Friday, 5 June 2020

टिड्डी दल का हमला कितना घातक और क्या किया सरकार ने इससे बचाव के लिए Tiddi Dal ka hamla kitna ghatak what government do till now

टिड्डी दल का हमला कितना घातक और क्या किया सरकार ने इससे बचाव के लिए


जैसे कि आप सब जानते हैं कि हाल ही में टिड्डी दल ने भारत में बड़ी तबाही मचाई है और इसके बारे में यह नहीं है कि यह अचानक कि एकदम से घुस गई सूचना अंतर्राष्ट्रीय टीडी दल का संघ अध्ययन करने वाले आयोग ने और भारतीय मौसम विभाग ने भी इसकी जानकारी दे दी थी क्योंकि वह 20 दिनों के प्रजनन और उनके प्रवास पर नजर रखता है कि वह कब किधर जाने वाला है अप्रैल में ही इस बारे में भारत को चेता दिया गया था परंतु इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है और यदि इस और अच्छे कदम नहीं उठाए गए तो जो कि भारतीय कृषि अभी तक कोविड-19 के लोगों से कम प्रभावित रही है वह भी बुरी तरह से घाटे में चली जाएगी क्योंकि कृषि क्षेत्र ही ऐसा क्षेत्र है जो कि कोविड-19 के कारण अब तक अधिक नुकसान में नहीं गया है

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...