बजे और 3बजे

8) पंचकूला - शाहबाद - करनाल
पंचकूला से 10बजे
करनाल से 2:30बजे

9) सिरसा - पंचकूला
सिरसा से 8बजे सुबह
पंचकूला से 8 बजे सुबह (अगले दिन)

10) रोहतक - पंचकूला
रोहतक से 11बजे सुबह
पंचकूला से 11बजे सुबह (अगले दिन)
 हरियाणा रोडवेज से चलने वाली बसों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होंगे ऑनलाइन भी टिकट बुक करवाई जा सकते हैं या फिर ऑफ बस में भी कलेक्टर से टिकट ली जा सकती है सुविधा अनुसार यात्रियों को सामाजिक दूरी के साथ बैठाया जाएगा।



Haryana Roadways buses will run from May 15, 2020


 In view of the compulsion of the people, the Haryana Government has decided that Haryana Roadways buses will be run from almost all the districts on regular basis.  Due to the running of these buses, the workers and peasants would have the most facility, who had to come and go daily in big cities.


 Employees going to their offices will get special facility as soon as per the instructions of the Haryana Government, the staff will be allowed to visit social distancing on a regular basis in almost all offices.


 This will be the time schedule of Haryana Roadways buses, 24 buses will run from each district headquarters, their number will be increased according to convenience, special care will be taken of Social Distancing necesary, sanatizer will be placed in the bus window so that there is no hindrance in prevention of Karona virus.  And it will be necessary for everyone to wear masks.

 Buses plying from Haryana Roadways will be booked both online and offline, tickets can also be booked online or tickets can be taken from the collector in an off bus as well, passengers will be seated with social distance as per convenience.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...