Tuesday, 12 January 2021

CET Exam City Check बस में नहीं लगेगा किराया पेपर देने वालों का CET Exam 5 और 6 नवंबर 2022 को होगा कुछ उम्मीदवारों के फोटो साफ नहीं है उनकी दी गई है

CET Exam City Link 

https://hsscrec22.samarth.ac.in/index.php/app/download/login

फ्री बस सेवा

सीईटी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का नहीं लगेगा हरियाणा रोडवेज की बस में किराया



फेक खबर से बचें 

हरियाणा HSSC CET परीक्षा को लेकर फेक नोटिस सोशल साइट्स पर शेयर किया जा रहा है (जिसमें बताया गया है कि HSSC CET परीक्षा रद्द हो चुकी है) ये नोटिस गलत है.


आज से आप अपना परीक्षा केंद्र और एग्जाम तिथि चेक कर पाएंगे


2 तारीख से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो ,


एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और एग्जाम तिथि चेक करने का लिंक यहां मिलेगा :-  


5 और 6 नवंबर 2022 को होने वाली सीईटी परीक्षा को आयोजित करवाने से पहले उम्मीदवारों को मौका दिया गया है जिनके फोटो साफ नहीं थे 1 नवंबर 2022 तक वह अपनी साफ फोटो अपलोड कर सकते हैं 

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की वेबसाइट hssc.gov.in या फिर सीआईटी की वेबसाइट https://onetimeregn.haryana.gov.in पर देखी जा सकती है।

Candidates list for photo upload

महत्वपूर्ण सूचना

HSSC CET Re-Upload Photo Notice

हरियाणा HSSC CET हेतु जिन्होंने आवेदन किया हुआ है वो लिस्ट में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें एवं अगर लिस्ट में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिया है तो कृप्या अपना दोबारा साफ फोटो अपलोड करें... अन्यथा आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा

अंतिम तिथि : 01/11/2022 5:00 PM

जानकारी एवं लिस्ट / फोटो अपलोड लिंक




CET Paper Exam in November 2022


CET test bus rent free for examiner 






हरियाणा सरकार ने बहुत जल्द ग्रुप डी व सी की भर्ती निकालने की घोषणा कर दी है लगभग 50000 से भी अधिक पद निकाले जाएंगे और उन्हीं के आधार पर सीईटी की परीक्षा ली जाएगी आगे और लगभग 15 दिन का समय सीईटी परीक्षा के फॉर्म अप्लाई करने के लिए दिया जाएगा।






सीईटी की अंतिम तिथि बढ़ गई है अब अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022



हरियाणा में ग्रुप डी व ग्रुप सी की भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सीईटी की अंतिम तिथि 30 July 2022 है.







हरियाणा gk के पिछले वर्षों में एचएसएससी में आए सभी टॉपिक के प्रश्न उत्तर CET Exam हेतु महत्त्वपूर्ण 

वेबसाइट के बहुत ज्यादा बिजी चलने और कम उम्मीदवारों द्वारा इस कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए अप्लाई करने के कारण मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि इस टेस्ट के लिए डेट 4-12 जून 2022  है क्योंकि 12वीं कक्षा के नतीजे बहुत जल्द आने वाले हैं और उनको भी यह फार्म भरने का मौका देने की सरकार सोच रही है तो इसीलिए सीईटी के फार्म की डेट बढ़ने की पूरी पूरी संभावना है।

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में की जाने वाली ग्रुप डी और ग्रुप सी की भर्तियों के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रख दिया गया है जिसका नाम CET कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 और इसके लिए एक पोर्टल बना दिया गया है जिसका नाम है OTR ओटीआर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्ट

इस पोर्टल पर सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए योग्यता 10वीं पास 12वीं पास ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोई भी फॉर्म अप्लाई कर सकता है और इसकी वैधता वैलिडिटी 3 साल है 

इसके लिए आयु 18 से 42 वर्ष है  

यह फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 31 मई 2022



For CET form apply CLICK BELOW LINK

https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx

CET common eligibility test 

OTR one time Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज 

1. अपना ताजा फोटो passport size latest 

2. कोरे पेज पर हस्ताक्षर sign

3. मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी जाएगा mobile number for OTP

4.फैमिली आईडी जो नंबर फैमिली आईडी में दिया है उस पर ओटीपी जाएगा family ID

5. ईमेल आईडी ईमेल आईडी पर ओटीपी जाएगा और वेरीफाई होगी email ID

6. शैक्षणिक योग्यता के सभी दस्तावेज जैसे दसवीं क्लास की कॉपी 12वीं, बीए और एमए जो भी कर रखा है, आईटीआई या कंप्यूटर का डिप्लोमा जो भी कर रखा है educational qualification

7. जाति प्रमाण पत्र जैसे एसी या बिसी जो भी है Category Certificate SC or BC

8. पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र यदि लागू हो fatherless or father death certificate

9. अनुभव प्रमाण पत्र यदि है experience certificate if you have

10. अन्य कोई भी प्रमाण पत्र यदि है any other documents if any


 ऑनलाइन भर्ती तथा जनरल नॉलेज की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से सकते हैं

ऑनलाइन भर्ती तथा जनरल नॉलेज की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से सकते हैं


2022 में इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी जो इस फार्म के पेपर को पास करेगा वही आगे कोई भी ग्रुप डी और सी के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकता है नहीं तो वह हरियाणा सरकार का कोई भी फार्म अप्लाई नहीं कर सकता

CET टेस्ट के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें यह ऑनलाइन अप्लाई होगा और एक बार अप्लाई करना होगा फिर बाद में यह परीक्षा पास होने पर किसी भी ग्रुप डी वैसी की भर्ती के लिए आवेदन अप्लाई होगा


HSSC CET 2021 के बारे में कुछ जानकारी

1- यह टेस्ट ग्रुप C और D के लिए अलग-अलग आयोजित होगा ।
2- एक बार पास करने के बाद स्कोर कार्ड के आधार पर ग्रुप D में सीधे तथा ग्रुप C में फिर एक टेस्ट होगा  , आपके स्कोर कार्ड आपके सामाजिक आर्थिक आधार के नम्बर  पहले जोड़ दिए जाएंगे  ।
3-  30-150 पोस्ट तक 5 गुणा और 300 पोस्ट तक 3 गुणा बच्चों को उनके स्कोर के आधार पर अवसर दिया जाएगा ।
4- सामाजिक और आर्थिक नम्बर व अनुभव के ग्रुप C में 5 नम्बर से ज्यादा नहीं होगे  D में 10 से ज्यादा नहीं होगे।
5- यह टेस्ट साल में एक बार होगा जरूरत पड़ने पर दो बार भी हो सकता है-
6-  एक बार टेस्ट पास करने पर तीन साल तक वैलिड रहेगा लेकिन अगर आप अपने को आगे बढ़ाने के लिए दुसरे साल फार्म भरते हैं तो फिस भर कर दोबारा अप्लाय कर सकते हैं ।
7- आपकी सरकारी नौकरी लगते ही आपका डाटा डिलीट हो जाएगा ।
8- फिर आपको दोबारा अप्लाय करके स्कोर चढ़वाना पड़ेगा
9- छः महीने में चयन पत्र हर हाल में दिया जाएगा , कोर्ट केस को छोड़ कर ।
10- वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल 31 August तक खुला रहेगा , आगे भी   डेट बढ़ाई जा सकती है ।
11. पहला CET एग्जाम 2022 में होंगा






हरियाणा की पिछली परीक्षाओं में आए प्रश्न उत्तर संग्रहालय पुरातत्व विभाग हरियाणा रोडवेज प्राचीन वस्तुएं शहरों के उपनाम

A Common Entrance Test has been named by the Haryana Government for Group D and Group C recruits in Haryana, named as CET Common Eligibility Test 2021 and a portal has been named for OTR 

OTR One Time Registration Port.


 One has to register only once on this portal and for this eligibility 10th pass 12th pass graduate and post graduate can apply any form and its validity is 3 years.


 The age for this is 18 to 42 years


 The examination will be held in 2022, who will pass the paper of this form, only anyone can apply for Group D and C. Otherwise, they cannot apply any form of Haryana Government.


 How to apply for CET test online, it will be applied online and one has to apply then later it will be applied for the recruitment of any Group D like that.



 HSSC CET Group C & D post OTR common eligibility test one time registration portal



हरियाणा की यूनिवर्सिटी उनकी स्थापना

https://gk4ustudy.blogspot.com/2022/04/university-in-haryana-m-vishv-vidhlya.html







Friday, 1 January 2021

दिल्ली जाने का मन सै ओडै अन्न देवता आरे सै - हे नववर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन

 New year poem by Ramu Kavi Kisan

दिल्ली जाने का मन से


दिसंबर का महीना और 2020 का साल 

मेरे दोस्त नयू बोले चलो घूमने जो जगह है बढ़िया बेमिसाल


बोले तेरी नजर में कौन सा बढ़िया सा पर्यटन स्थल स

मैं बोला आ जाओ दिल्ली बॉर्डर जो किसान आंदोलन स्थल स


जम्मू चला अमृतसर गोवा या शिमला मनाली 

मैं बोला आपा ने तो दिल्ली बॉर्डर प जाने की सलाह बना ली


एक बोला चला दर्शन करने सालासर या माता के धाम 

मैं बोला जाऊंगा दिल्ली आंदोलन जो सबसे ज्यादा धार्मिक स्थल है


दिल्ली बॉर्डर किसान आंदोलन सबसे ताजा बढ़िया पर्यटन स्थल से


एक नयू बोला चलो घूमने आगरा या जयपुर ऐतिहासिक स्थल से

मैं बोला दिल्ली टिकरी सिंधु बॉर्डर के ऐतिहासिकता त कम है


इतनी बड़ी जनसंख्या और सब बैठे हैं बड़े शांत उड़े, बड़ा सहारा देखा स

सबने खाना-पीना और ओढ़ना बिछौना सब मिले फ्री में कदे कोए ईशा नजारा देखा स?


न्यू बोले चंडीगढ़ मैसूर चलैं जो सफाई में नंबर वन स

देख ले जाकै दिल्ली बॉर्डर प जनसैलाब, फेर भी कितना साफ सुथरापन स


फिर बोले चला मेडी सालासर या पीर दरगाह मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में

बोला चलना तो स बस दिल्ली बॉर्डर ओडै अन्न देवता आरे से


मैं लाग गया पूछन के धार्मिक स्थल किसने अन्न पैदा करके खुवारे सैं

न्यू बोला या बात तो मान गया हम सब किसानों का खारे सैं


वो बोले सरकार जो करें सही करें कोई बेकार ना

मैं बोला जो दिल्ली बॉर्डर सर्द रात में बैठे उनके के परिवार ना


न्यू बोल्या बंगलुरु चला या विदेश में जडै सस्ती चीजें आवै स

मैं बोला किसान आंदोलन ऐतिहासिक हर जरूरत की चीज फ्री में पावै स


बोले रब्ब के भरोसे छोड़ दो, चित मन त सूरती ला लयो भगवन में

 मैं बोला जे तू सरकार का खावै या किसी भगवान का, तो फिर त्याग दे न किसानों के उपजाए अन्न न


लगया पूछने इस समस्या का के हल है

 मैं बोला बस तीन काले कानूनों की वापसी और कोई घणी नहीं अनबन से 


न्यू बोल्या मैं भी चलूंगा मेरा भी दिल्ली जाने का मन से




नव वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन 


जबब दिल्ली धरने में बैठे किसान का नहीं है खुश मन 

हे नव वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन


मांग रहे अपने अधिकार ऊपर से सर्दी की मार

 तीनों कानून रद्द हो तभी खत्म होगी या अनबन 

है नववर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन


यह नेता जो खुद को बोलते मैं सेवक और चौकीदार

 सर्द रात में देखो आकर एक बार ऐसा क्या बंधन

 है ना वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन


आमजन को चाहिए अन्नदाता देवता के दर्शन करे एक बार

यही काशी काबा मथुरा हरिद्वार इन सब का करता हूं मैं वंदन

नव वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन


मैं तो दिल्ली आंदोलन में भ्रमण करने जाऊंगा 

अपना पसंदीदा पर्यटन स्थल यहीं पर पाऊंगा

 देखो आकर यह तीर्थ नर नारी दिखे जहां पर जन जन 

हे नव वर्ष कैसे करूं तेरा अभिनंदन





रामू पूछ रहा किस दिन हो खुशहाल किसान 

नहीं मरे सीमा पर कोई जवान

भाईचारे की खुशबू फैले हो खुशियों का चंदन 

हे नव वर्ष कब होगा ऐसे तेरा अभिनंदन?

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...